Social Media Buttons

BSc IT कोर्स क्या है? Eligibility, Entrance, syllabus,Fees पूरी जानकारी | BSc IT Entrance, syllabus, fees Full Details - Abhinav Tiwari

BSc IT कोर्स क्या है? बेस्ट कॉलेज, Eligibility, Entrance, syllabus,Fees पूरी जानकारी | BSc IT Entrance, syllabus, fees Full Details - Abhinav Tiwari


BSc IT मात्र 3 साल के समय में वह सभी जानकारी देता है जो किसी स्टूडेंट को कंप्यूटर के बारे में होनी चाहिए, आज हम bs-cit  की सारी जानकारी देंगे और इस आर्टिकल के खत्म होते तक आपको यह समझ आ गया होगा कि यह आपके लिए सही कोर्स है या नहीं चलिए जानते है बीएससी आईटी के बारे मैं।

BSc IT Course Information
BCs-IT Course 


Table of Contents

BSc IT क्या है?

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की bsc it kya hai ?, तो हम बता दें BSc IT एक ग्रेजुएशन कोर्स है, यह कक्षा 12वीं के बाद किया जाता है, बीएससी आईटी  को पूरा करने में कम से कम 3 साल का समय जरूरी होता है, इसके बाद कोई भी विद्यार्थी ग्रेजुएट कहलाता है। BSc IT एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स है,  

इसमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer programming), डेटा संगठन ( Data collection), सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ( Software development), डेटाबेस डिजाइन ( Database design), वेब डेवलपमेंट ( Web development), नेटवर्किंग ( Networking), कंप्यूटर सुरक्षा ( Computer security), डेटा एनालिटिक्स ( Data Analytics ) और इंटरनेट मार्केटिंग ( Digital marketing ) जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। 

BSc IT के बाद विद्यार्थियों को कंप्यूटर से जुड़े बहुत सारे विषयों का पूर्णता ज्ञान हो जाती है, जिसके बाद वे टेक्नोलॉजी के मामले में काफी योग्यता हासिल कर लेते हैं, और ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर इनके पास होते हैं। 


BSc IT Full form

BSc IT का Full form Bachelor of Science in Information Technology ( बैचलर ऑफ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ) या बीएससी आईटी फुल फॉर्म हिंदी में विज्ञान संगणक प्रौद्योगिकी में स्नातक भी कहते हैं। इसमें BSc का अर्थ : Bachelor of Science  है तथा IT  का अर्थ : Information Technology  से है। 


BSc IT के लिए Qualification क्या जरूरी है ?

बीएससी आईटी  कोर्स के लिए सिर्फ 12 वीं पास होना तथा विषय गणित होना अनिवार्य है अगर आप सिर्फ 12वीं पास हैं, तो आपको किसी भी  Private कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है, 

परंतु साथ में कुछ-कुछ कॉलेज की कुछ शर्तें होती हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही हमें उन कॉलेज में एडमिशन मिल पाता है जैसे कि कम से कम 12वीं मैं 60% होना।


BSc IT Eligibility Criteria (योग्यता )

बीएससी आईटी में एडमिशन लेने के लिए सभी कॉलेज का अपना अलग-अलग योग्यता निर्धारण है, कुछ गवर्नमेंट कॉलेज कम से कम 60% कक्षा 12वीं में चाहते हैं, साथ ही कक्षा दसवीं से बारहवीं तक गणित विषय होना अनिवार्य चाहते हैं, इसके अलावा कुछ कुछ Private कॉलेज ऐसे भी होते हैं जो बिना गणित विषय से भी बीएससी आईटी कोर्स करवा सकते हैं, परंतु ऐसे कॉलेज उच्च श्रेणी के कॉलेज में शामिल नहीं होते हैं।

अगर आपके कक्षा 12वीं में किसी भी बोर्ड से 60% से ज्यादा है, और गणित है तब आप आसानी से bsc-it कर पाएंगे परंतु कुछ कुछ अच्छे कॉलेज इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम रखते हैं जिससे कि जो भी बच्चे ज्यादा अच्छे नंबर लाएंगे वह उन्हें ही अपने कॉलेज में सीट देंगे इसके एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस प्रकार के हैं।


