Social Media Buttons

BMS क्या है ? ( कम शब्दों में ) | BMS subjects, BMS Course के प्रकार

bms course details in hindi | bms course fees | bms course subjects | bms course full form | bms course kya hai | bms course in hindi | bms course fees in private college 

BMS क्या है ? ( कम शब्दों में )
BMS Course Information


Table of Contents


BMS क्या है ?

बीएमएस एजुकेशन के क्षेत्र में जो छात्र मैनेजमेंट में रुचि रखते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है, वर्तमान में यह मैनेजमेंट के लिए सबसे अच्छी स्नातक डिग्री कोर्स में से एक है,  इसका चुनाव करने पर आपको  मैनेजमेंट से जुड़ी सारी जानकारियां दी जाएंगी और विषय के रूप में पढ़ाई  जाएंगी  अगर आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं,  तब यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है ।


BMS Full form

 बीएमएस का पूरा नाम “बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज” है, अंग्रेजी BMS का Full  Form “Bachelor of Management Studies” इसे हिंदी में प्रबंधन अध्ययन स्नातक  भी कहा जाता है, यह एक मैनेजमेंट श्रेणी के अंतर्गत आने वाला अंडर ग्रैजुएट कोर्स है।


B - Bachelor 

M - Management 

S - Studies


BMS Course से जुड़ी जानकारी ( कम शब्दों में )


Course Name

BMS (बीएमएस)

BMS Full Form

Bachelor of Management Studies

BMS Full Form in hindi

प्रबंधन अध्ययन स्नातक (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज )

BMS Course Type

Management (मैनेजमेंट)

BMS Course Qualification

10th + 2th (12th Pass Out) 

BMS Course Entrance

CUET, AIMA UGAT, MUCMET 

अधिक जाने 

BMS Course Duration

3-4 (Bachelor 3 Year , Honors 4 Years)

BMS Course Fees

Depends On College (60,000 - 3,00000 for 3 years) अधिक जाने 

BMS Course Best College

  1. Shaheed Sukhdev College of Management Studies (SSCBS)
  2. Delhi University (DU)
  3. University Of Mumbai अधिक जाने 

After BMS Course Job Guarantee

Yes अधिक जाने 



BMS के लिए Qualification क्या जरूरी है ?

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज  कोर्स करने के लिए आपको किसी भी विषय से कक्षा 12वीं में पास होना अनिवार्य है, इसके अलावा अगर आप किसी बहुत नामी कॉलेज से BMS करना चाहते हैं तो  आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम निकालने होंगे जोकि बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी अपने यहां एडमिशन लेने के लिए और नाइस करवाती है।


BMS Eligibility Criteria 

बीएमएस को करने के लिए आपकी योग्यता सिर्फ और सिर्फ 12वीं का पास होना है अगर आप कक्षा बारहवीं किसी भी बोर्ड से  पास हैं तो आप किसी भी परीक्षा जो बीएमएस कॉलेज ने रखी हो, मैं भाग ले सकते हैं।


Entrance Examination for BMS 

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के लिए  विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम होते हैं  जैसे कि 


  1. AIMA : All India Management Association
  2. CUET : Common University Entrance Tests
  3. DU JAT : Delhi University Joint Admission Test
  4. UGAT : Undergraduate Aptitude Test 
  5. IPMAT : Integrated Program in Management Aptitude Test
  6. BMAT : Bharati Vidyapeeth Undergraduate Management Aptitude Test 
  7. SET : Symbiosis Entrance Test 
  8. NMIMS : Narsee Monjee Institute of Management Studies

BMS Course के प्रकार 

 मुख्यतः यह चार प्रकार के होते हैं :

General BMS: इसमें  मैनेजमेंट को लेकर सभी बेसिक तरह की जानकारी दी जाती है, साथ ही बिजनेस और मैनेजमेंट को लेकर बच्चों में अंडरस्टैंडिंग बढ़ाई जाती है।


BMS with Specializations : कुछ-कुछ कॉलेज बीएमएस कोर्स को किसी स्पेशलाइजेशन के साथ ऑफर करते हैं जैसे कि  मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, एंटरप्रेन्योरशिप इत्यादि  आपको जिस भी विषय में रुचि हो आप उसके साथ बीएमएस कोर्स कर सकते हैं।

