Social Media Buttons

कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?(Types Of Computers In Hindi)


आज के समय में कंप्यूटर की  उपयोगिता हर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है इसके विकास की भरपूर चर्चा तो हम आज नहीं करने वाले हैं परंतु इसके प्रकारों को आज हम समझेंगे कि कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं इस किस तरह से यह अपने कार्य को संपन्न करते हैं क्योंकि कंप्यूटर विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग होने वाला यंत्र है,इसीलिए ऐसी संभावना है कि क्षेत्र विशेष के हिसाब से कंप्यूटर भी अलग अलग हों,





वह कंप्यूटर जो आप अपनी व्यक्तिगत का जो कूरियर इस्तमाल में लेते हैं वैज्ञानिक रिसर्च तथा चिकित्सा जांच में प्रयोग होने वाले कंप्यूटर से अलग होते हैं कुछ कंप्यूटर समान उद्देश्य for general purpose होते हैं जिन हम जनरल परपस कहते हैं तो कुछ कंप्यूटर विशेष उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बनाए जाते हैं for specific purpose की पूर्ति के लिए बनाए जाते हैं, कंप्यूटर को उनके काम करने के तरीके के आधार पर एनालॉग डिजिटल तथा हाइब्रिड में वर्गीकृत किया जा सकता है इसी प्रकार कंप्यूटर को उसके आकार के आधार पर माइक्रो वर्कस्टेशन ,मिनी ,मेनफ्रेम तथा सुपर कंप्यूटर में वर्गीकृत किया जा सकता है ।

इसी प्रकार कंप्यूटर को उसके आकार के आधार पर बांटा जा सकता है

yyy
Table of Contents


Total types of computers in Hindi,

कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?


1. एनालॉग कंप्यूटर(analogue computer)

2. डिजिटल कंप्यूटर(digital computer)

3. हाइब्रिड कंप्यूटर(hybrid computer)

4. पर्सनल कंप्यूटर्स (Personal Computer)

5. सुपर कंप्यूटर (supercomputer)

6.माइक्रो कंप्यूटर(Micro computers)

7.मेनफ़्रेम कंप्यूटर (mainframe computer)


कार्यप्रणाली के आधार पर कंप्यूटर

1. Analogue computer (एनालॉग कंप्यूटर)

2. Digital Computer ( डिजिटल कंप्यूटर)

3. Hybrid computer (हाइब्रिड कंप्यूटर)


उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर

1. General purpose computer (सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर)

2. Special purpose computer (विशिष्ट उद्देश्य कंप्यूटर)


आकार के आधार पर कंप्यूटर

1.Micro computers(माइक्रो कंप्यूटर)

2.Desktop computer (डेस्कटॉप कंप्यूटर)

3.Notebooks ( नोटबुक )

4.Palmtop Computer(पोमटाप)

5.Tablet PC (टेबलेट पीसी)


कार्य प्रणाली के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार

Types of computers based on machanism


कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले कार्यों के तरीकों के आधार पर इन्हें एनालॉग डिजिटल तथा हाइब्रिड में वर्गीकृत किया जा सकता है,


What is Analogue computer in Hindi?

एनालॉग कंप्यूटर क्या है ?


Analogue computer (एनालॉग कंप्यूटर)

एनालॉग कंप्यूटर में कंप्यूटर होते हैं जो भौतिक मात्राओं physical parameters जैसे दाब pressure तापमान लंबाई आदि को माप कर उनके परिमाप values अंको में व्यक्त करते हैं। यह कंप्यूटर किसी राशि का परिमाप तुलना के आधार पर करते हैं जैसे कि एक थर्मामीटर कोई गणना नहीं करता है अभी तो यह पारे के संबंधित प्रसार relative expansion की तुलना करके शरीर के तापमान को मापता है


अनलॉक कंप्यूटर मुख्य रूप से विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रयोग लाए जाते हैं क्योंकि इन क्षेत्रों में मात्राओं का अधिक उपयोग होता है यह कंप्यूटर केवल अनुमानित परिमाप ही देते हैं, 

उदाहरण के लिए एक पेट्रोल पंप में लगा एनालॉग कंप्यूटर पंप से निकलने वाले पेट्रोल को मापता है तथा उसके मूल्य की गणना करता है, और उसके मूल्य को स्क्रीन पर दिखाता है


What is digital computer in Hindi

डिजिटल कंप्यूटर क्या है, कैसे काम करता है?


 Digital Computer ( डिजिटल कंप्यूटर)

डिजिटल कंप्यूटर वह कंप्यूटर होता है जो अंको की गणना करता है अधिकतर लोग कंप्यूटर के बारे में विचार विमर्श करते हैं तो डिजिटल कंप्यूटर ही केंद्र बिंदु होता है डिजिटल कंप्यूटर में कंप्यूटर है जो व्यापार को चलाते हैं  घर का बजट तैयार करते हैं और अन्य सभी कार्य जो कंप्यूटर कर सकता है करते हैं अतः यह सत्य है कि अधिकतर कंप्यूटर डिजिटल कंप्यूटर की श्रेणी में आते हैं,

Digital computer डाटा और प्रोग्राम को 0 तथा 1 में परिवर्तित करके इलेक्ट्रॉनिक्स फॉर में ले आता है


What is hybrid computer in Hindi

हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है,कैसे काम करता है?