Entrance Examination for BSc IT (एंट्रेंस एग्ज़ाम)

bsc it entrance exam आपको किसी बड़े तथा अच्छे कॉलेज से bsc-it करने के लिए कोई-न-कोई कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम निकालना ही होगा, यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होते हैं,

इन सभी में आपको अपने अंकों के आधार पर कॉलेज में जगह मिलती है कुछ बड़े एग्जाम इस प्रकार के हैं :


Best Top 5 Entrance Examination for BSc IT

  1. KCET - Karnataka Common Entrance Test
  2. UPSEE: Uttar Pradesh State Entrance Examination
  3. IISER: Indian Institutes of Science Education and Research
  4. NPAT: NMIMS Programs After Twelfth
  5. CUET UG: CommonUniversity Entrance Test Undergraduate


अगर आप इनमें से किसी भी परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर काउंसलिंग में सिलेक्ट होते हैं तब आपको भारत के सबसे अच्छे bsc-it के कॉलेज मिलेंगे।


BSc IT का syllabus (BSc it syllabus)

 अगर अब हम बात करें बीएससी आईटी सिलेबस (BSc it syllabus) की तो यह सभी अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज के आधार पर कुछ हद तक अलग-अलग हो सकता है, परंतु इसमें कुछ समानताएं होती हैं जैसे कि -

  • बीएससी आईटी 3 वर्ष का होगा.
  • BSc it मैं कुल 6 सेमेस्टर होंगे ( हर साल दो )
  • इसमें आखरी साल में  एक मेजर प्रोजेक्ट  बनाना होगा (Software , Application) जोकि पढ़ाई के दौरान सिखाया जाएगा।
  • प्रत्येक सेमेस्टर में कुल 5 सब्जेक्ट होंगे,(कई बार 6 भी ) जिसमें से कुछ प्रैक्टिकल तथा कुछ थ्योरी सब्जेक्ट होंगे,
  • बीएससी आईटी मैं अंतिम वर्ष में 4 Subject + Major Project होगा।


BSc IT के subjects (bsc it subjects list )

अब हम जान लेते हैं bsc it subjects  के बारे में, बीएससी आईटी के कुल 3 वर्षों में लगभग 29 तरह के विषय पढ़ाए जा सकते हैं जिन की सूची कुछ इस प्रकार है, 


bsc it all Semester's subjects list 


1st Semester

  • Office Automation Tool
  • Programming Using C
  • Disaster Management
  • Communication Skills
  • Mathematics - I 
  • Basics of Networking & Internet


2nd Semester

  • Database Management System
  • Digital Computer Fundamentals
  • Programming using Java
  • Web Designing
  • Mathematics - II


3rd Semester

  • Network Security
  • Data Structure
  • Database Management System - II
  • Web Programming
  • Open Elective - I


4th Semester

  • Python Programming
  • Software Engineering
  • UI/UX Design
  • Open Elective - II
  • Professional Elective - I


5th Semester

  • Mobile Application Development
  • Software QualityAssurance
  • Operating System Concept
  • Professional Elective - II
  • Professional Elective - III


6th Semester

  • Content Writing for BDE, Algorithm, Angular, Adv. Java, ASP.Net, CG, Blockchain, IoT, Cyber Security, MIS, COA, JavaScript FrameWork, Project Management Tool (कॉलेज ही  विषयों का चुनाव करेगा) 
  • Project Work - i



BSc IT क्यों करें ? (bsc it course details in hindi )

अगर आप bsc it information  जानना चाहते हैं,  तो आपको बता दे यह एक नया कोर्स है, वर्तमान में bsc-it एक बहुत ही अच्छा कोर्स है क्योंकि आज के समय में इस्तेमाल होने वाली सभी Technology इसमें विषय के रूप में पढ़ाई जा रही है जो कि वर्तमान में विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे वह अगर उन्हें सब्जेक्ट में पढ़ने को मिलेगा तो वे ज्यादा प्रगति कर पाएंगे और bsc-it बैचलर डिग्री के साथ-साथ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को ग्रेजुएशन के साथ देती है जो वर्तमान में काफी अच्छी बात है।


बीएससी आईटी के फायदे (BSc It ke Faide)