Integrated BMS+MBA : यह दोनों कोर्स एक साथ भी किए जाते हैं जिसे बीएमएस  के साथ एमबीए कहते हैं।

Industry-focused BMS : अगर आपको इंडस्ट्री में किसी एक विशेष विभाग में जाना है या फिर रुचि है तो आप इसे कर सकते हैं इसमें आपको इंटर्नशिप और इंडस्ट्री के प्रोजेक्ट भी मिलते हैं।

BMS का syllabus (BMS syllabus)


BMS subjects list

Semester - 1 (First) 

Business Communication

Business Organization and Management

Business Mathematics

Financial Accounting

Business Economics


Semester - 2 (Second) 

Business Statistics

Cost Accounting

Macro Economics

Computer Applications in Business

Principles of Marketing


Semester - 3 (Third) 

Income Tax Laws and Practice

Corporate Laws

Micro Economics

Human Resource Management

Business Environment


Semester - 4 (Fourth) 

Production and Operations Management

Company Law

Money and Financial Systems

Research Methods in Business

Organizational Behavior


Semester - 5 (Fifth) 

Entrepreneurship Development

Financial Management

Advertising and Sales Promotion

Elective Course 1

Elective Course 2


Semester - 6 (Sixth) 

Business Policy and Strategy

Management Accounting

International Business

Elective Course 3

Elective Course 4


BMS क्यों करें ? (BMS course details in hindi) 

ऐसे स्टूडेंट जो आज के समय मैं मैनेजमेंट मैं रूचि रखते हैं, ऐसें बच्चो के लिए आज के समय मैं बी ऍम ऐस कोर्स किया जा सकता है, आज के समय मैं जो बच्चे अपनी रुचि मैनेजमेंट की ओर रखते हैं उनके लिए बीएमएस एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, 

 वर्तमान में बड़ी-बड़ी  यूनिवर्सिटी  एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर  अपनी सीटें विद्यार्थियों को देती है जिसमें आप बीएमएस के लिए कोई अच्छा कॉलेज चुन सकते हैं।


बीएमएस कोर्स करने के (BMS ke Faide)

  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको मैनेजमेंट के क्षेत्र में बहुत अच्छी जानकारी हो जाती है। 
  • भविष्य में इस और नौकरी के अवसर कम होने की आसार बहुत ही कम है।
  • अच्छे कॉलेज से बीएमएस करने के बाद आपको प्लेसमेंट अच्छी मिलेगी जिससे आपकी जल्दी ही प्रोग्रेस होगी। 
  • बीएमएस करने के बाद आप अपनी खुद की मैनेजिंग फॉर्म खोल सकते हैं जिसमें आप इवेंट मैनेजमेंट जैसे काम संभाल सकते हैं।
  • बीएमएस करने के बाद आपको कम से कम 20000 से लेकर ₹100000 महीना तक की नौकरी मिल सकती है।



Universities For BMS course

बीएमएस कोर्स भारत की बहुत सी यूनिवर्सिटी कराती है इन यूनिवर्सिटी की मदद से आप बीएमएस की स्नातक डिग्री ले सकते हैं परंतु अगर आप चाहे तो आप किसी विदेशी यूनिवर्सिटी की मदद से भी बीएमएस कोर्स पूरा कर सकते हैं ।  इसके लिए आपको किसी अच्छे विदेशी विश्वविद्यालय की खोज करनी होगी हमने नीचे भारत के स्वदेशी एवं कुछ विदेशी विश्वविद्यालय की सूची आपके लिए तैयार की है। 

अब हम उन सभी यूनिवर्सिटी के बारे में जान लेते हैं जिनकी मदद से कॉलेज आपको   बीएमएस स्नातक डिग्री की मान्यता देते हैं,

 

Indian Universities (भारतीय यूनिवर्सिटी)

  • University of Delhi
  • Symbiosis International University, Pune
  • Christ University, Bengaluru
  • NMIMS University, Mumbai
  • Xavier University, Bhubaneswar


Foreign Universities (विदेशी यूनिवर्सिटी)

  • Harvard University, United States
  • Stanford University, United States
  • University of Oxford
  • London School of Economics and Political Science (LSE), United Kingdom
  • University of Toronto, Canada 

 

BMS Colleges 

BMS Colleges in India 

  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies
  • Symbiosis Centre for Management Studies, Pune
  • Christ University, Bengaluru
  • St. Xavier's College, Mumbai
  • Narsee Monjee College of Commerce and Economics, Mumbai


