Social Media Buttons

VPN क्या है Free VPN कैसे Use करें? | How to Choose Best VPN for Your Needs

 VPN क्या है ?,आज के समय मैं अगर हम इंटरनेट की दुनिया मैं एक्टिव हैं तो हमें VPN के बारे मैं जानकारी होना चाहिए , आज हम यही सारी VPN से जुडी जानकारी जानने वाले हैं, vpn kya hai kaise use kare की VPN का इस्तेमाल कैसे करें, क्या नुक्सान हैं ,क्या VPN के फायदे हैं, और भी सब कुछ 

how-to-choose-best-vpn

Table of Contents

VPN क्या है ? (VPN kya hai)

"VPN (वीपीएन) एक टेक्नोलॉजी है जो अपने डिवाइस (जैसे कंप्यूटर, स्मार्टफोन ) को एक सुरक्षित नेटवर्क से कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करती है। जिससे यह आपकी ऑनलाइन गतिविधियों को निजी और सुरक्षित बनाता है। VPN का उपयोग करके आप अपना आईपी एड्रेस छुपा सकते हैं, और दूसरे देश के सर्वरों के माध्यम से इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।"

इसका उपयोग हम मुख्य तौर पर हमारी असली जानकारी को छिपाने के लिए करते हैं, इसके उपयोग से हम इंटरनेट मैं उस सभी चीज़ों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो हमारे Location मैं ban हैं, इसकी मदद से हम हमारी IP (Internet Protocol) को हमारी लोकेशन को इंटरनेट सर्वर से छिपा सकते हैं, VPN हमारी जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखता है। यह इसकी खास बात है परन्तु इसकी कुछ कमिया भी हैं, इसमें फ्री का VPN इस्तेमाल करने पर हमारी पर्सनल इनफार्मेशन को खतरा है इसी तरह की सारी जानकारी हम इस आर्टिकल मैं जनिंगे।


VPN (वीपीएन) का पूरा नाम 

VPN का पूरा नाम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) है, इसकी मदद से हम गोपनिय तौर पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


How to Choose Best VPN for Your Needs

VPN कैसे काम करता है ?

VPN के साथ हमें इंटरनेट एक्सेस करने और बिना VPN के इंटरनेट एक्सेस करने मैं कुछ मेजर (बड़े बदलाव आते हैं,) अगर हम बात करें यह कैसे काम करता हैं,तो बिना VPN के हम सीधे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider) की मदद से सीधे किसी वेबसाइट या सर्वर से कनेक्टेड होते हैं, ISP (आई ऐस पी) के कारण सारा ट्रैफिक ISP खुद कंट्रोल करता हैं, इसमें यह हर एक कनेक्शन को एक यूनिक ID देता है जिसे हम Unique IP Address कहते हैं, इसकी मदद से ही हम सर्वर से सीधे कनेक्टेड होते हैं,

पर VPN के साथ हम VPN Client की मदद वेबसाइट या सर्वर से कनेक्ट होते हैं जिसे VPN Client कहते हैं, इसमे हमारी IP Address किसी भी VPN क्लाइंट के पास स्टोर नई होती हैं न ही उन्हें दिखाई देती है। 


VPN के मुख्य काम क्या हैं ?

वैसे तो VPN के काम बहुत सारे हैं, हम इंटरनेट मैं हर जगह इसका उपयोग कर सकते हैं,परन्तु इसका मुख्य काम VPN का काम हमारे डाटा और लोकेशन की प्राइवेसी को मेन्टेन करन होता हैं,और हमारी इंटरनेट मैं Security को मजबूत करना है।  जिससे हमारी इनफार्मेशन जैसे IP Address किसी भी Third Party Site तक न पहुंचे परन्तु अगर हम अच्छी VPN सर्विसेज का इस्तेमाल तो ये हमारे डाटा और पर्सनल इनफार्मेशन का इस्तेमाल खुद ही करता है। 


 VPN का प्रोटोकॉल क्या है ?

VPN के कुल 6 तरह के प्रोटोकॉल जो कुछ इस प्रकार हैं,

Types Of VPN Protocol : 

  1. OpenVPN
  2. IKEv2/IPsec
  3. WireGuard
  4. SSTP
  5. L2TP/IPSec
  6. PPTP

इस सभी के अपनी अपनी खास बात है जिन्हे हम एक एक कर जानते हैं,


No

Vpn Protocols

Vpn protocol Features

1

OpenVPN

Best VPN Protocol

2

IKEv2/IPsec

Most stable VPN protocol

3

WireGuard

Best VPN protocol for gaming

4

SSTP

Bypasses firewalls

5

L2TP/IPSec

Widely available

6

PPTP

Highly compatible




VPN की कार्य प्रणाली क्या है ?

अगर हम आसान शब्दों मैं समझें तो डाटा पैकेट के फॉर्म मैं एक डिवाइस लोकेशन से दूसरी डिवाइस लोकेशन तक जाता है, जो पैकेट्स (packets) के फॉर्म मैं जाता है, इसमें डिवाइस लोकेशन आईपी एड्रेस (IP Address) के जरिये पता चलती है,

इसी मैं हम VPN का इस्तेमाल हैं, जो VPN की कार्य प्रणाली है, VPN हमारे आईपी एड्रेस (IP Address) को प्राइवेट रखता है। 


VPN का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

मुख्यतः VPN का इस्तेमाल हम अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए करते हैं, इसकी मदद से हम हमारे ब्राउज़िंग डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं, हमारी IP इससे किसी भी वेबसाइट मैं शेयर नहीं होती है, परन्तु अभी तक कई ऐसे वपन सॉफ्टवेयर हैं जो फ्री मैं हमें वपन तो देते हैं, परन्तु हमारी बहुत सारी पर्सनल इनफार्मेशन चुराते हैं, ऐसे मैं ये हमारे लिए बहुत घातक साबित हो सकता है। 


VPN का इस्तेमाल कैसे करें ?