New Course

यह एक नया कोर्स है जिसके कारण ऐसे वर्तमान में इस्तेमाल की जाने वाली Technology तथा भविष्य में उपयोग में आने वाली Technology के हिसाब से बनाया गया है इसे बच्चे इंटरेस्ट के साथ पड़ेंगे साथ ही रोजगार के अवसर भी इसमें ज्यादा होंगे।


Career Opportunities

इसमें भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा कैरियर अपॉर्चुनिटी है रोजगार का क्षेत्र धीरे-धीरे डिजिटल होते जा रहा है इसमें अब इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किए हुए बच्चों की मांग भी बढ़ रही है जिसके कारण यह कोर्स एक अच्छा भविष्य के लिए ऑप्शन हो सकता है,


Learn New Technologies :

इसकी मदद से बच्चों को नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानने को मिलेगा और उनके बारे में पढ़ाई कर पाएंगे जिसके बाद यह अपने खुद के सॉफ्टवेयर ऐप को बना पाएंगे या फिर यह डिजाइन जैसे की वेब डिजाइन ui/ux  डिजाइन भी सीख पाएंगे। 


BSc IT vs BSc

बैचलर ऑफ साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी वर्तमान में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इसके साथ जोड़ने के कारण बैचलर ऑफ साइंस से बहुत अच्छा माना जा रहा है क्योंकि बैचलर ऑफ साइंस में टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है, अगर कोई विद्यार्थी BSc  करता है तो उसके साथ में कंप्यूटर के ज्ञान के लिए उसे Computer Application  लेना होगा परंतु वह वर्तमान में चल रही टेक्नोलॉजी के आधार पर थोड़ा पुराना माना जाता है,

 

BSc IT vs  BCA

बीसीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है, यह कोर्स भी कंप्यूटर और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स माना जाता है वर्तमान में इसकी डिमांड भी bsc-it की तरह है परंतु bsc-it में कुछ ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर ध्यान दिया जाता है जिसके कारण इसे चुना जा सकता है परंतु BCA  भी बहुत ही अच्छा भविष्य के लिए ऑप्शन है। 


BSc IT vs  BSc CS

बीएससी आईटी मैं  विद्यार्थियों को कंप्यूटर किस तरह  काम करता है, और किस तरह उस में आने वाली समस्याओं को हल किया जाता है,  इसमें सॉफ्टवेयर कैसे बनाए जाते हैं इन पर ध्यान देता है इसी के अलावा BSc CS  कंप्यूटर को बनाना उसके हार्डवेयर को समझना उसके सॉफ्टवेयर को समझना और प्रोग्राम बनाने इत्यादि पर ध्यान देता है।


BSc IT vs  BTech

bsc-it और बीटेक कंप्यूटर साइंस मैं भी ज्यादा फर्क नहीं है, परंतु बीटेक कंप्यूटर साइंस की 1 साल की फीस आप हो bsc-it से काफी ज्यादा लगेगी तथा कंप्यूटर के बारे में जानकारी दोनों में लगभग एक जितनी ही दी जाएगी ।


Universities For bsc it course 

वैसे तो bsc it course भारत की बहुत सी यूनिवर्सिटी करवाती हैं परंतु कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जिनकी डिग्री मिलने पर भी कोई महत्वता नहीं होती है इसी कारण हमें किसी भी ग्रेजुएशन कोर्स को ऐसी यूनिवर्सिटी से करना चाहिए जिस की मान्यता काफी ज्यादा हो और नाम काफी अच्छा और प्रचलित हो अगर आप चाहे तो कुछ कुछ विदेशी यूनिवर्सिटी से भी bsc-it कर सकते हैं ।



बीएससी आईटी की कुल फीस (bsc it fees)

Bsc-it की fees अलग-अलग कॉलेज पर निर्भर करती है परंतु इसके लिए आपको किसी अच्छे कॉलेज से पड़ने पर 3 साल का खर्च सिर्फ कॉलेज का लगभग ₹90000 से लेकर 4.50 लाख  तक आ सकता है, यह सभी अलग-अलग कॉलेज पर निर्भर करता है, इसके अलावा आपको रहने के लिए हॉस्टल और अन्य तरह के खर्चे भी होंगे जो सब कुछ मिला कर आपका 3 साल का बीएससी आईटी कोर्स  लगभग 300000 से लेकर 800000 के बीच में होगा। 