BMS Colleges Out Of India 

  • Harvard Business School (United States)
  • Stanford Graduate School of Business (United States)
  • London Business School (United Kingdom)
  • INSEAD (France/Singapore)
  • Wharton School at the University of Pennsylvania (United States)


BMS की कुल फीस (BMS fees) 

अगर अब हम बीएमएस की फीस की बात करें तो यह आप सभी जानते हैं कि सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के हिसाब से बदलती रहती है।  


BMS Colleges Fees in India 

Colleges

Fees (Per Year)

Shaheed Sukhdev College of Business Studies

INR 30,000 to INR 40,000 per year

Symbiosis Centre for Management Studies, Pune

INR 3,00,000 to INR 4,00,000

Christ University, Bengaluru

INR 1,50,000 to INR 2,00,000

St. Xavier's College, Mumbai

20,000 to INR 30,000 per year

Narsee Monjee College of Commerce and Economics, Mumbai

30,000 to INR 40,000




BMS Colleges Fees in Foreign


Foreign Colleges

Fees 

Harvard Business School (United States)

$74,500 per year

Stanford Graduate School of Business (United States) 

$74,706 per year

Wharton School at the University of  Pennsylvania (United States)


$85,500 per year

Columbia Business School (United States)


$80,612 per year

MIT Sloan School of Management (United States)


$77,168 per year



BMS Colleges के लिए कैसे apply करें ? 

सबसे पहले हमें कुछ निम्न चीजों का  ध्यान  होना चाहिए 

  • हम कक्षा बारहवीं पास है ?
  • हमें कॉलेज की संपूर्ण जानकारी है जैसे की कितनी फीस है आवेदन शुल्क क्या है यह सभा में आधिकारिक वेबसाइट से पता चल जाएगा 
  • इसके बाद हमें किसी भी कॉलेज के लिए अप्लाई करना चाहिए 

किसी भी कॉलेज में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले हमें उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद हमें अपना एडमिशन फॉर्म भरना होगा।


BMS के लिए आवदेन प्रक्रिया (Admission process)

किसी भी कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस  इन की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई होती है जो सभी कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग हो सकती है सबसे पहले अपना फॉर्म भरना


BMS के बाद क्या करें ?

बीएमएस करने के बाद आपको विभिन्न तरह की नौकरी मिल सकती हैं अगर आप करना चाहे तो आपको कम से कम ₹20000 प्रति महीना से लेकर ज्यादा से ज्यादा ₹200000 प्रति महीना तक की नौकरी आसानी से मिल जाएगी यह आपकी योग्यता पर निर्भर करता है।


BMS के बाद करियर और स्कोप ( Career & Scope )

इस स्नातक डिग्री को पूरा करने के बाद आपके पास अपने करियर को विभिन्न रास्तों पर बनाने का विकल्प होगा जैसे कि किसी बड़ी होटल में काम करना यह बात हम सभी जानते हैं कि  बड़ी बड़ी होटल में जो स्टाफ होता है वह बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से काम करता है यह सभी इन्हीं कोर्स को किए होते हैं ।


BMS के बाद जॉब और सैलरी ( job and salary )

बीएमएस करने के बाद आप विभिन्न तरह के कोर्स कर सकते हैं जैसे कि 

  • Management Trainee
  • Business Analyst
  • Marketing Executive
  • Human Resources (HR) Specialist
  • Operations Manager


BMS के बाद कोर्सेज (Courses After BMS)

बीएमएस करने के बाद सबसे अच्छा विकल्प एमबीए करने का होता है बीएमएस एक स्नातक डिग्री है जिसके बाद आप एमबीए कर सकते हैं जिससे नौकरी में आपको जल्दी प्रमोशन मिलना और ज्यादा सैलरी मिलना जैसे फायदे होंगे।


FAQ


 क्या BMS आज के समय में अच्छा कोर्स है ?

बीएमएस करने के बाद आपको विभिन्न तरह की नौकरी मिल सकती हैं अगर आप करना चाहे तो आपको कम से कम ₹20000 प्रति महीना से लेकर ज्यादा से ज्यादा ₹200000 प्रति महीना तक की नौकरी आसानी से मिल जाएगी





और नया पुराने

Let Update