अब हम हैं, How To Use VPN in Hindi , वपन का इस्तेमाल करने के लिए हमें सबसे पहले किसी एक वपन प्रोवाइडर की जरुरत होगी, इसमें हम किसी भी वपन को ले सकते हैं , सबसे पहले हम मोबाइल के लिए वपन प्रोवाइडर की बात करते हैं 


Mobile मैं App से VPN कैसे Use करें ?

मोबाइल मैं वपन कनेक्ट करने के लिए हमें सबसे पहले किसी वपन वेबसाइट की मदद लेनी होगी। यहाँ हम  इसकी स्टेप कुछ इस प्रकार हैं। 

Turbo VPN का use ka use kaise karen ?

  1. सबसे पहले किसी वपन ऐप्प को डाउनलोड करना होगा, यहाँ हम Turbo Vpn का इस्तेमाल करने वाले हैं,
  2. Play Store से हम इसे डाउनलोड करेंगे, और open करंगे। 
  3. अगर हमें यहाँ प्रीमियम लेने का ऑप्शन आएगा जिसमे ऊपर के ओर कट का ऑप्शन आएगा, यहाँ से हमें कट कर के वपन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. अब हमें इसमें icon पर क्लिक करना होगा। इससे हमसे ये कुछ परमिशन मांगेगा। 
  5. परमिशन Allow करना होगा। इसके  कुछ समय के लोड के बाद इसमें वपन कनेक्ट हो जायगा। 

Turbo VPN mai Country kaise badlen ?

  1. इसमें हम जिस भी कंट्री की लोकेशन डालना चाहें उसे सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए हमें लोकेशन मैं कंट्री सेलेक्ट करनी होगी। और किसी भी Country की free  city को सेलेक्ट करना होगा। 

कुछ इस तरह से फ्री वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


Desktop मैं Free VPN कैसे Connect करें ? 

  1. डेक्सटॉप में फ्री VPN का इस्तेमाल करने के लिए हमें सबसे पहले किसी एक बीपीएन वेबसाइट को चलना होगा। फिलहाल हम यहां पर टच वीपीएन (Touch VPN ) वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले हैं।
  2.  बीपीएन वेबसाइट को चुनने के बाद हमें इसमें बीपीएन को एक्टिवेट करना होगा । इसके  लिए हमें Touch VPN की वेबसाइट ओपन कर लेनी है।
  3.  अब यहां पर हमें कनेक्ट पर क्लिक करना होगा।
  4.  जैसे ही हम कनेक्ट ( Connect ) पर क्लिक करेंगे अब वेबसाइट का कलर लाल से ग्रीन हो जाएगा, इसका मतलब है कि VPN कनेक्ट हो चुका है।

कुछ इस प्रकार से हम डेक्सटॉप में Free VPN कनेक्ट कर सकते हैं। 

वीपीएन के फायदे - Advantages Of VPN in hindi


  1. Change Your Location
  2. Privacy 
  3. Increase Security 
  4. Performance 
  5. Hide real IP Address 
  6. Freedom of Internet 
  7. Unblock Websites 
  8. Use ban apps & websites 
  9. Hindi identity 
  10. Visit any web like a Anonymous User 


वीपीएन के नुकसान - Disadvantages Of VPN in hindi

  1. Slow Speed
  2. Data leaking
  3. Unauthorized servers Problem 
  4. Security Issues
  5. Privacy Issues
  6. Data Hacking
  7. Activity Tracking
  8. Misuse of our data
  9. Doesn't hide yourself
  10. Third party servers  involvement


                  VPN कैसे Connect करें ? 

                  बीपीएन को किसी भी मोबाइल में या लैपटॉप में कनेक्ट करना बहुत आसान है इसके लिए बस हमें कुछ तरीकों का इस्तेमाल करना होता है जिनकी मदद से हम किसी भी VPN Service Provider (वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर ) का इस्तेमाल कर सकते हैं।


                  बेस्ट वीपीएन ऐप (Best VPN APP)

                  Top 10 Best Free VPN For Android



                  Best VPNs

                  Services

                  View

                  1

                  Turbo VPN

                  Free & Paid

                  Turbo VPN Visit Link

                  2

                  Touch VPN

                  Free

                  Touch VPN Visit Link

                  3

                  Hide me VPN

                  Free & Paid

                  Hide me VPN Visit Link

                  4

                  Urban-vpn

                  Free

                  urban-vpn Visit Link

                  5

                  Hotspot shield

                  Free & Paid

                  Hotspot shield Visit Link

                  6

                  Nord VPN

                  Free & Paid

                  Nord VPN Visit Link

                  7

                  Total VPN

                  Free & Paid

                  Total VPN Visit Link

                  8

                  Pure VPN

                  Free & Paid

                  Pure VPN Visit Link

                  9

                  Proton VPN

                  Free & Paid

                  Proton VPN Visit Link

                  10

                  Lavancy VPN

                  Paid

                  Lavacy Vpn Visit Link



                  और नया पुराने

                  Let Update