Indian Universities  (भारतीय यूनिवर्सिटी)



Top 10 + Indian Colleges For BSc-IT


  1. Indian Institutes of Technology (IITs): IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Madras, IIT Kanpur, etc.
  2. National Institutes of Technology (NITs): NIT Warangal, NIT Trichy, NIT Calicut etc.
  3. Delhi University - New Delhi
  4. University of Mumbai  - Mumbai
  5. Pune University - Pune
  6. Anna University - Chennai
  7. Jadavpur University - Kolkata
  8. Vellore Institute of Technology (VIT) - Vellore
  9. SRM Institute of Science and Technology - Chennai
  10. Christ University - Bengaluru


Foreign Universities (विदेशी यूनिवर्सिटी )

अगर आप भारत को छोड़ किसी और देश से बीएससी आईटी कोर्स करना चाहते हैं तो विश्व की सबसे बड़ी कुछ यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं,


Top 10 Foreign Universities For BSc-IT

  1. Massachusetts Institute of Technology (MIT) - United States
  2. Stanford University - United States
  3. Carnegie Mellon University - United States
  4. University of California, Berkeley - United States
  5. University of Cambridge - United Kingdom
  6. University of Oxford - United Kingdom
  7. National University of Singapore - Singapore
  8. University of Toronto - Canada
  9. ETH Zurich - Switzerland
  10. University of Melbourne - Australia


BSc IT Colleges 

वैसे तो बीएससी आईटी के लिए आपको देश में ही बहुत अच्छे अच्छे और बड़े-बड़े कॉलेज मिल जाएंगे परंतु यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इनके प्रवेश परीक्षा में उतने नंबर ला पाते हैं या नहीं जितना की जरूरत है इस ही आधार पर आपको भारत के कुछ सबसे प्रमुख के कॉलेज मिलेंगे इसके अलावा आप बाहर भी ( देश के बाहर)  इस कोर्स को कर सकते हैं जिसका सिलेबस अलग होगा इसके लिए भी कुछ बड़े कॉलेज है जो इस प्रकार हैं।


BSc IT Colleges Out Of India 


Top 10 + Foreign Colleges For BSc-IT


  • Massachusetts Institute of Technology (MIT) - United States
  • Stanford University - United States
  • California Institute of Technology - United States
  • Harvard University - United States
  • University of Oxford - United Kingdom
  • University of Cambridge - United Kingdom
  • ETH Zurich - Switzerland
  • National University of Singapore (NUS) - Singapore
  • University of Toronto - Canada
  • University of Melbourne - Australia
  • Tsinghua University - China
  • Seoul National University - South Korea
  • Technical University of Munich - Germany
  • University of Tokyo - Japan
  • Ecole Polytechnique Federale de Lausanne (EPFL) - Switzerland


BSc IT Colleges in India 



Top 10 + Indian Colleges For BSc-IT

  • St. Xavier's College, Mumbai
  • Christ University, Bangalore
  • Loyola College, Chennai
  • Fergusson College, Pune
  • Madras Christian College, Chennai
  • St. Xavier's College, Kolkata
  • St. Joseph's College, Bangalore
  • Kristu Jayanti College, Bangalore
  • Wilson College, Mumbai
  • Mount Carmel College, Bangalore
  • Amity University, Noida
  • KJ Somaiya College of Science and Commerce, Mumbai
  • Symbiosis Institute of Computer Studies and Research (SICSR), Pune
  • Guru Gobind Singh University, Delhi
  • Indira Gandhi National Open University (IGNOU), New Delhi (Distance Learning)



Location

Colleges





Colleges for BSc it in mumbai

  • Institute of Chemical Technology (ICT)
  • Narsee Monjee Institute of Management Studies (NMIMS)
  • Sardar Patel Institute of Technology (SPIT)
  • Veermata Jijabai Technological Institute (VJTI)
  • Ramnarain Ruia Autonomous College
  • Thakur College of Science and Commerce
  • K.J. Somaiya College of Science and Commerce
  • R.A. Podar College of Commerce and Economics
  • St. Xavier's College, Mumbai
  • K.P.B. Hinduja College of Commerce






