Social Media Buttons

मोबाइल से Ads कैसे हटाएं ?(नया तरीका)2022 | how to stop ads on android phone in Hindi |

 आज हम बहुत ही आसान शब्दों मे जानने वाले हैं कि mobile से Ads कैसे हटाए?, how to remove ads from mobile in Hindi, आज हम ऐसे 5 तरीके जानने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से एड्स को हटा सकते हैं,


जी हां दोस्तों आज हम आपको ऐसे 5 तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में आने वाली ऐड को हटा सकते हैं और एक एड्स फ्री एक्सपीरियंस ले सकते हैं,

How to block ads from mobile in Hindi, how to block ads, how to block ads in India, mobile se ads kaise hataye,


अक्सर हमारे साथ होता है कि हमारे मोबाइल में इतनी सारी एड्स आती है कि हम किसी भी ऐप को अच्छे से नहीं चला सकते हैं और मोबाइल को अच्छे से इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं, कई बार यह एक बहुत ही बुरी होती हैं,

इन्हें हटाने के लिए आज हम आपके पास ऐसे पांच तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इन्हें आसानी से हटा सकते हैं,

Table of Contents

Mobile Ads क्यों आती है?

मोबाइल में एड्स आना एक साधारण प्रक्रिया है जिसके कारण गूगल और मोबाइल कंपनी वालों को अच्छी खासी कमाई होती है, वे आपके मोबाइल में pre installed applications और साथ में कुछ bloatware डाल देते हैं, जब-जब आपको वह ऐड शो होती है तब तब उन कंपनी वालों को उसका पैसा मिलता है यह सब पैसे कमाने की तरकीबें हैं जिनका इस्तेमाल करके कंपनियां करोड़ों रुपए कमा लेती हैं,

परंतु इन्हें भुगतना आपको पड़ता है क्योंकि जब जब यह एड्स मोबाइल में दिखती है तब तब हमें तकलीफों का सामना करना पड़ता है तो आज हम ऐसे ही 5 तरीके जानने वाले हैं, कि how to remove ads from phone in Hindi


Interest based ads क्या है?

दरअसल अभी फेसबुक के साथ बहुत सारी प्रॉब्लम चल रही थी जिनका कारण यह था कि वह लोगों की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ कर रहा है और चंद पैसों के लिए वह लोगों की सारी personal details बेच रहा है इन सब बातों से आप इस बात को समझ सकते हैं कि इंटरेस्ट बेस्ट एड्स क्या है,


दरअसल यह हमारे मोबाइल में होने वाली एक्टिविटी और हमारी बातचीत को सुनकर यह AI (artificial intelligence) की मदद से पता करते हैं कि हमें किस चीज की जरूरत है और फिर उसी चीज की ऐड हमको दिखाई जाती है, हम इसे अपने अनुसार सुधार भी सकते हैं,


Ad Blocker क्या है ?

एडब्लॉकर एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में आने वाली एड्स को हटा सकते हैं और बहुत अच्छे से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आज हम ऐसे पांच एडब्लॉकर के बारे में जानने वाले हैं,


Ad Blocker का इस्तेमाल कैसे करें ?

आपको नीचे बताए गए एडब्लॉकर में से किसी एक को इस्तेमाल करने के लिए उसे पहले मोबाइल में डाउनलोड कर लेना होगा उसके बाद आपको उसे, अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना होगा अब आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं,

परंतु आप पहले इससे होने वाले फायदे और नुकसान को जान लीजिए उसके बाद ही इनका इस्तेमाल कीजिएगा,


Ad Blocker लगाने के फायदे ?

Ad blocker लगाने से आपके मोबाइल पर आने वाली advertisement आना बंद हो जाएगी और आपको एक ऐड फ्री एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा,

साथ ही आपको किसी तरह का कोई advertisement मोबाइल में कहीं भी दिखाई नहीं देगा, जो कि काफी अच्छी बात है परंतु इससे होने वाले दुष्परिणाम को भी जानते चलिए,


Ad Blocker लगाने के नुकसान?

अगर आप किसी एडब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी निजी जानकारियों को जान सकता है और अपने सर्वर पर भेज सकता है जिसके बाद आपके पास कुछ समय के बाद आने वाली ऐड्स की संख्या और बढ़ जाएगी,

Adblocker का इस्तेमाल करने के बाद जो कुछ ऐप ऐसे होते हैं जो आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल करते हैं और एड्स के साथ ही वे चलते हैं उनका चलना बंद भी हो सकता है क्योंकि कुछ एप्स तरह के होते हैं वे जब तक ऐड नहीं दिखाएंगे जब तक आगे की फाइल्स यह सिस्टम को नहीं खोलेंगे ऐसे में यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा,


Top 5 Ad Blocker Name with Link

 (लिंक सहित)..

