SOA benefits and drawbacks,benefits and drawbacks of SOA in cloud computing, what are the SOA advantages and disadvantages, what are advantages of using SOA in cloud computing,SOA pros and cons,हम SOA का इस्तेमाल क्यों करतें है ? (Why Should We Use SOA in hindi), SOA के फायदे (Benefits Of SOA in hindi)
SOA के फायदे और नुक्सान : SOA (Services Oriented Architecture) Architecture pattern है, इसके बारे में अधिक जानकारी हमने पुराने आर्टिकल SOA क्या होता है ? मैं जान ली है, आज हम इसके फायदे और नुकसान जानने वाले हैं, साथ ही हमें SOA का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए भी जानेंगे।
आज यह आर्टिकल के खत्म होने से पहले आपको ऐसे से जुड़ी सारी जानकारी हो जाएगी, चलिए SOA से जुड़ी जानकारियां शुरू करते हैं? अगर आपने पहले का आर्टिकल नहीं देखा है तो उसे देखकर आपको SOA क्या है? समझ आ जाएगा ।
Advantage and Disadvantages Of SOA in Cloud Computing hindi |
SOA क्या होता है?
SOA की फुल फॉर्म सर्विस ओरिएंटेड आर्किटेक्चर (Services Oriented Architecture) होती है। SOA को हिंदी में सेवा उन्मुक्त संरचना भी कहते हैं। एक ऐसा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डिजाइन में एक आर्किटेक्चर पेटर्न है, जिसमें Application Communication Protocol के माध्यम से अन्य कंपोनेंट्स को Services Provide करते हैं।
हम SOA का इस्तेमाल क्यों करतें है? (Why Should We Use SOA in hindi)
इससे होने वाले लाभ बहुत प्रकार के हैं, जैसे कि Easy Maintenance, Quality of Code, Platform Independence इत्यादि,चलिए इन्हें हम एक-एक कर विस्तृत में जानते हैं।
Cloud Computing मैं SOA के फायदे (Benefits Of SOA in hindi)
SOA के विभिन्न प्रकार के फायदे हैं, इन्हीं में से कुछ 5 से ज्यादा फायदे नीचे बताए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :
1. Maintenance is Easy
2. Quality of Code Improved
3. Platform Independence
4. Scalable
5. Reliable
6. Same Directory Structure
Maintenance is Easy:
SOA के अंदर किसी भी प्रकार का अपडेटिंग या सर्विस को इंप्लीमेंट करने के लिए SOA का आर्किटेक्चर बदलना बहुत आसान है। हमें किसी भी तरह से सिस्टम को अपडेट करने की जरूरत नहीं है, और ना ही किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी सर्विस लेने की आवश्यकता है।
Quality of Code Improved:
जैसे ही यह सर्विस हमारे सिस्टम में Run करती है, इसमें कोर्ट के बहुत सारे प्रकार होते हैं और यह Code Error Free होता है।
Platform Independence:
यह प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट है, इसमें अल्टरनेटिव एप्लीकेशन एक कॉमन लैंग्वेज के जरिए चल सकती है, और यह सर्विस अलग-अलग Language मैं API प्रोवाइड करती है।
Scalable:
इसमें बस कुछ अलग से Server को ऐड करने के बाद स्केलेबिलिटी को बढ़ाया जा सकता है।
Reliable:
सेवाएँ आमतौर पर पूर्ण आकार की तुलना में छोटे आकार की होती हैं। जिससे कि यह सुधारने में आसान होती है।
Same Directory Structure:
सेवाओं में एक Equivalent Directory संरचना होती है, ताकि ग्राहक हर अवसर पर एक Equivalent Directory से सेवा जानकारी तक पहुंच सकें।
Cloud Computing मैं SOA के नुक्सान (Disadvantages Of SOA in hindi)
High-Bandwidth Server:
अक्सर इंटरनेट सर्विस ही मैसेज को भेजती और प्राप्त करती है तथा उसका ध्यान रखती है इसीलिए, आसानी से बहुत सारी रिक्वेस्ट तक पहुंच जाती है, इसी कारण इसे हाई स्पीड Server की आवश्यकता होती है साथ ही एक उच्च क्वालिटी की इंटरनेट सर्विस की आवश्यकता होती है।
Extra Overload:
यदि आप अधिकतर सेवाओं को victimize करते हैं, तब यह आपके सिस्टम को ओवरलोड कर सकती हैं जिससे की बहुत सारी समस्याएं होंगी।
High Cost:
यह बहुत ही ज्यादा महंगा है, इसमें ज्यादा महंगी डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ज्यादा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत होती है।
हमें SOA की क्या जरुरत है? (Why do we Need SOA? in hindi)
विभिन्न प्रकार की व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हम इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं भले ही यह थोड़ी महंगी है, परंतु इस्तेमाल में ली जाती है।
Conclusion :
ऐसे से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी आपको इस आर्टिकल में जरूर मिल गई होगी हमारे इस विषय में दो अन्य आर्टिकल भी लिखे गए हैं जिनकी लिंक आपको नीचे की ओर मिल जाएगी, अगर आपके कोई सवाल यह सुझाव है तो हमें कॉन्टैक्ट उस पेज में जाकर अवश्य दें।
Recommended Articles
Cloud Ecosystem क्या है ? Actors, Benefits, Goal
Cloud Computing के Paradigms in hindi
Cloud Computing architecture in hindi
Layers In Cloud Computing architecture in hindi
Cloud Computing के फायदे और नुक्सान
What is Cloud Service life Cycle In Hindi
<< Previous Topic Next Topic >>