Delhi

  • Delhi Technological University (DTU)
  • Indraprastha Institute of Information Technology Delhi (IIIT Delhi)
  • Netaji Subhas University of Technology
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University (GGSIPU)
  • Jamia Millia Islamia (JMI)
  • University of Delhi (DU)
  • Jaypee Institute of Information Technology (JIIT)
  • Maharaja Agrasen Institute of Technology (MAIT)





Maharashtra

  • College of Engineering, Pune (COEP)
  • Vishwakarma Institute of Technology (VIT), Pune
  • Pune Institute of Computer Technology (PICT), Pune
  • Cummins College of Engineering for Women, Pune
  • Bharati Vidyapeeth's College of Engineering, Navi Mumba





Chandigarh

  • Panjab University, Chandigarh
  • DAV College, Chandigarh
  • Government College of Commerce and Business Administration, Chandigarh
  • Goswami Ganesh Dutta Sanatan Dharma College Chandigarh
  • MCM DAV College for Women, Chandigarh
  • Chandigarh Group of Colleges Landran
  • University Institute of Engineering and Technology Chandigarh
  • PGGC-11, Chandigarh






Gujarat

  • Nirma University, Ahmedabad
  • Gujarat University, Ahmedabad
  • Pandit Deendayal Petroleum University (PDPU), Gandhinagar
  • Dhirubhai Ambani Institute of Information and Communication Technology (DA-IICT), Gandhinagar
  • Gujarat Technological University (GTU), Ahmedabad
  • Maharaja Sayajirao University (MSU), Vadodara
  • Charotar University of Science and Technology (CHARUSAT), Changa
  • L.D. College of Engineering, Ahmedabad






TamilNadu

  • Anna University, Chennai
  • PSG College of Technology, Coimbatore
  • Coimbatore Institute of Technology (CIT), Coimbatore
  • Thiagarajar College of Engineering, Madurai
  • Sri Ramakrishna Engineering College, Coimbatore
  • PSGR Krishnammal College for Women, Coimbatore
  • Kumaraguru College of Technology, Coimbatore
  • Loyola College, Chennai
  • Madras Christian College, Chennai
  • St. Joseph's College, Trichy







Karnataka

(Bengaluru)

  • National Institute of Technology Karnataka (NITK), Surathkal
  • Manipal Institute of Technology (MIT), Manipal
  • PES University, Bengaluru
  • RV College of Engineering (RVCE), Bengaluru
  • BMS College of Engineering, Bengaluru
  • Christ University, Bengaluru
  • Jain University, Bengaluru
  • Acharya Institute of Technology, Bengaluru
  • Dayananda Sagar College of Engineering, Bengaluru
  • Ramaiah Institute of Technology (MSRIT), Bengaluru





Uttar Pradesh 

(UP)

  • Indian Institute of Information Technology, Allahabad
  • Jaypee Institute of Information Technology, Noida
  • Amity University, Noida
  • Galgotias University, Greater Noida
  • Babu Banarasi Das University, Lucknow
  • Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University, Lucknow
  • Institute of Engineering and Technology, Lucknow
  • Shri Ramswaroop Memorial University, Lucknow
  • Amity University, Lucknow
  • GLA University, Mathura



BSc IT Colleges के लिए कैसे apply करें ? 

किसी भी कॉलेज हमें एडमिशन लेने के लिए एक पूरी प्रक्रिया से गुजरना होता है कई बार इस प्रक्रिया में एंट्रेंस एग्जाम भी शामिल होता है अगर आप जिस कॉलेज में जाना चाहते हैं उसमें एंट्रेंस एग्जाम होता है तो आपको कुछ इस प्रकार की प्रक्रिया करनी होगी।

BSc IT के लिए आवदेन प्रक्रिया  ( Admission  process )

 सबसे पहले आपको किसी भी यूनिवर्सिटी में जाने के लिए आवेदन करना होगा यह आवेदन आज के समय में पूरी तरह ऑनलाइन होता है जिस भी कॉलेज में आप जाना चाहते हैं उसके लिए वह एक एग्जाम की जानकारी से रिलेटेड वेबसाइट  होती है जिसके अंदर सभी प्रकार की जानकारी शामिल होती है, आवेदन प्रक्रिया में आपको निम्न की जानकारी की जरूरत पड़ सकती है ।