तरीका नंबर 1

पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि आप बिना किसी ऐप की मदद से भी अपने मोबाइल से ऐड को हटा सकते हैं इसके कोई भी दुष्परिणाम नहीं है यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जो खुद मोबाइल कंपनियों द्वारा दिया जाता है ऐसे में आपके मोबाइल पर ऐड आना बंद हो जाएगी,

Mobile se ads hataye bina kisi app ki madad se

1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में चली जाइए आप आपको वहां पर थोड़ा नीचे जाने पर privacy का option दिखेगा,

2.अब आप उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको वहां पर Device ID & ads लिखा दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है,

3.अब आपको वहां पर एक ऑप्शन रिसाइट डिवाइस आईडी का दिखेगा उस पर क्लिक करने के साथ ही 4.आपके मोबाइल में अब गंदी और अलग तरह की एडवर्टाइज आना बंद हो जाएगी,

5.वहां पर आपको एक ऑप्शन limit ad tracking का option मिलेगा वहां पर क्लिक करके आप ऐड में लिमिट भी लगा सकते हैं,


(नीचे बताया गया कोई भी ऐप आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा क्योंकि यह प्ले स्टोर की पॉलिसी को दखल करते हैं इसके कारण इन्हें आपको गूगल से या हमारे लिंक से ही डाउनलोड करना होगा)


तरीका नंबर 2

Ad blocker नाम की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप आपके मोबाइल पर एड्स को ब्लॉक कर सकते हैं पर इसमें वही समस्या आएगी जो हमने इससे होने वाले दुष्परिणामों में बताया हुआ है तो इस बात के प्रति आप सावधान रहें,

Ad Blocker App :click here


तरीका नंबर 3

 AdAway इस ऐप के भी जरिए आप अपने मोबाइल में आने वाली ऐड कोpp रिमूव कर सकते हैं इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान होता है बस मोबाइल में इंस्टॉल कीजिए और इस्तेमाल कीजिए,

AdAway App : Click Here

तरीका नंबर 4

AdGuard यह App भी ऊपर बताए गए दो एप की तरह ही है इसे भी आप इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं,

AdGuard App : click here

तरीका नंबर 5

Block This यह भी आपको प्ले स्टोर में ना मिलकर गूगल में ही मिलेगा इसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ऐड फ्री एक्सपीरियंस ले सकते हैं,

Block This App : click here


Google Chrome से Ads कैसे hataye ?


क्रोम में आने वाली एड्स को हटाने के लिए हो सकता है आपको किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना पड़े गूगल में ऐड अलग तरह से आती हैं जिसके कारण आपको यह सभी तरीकों का इस्तेमाल करके वहां पर ऐड हटाने में शायद कामयाबी ना मिले इस सब के लिए यह जरूरी है कि आप दूसरे तरीकों का इस्तेमाल गूगल से हटाने के लिए करें जिन्हें हमने एक आर्टिकल में बताया हुआ है,

Google Chrome से Ads कैसे hataye ?


Youtube se Ads कैसे hataye ?

यूट्यूब से ऐड हटाने के साथ-साथ आपको इसका सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल सकता है इसे भी हमने एक दूसरे आर्टिकल में विस्तृत समझाया हुआ है तो जाकर उसे जरूर देखें,

Youtube se Ads कैसे hataye ?


Ad Blocker FAQ 


1.Mobile से ads कैसे हटाएं ?

मोबाइल से एड्स हटाने के लिए आपको आपकी सेटिंग्स में जाकर कुछ चेंज करने की जरूरत है जो कि हमने आर्टिकल में बताया हुआ है आप इसे आर्टिकल में विस्तृत रूप से पढ़ सकते हैं,


2.Top 5 Ad Blocker with Link 

आर्टिकल के अंदर आपको तरीका नंबर 2 से लेकर तरीका नंबर 5 तक ऐसे ही ऐड ब्लॉकर को बताया गया है जिनसे आप अपने मोबाइल में आने वाली ऐड को हटा सकते हैं इनकी लिंक भी आपको दी हुई है,


3.Ad Blocker लगाने के फायदे ?

Ad blocker लगाने से आपके मोबाइल पर आने वाली advertisement आना बंद हो जाएगी और आपको एक ऐड फ्री एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा,

साथ ही आपको किसी तरह का कोई advertisement मोबाइल में कहीं भी दिखाई नहीं देगा,


4.Ad Blocker लगाने के नुकसान?

अगर आप किसी एडब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी निजी जानकारियों को जान सकता है और अपने सर्वर पर भेज सकता है जिसके बाद आपके पास कुछ समय के बाद आने वाली ऐड्स की संख्या और बढ़ जाएगी,


यहां भी ध्यान जरूर दें:-

और नया पुराने

Let Update