Indian Universities से BSc IT लिए Important Documents 

यह कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो कि आपको लगेंगे ही इसके अलावा कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी आपको लग सकते हैं।

(Most Important Documents)

  1. 10th and 12th Marksheet
  2. School Transfer Certificate (TC)
  3. Community Certificate (EWS , OBC etc.)
  4. Income Certificate 
  5. Entrance Exam Result 


Foreign Universities के लिए Admission process 

किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने के लिए पहले आपको वहां के भी एंट्रेंस एग्जाम निकालने होंगे जैसे कि SAT, ACT, GRE, GMAT  इत्यादि इसके बाद आपके पास क्वालीफाई करने पर कॉलेज की तरफ से ऑफिशल लेटर आएगा जिसमें आपको शुभकामनाएं और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बोला जाएगा जिसके बाद आपको अपने सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर यूनिवर्सिटी जाना होगा वह डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार हो सकते हैं ( सभी  जरूरी डॉक्यूमेंट जो इस्तेमाल होंगे की सूची कॉलेज की तरफ से ही दी जाएगी )



Foreign Universities से BSc IT लिए Important Documents 

यह कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है, जो कि आपको लगेंगे ही इसके अलावा कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी आपको लग सकते हैं।

  1. Academic Transcripts (Performance, grades, courses taken)
  2. Degree Certificates (Marksheet)
  3. Standardized Test Scores (SAT, ACT, GRE, GMAT )
  4. Letter of Recommendation (From Local Police Station )
  5. Resume
  6. Passport
  7. Financial Documentation 
  8. Visa 


BSc IT के बाद क्या करें ? 


अगर आप bs-cit के बाद कुछ और कोर्स करना चाहते हैं तो आप वह कर सकते हैं नहीं तो कॉलेज से केंपस प्लेसमेंट मिल सकती है या फिर आप अपनी खुद की सॉफ्टवेयर एजेंसी भी खोल सकते हैं इस तरह के ढेरों ऑप्शन आपके लिए उपलब्ध होंगे अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो आप किसी Private Technology कंपनी में अच्छी सैलरी पर काम कर सकते हैं।


BSc IT के बाद करियर और स्कोप (Career & Scope)

बीएससी आईटी के बाद करियर के रूप में आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप लोगों को सॉफ्टवेयर एप डेवलपमेंट या फिर अपनी सर्विस इसको भेज सकते हैं अगर सही बात की जाए तो सबसे ज्यादा पैसा आज के समय में यहीं से बनाया जा सकता है इसमें आप किसी प्राइवेट नौकरी के मुकाबले 10 गुना से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि यह एक टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोर्स है इसलिए भविष्य में कभी इसकी मांग कम होने की संभावना बहुत कम है।


BSc IT के बाद जॉब और सैलरी ( job and salary )

अगर आप बीएससी आईटी के बाद Private Job कर सकते हैं, तब आपको बहुत ही अच्छी सैलेरी पर स्टार्टिंग पैकेज मिल सकता है, जो कि लगभग 3.5L से लेकर 17L तक हो सकता है यह आपकी योग्यता पर निर्भर करता है।


BSc IT के बाद कोर्सेज (Courses After Bsc IT)

बीएससी आईटी के बाद आप अगर करना चाहे तो आप MCA : Master of computer application ( मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) या फिर MSC IT : Master of Science in information technology ( मास्टर ऑफ साइंस इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ) कर सकते हैं जो आपके करियर को ज्यादा ग्रोथ एवं अच्छी नौकरी दिलाने में सहायक होगा। 


BSc-IT FAQ


 क्या बीएससी आईटी आज के समय में अच्छा कोर्स है ?

वर्तमान में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जितने भी कोर्स किए जा रहे हैं इनमें bsc-it एक काफी अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इसके अंदर हमें कंप्यूटर से जुड़ी सारी जानकारियां जानने को मिलती है। 


बीएससी आईटी के लिए मुंबई में बेस्ट कॉलेज

हमारी इस पोस्ट में मुंबई के 20 से भी ज्यादा कॉलेज के बारे में बताया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं। 


और नया पुराने

Let Update