Hybrid computer (हाइब्रिड कंप्यूटर)

हाइब्रिड कंप्यूटर का अर्थ है अनेक गुणधर्म युक्त होना अर्थात बहुत सारे features का एक ही कंप्यूटर में होना हाइब्रिड कंप्यूटर कहलाता है

वे कंप्यूटर जिनमें एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर दोनों के गुणों हाइब्रिड कंप्यूटर कहलाते हैं जैसे कंप्यूटर की एनालॉग डिवाइस किसी रोगी के लक्षणों अर्थात् तापमान रक्तचाप आदि को मारती है यह परिमाप बाद में डिजिटल पाठ के द्वारा अंकों में बदल जाते हैं इस प्रकार रोगी के स्वास्थ्य में आए उतार-चढ़ाव को तत्काल परीक्षण किया जा सकता है



उद्देश्यों के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार

Types of computers based on purpose


कंप्यूटर को उनके कार्य करने के उद्देश्य के आधार पर सामान्य उद्देश्य तथा विशेष उद्देश्य में वर्गीकृत किया जा सकता है|


What is general purpose computers in Hindi,

सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर क्या है कैसे काम करते हैं?


General purpose computers 

सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर ऐसे कंप्यूटर हैं जिनमें अनेक प्रकार के कार्य करने की क्षमता होती है लेकिन यह वर्ड प्रोसेसिंग से पत्र बाद दस्तावेज तैयार करना दस्तावेजों को प्रिंट करना डाटा बेस बनाना आदि जैसे सामान्य कार्य को ही संपन्न करते हैं सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर के internal circuit में लगे CPU की कीमत भी कम होती है इन कंप्यूटर में हम किसी विशिष्ट अनुप्रयोग हेतु अलग से डिवाइस नहीं जोड़ सकते हैं क्योंकि इनके सीपीयू की क्षमता सीमित होती है


What is special purpose computers in Hindi

विशिष्ट उद्देश्य कंप्यूटर क्या है, कैसे काम करते हैं?


Special Purpose Computers

विशिष्ट उद्देश्य कंप्यूटर ऐसे कंप्यूटर है जिन्हें किसी विशेष कार्य के लिए तैयार किया जाता है इनके सीपीयू की क्षमता उस कार्य के अनुरूप होती है जिसके लिए इन्हें तैयार किया गया है इनमें अगर अनेक सीपीयू लगाना चाहे या अनेक सीपीयू लगाने की आवश्यकता हो तो इनके स्ट्रक्चर में अनेक सीपीयू को लगाया जा सकता है उदाहरण के लिए music recording करने के लिए studio में लगाया जाने वाला कंप्यूटर विशिष्ट उद्देश्य कंप्यूटर होगा इसमें music संबंधित devices को जोड़ा जा सकता है और संगीत की विभिन्न प्रभाव देकर इसकी recording की जा सकती है ।


फिल्म उद्योग में फिल्म एडिटिंग के लिए विशिष्ट उद्देश्य कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा विशिष्ट अतिथि कंप्यूटर निम्नलिखित क्षेत्रों में भी उपयोगी हैं


Special purpose कंप्यूटर के उपयोग

● अंतरिक्ष विज्ञान

● मौसम विज्ञान

● युद्ध में प्रक्षेपास्त्र का नियंत्रण

● उपग्रह संचालन

● चिकित्सा

● समुद्र विज्ञान

● इंजीनियरिंग

● कृषि विज्ञान

● यातायात नियंत्रण

● अनुसंधान एवं शोध



आकार के आधार पर कंप्यूटरों के प्रकार

Types of computers based on size

1.Micro computers(माइक्रो कंप्यूटर)

2.Desktop computer (डेस्कटॉप कंप्यूटर)

3.Notebooks ( नोटबुक )

4.Palmtop कंप्यूटर(पोमटाप)

5.Tablet PC (टेबलेट पीसी)


कंप्यूटरों को उनके कार्य के आधार पर माइक्रोवर्स स्टेशन मिनी मेनफ्रेम तथा सुपर में वर्गीकृत किया जा सकता है परंतु कभी-कभी यह वर्गीकरण प्रासंगिक नहीं होता है फिर भी यह प्रचलन में है तो अब हम इन्हें आकार के आधार पर जानने वाले हैं, 


Computer का आविष्कार किस ने किया

माइक्रो कंप्यूटर क्या है?

What is micro computer in Hindi,


Micro computers(माइक्रो कंप्यूटर)

तकनीक के क्षेत्र में सन 1970 में एक क्रांतिकारी अविष्कार हुआ। यह अविष्कार माइक्रो प्रोसेसर का था जिस के उपयोग के कारण सस्ती कंप्यूटर प्रणाली का बनना संभव हुआ यह कंप्यूटर एक टेक्स पर अथवा एक ब्रीफकेस में भी रखे जा सकते थे यह छोटे कंप्यूटर माइक्रोकंप्यूटर कहलाते हैं माइक्रो कंप्यूटर की कीमत बहुत कम व आकार छोटा होता है इसलिए यह व्यक्तिगत उपयोग के लिए घर या बाहर किसी भी कार्य क्षेत्र में लगाए जा सकते हैं अतः इन्हें पर्सनल कंप्यूटर या पीसी भी कहते हैं


माइक्रो कंप्यूटर घर में विद्यालयों की कक्षा मैं और दफ्तरों में लगाए जाते हैं घरों में यह परिवार के खर्च का ब्यौरा रखने मैं तथा मनोरंजन के साधन के रूप में काम आते हैं विद्यालयों की कक्षाओं में यह विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र तैयार करने तथा विभिन्न विषयों की शिक्षा प्रदान करने के लिए काम आते हैं दफ्तरों में माइक्रो कंप्यूटर एक सहायक के रूप में काम आते हैं इनसे  पत्र

लेखन फाइलों का रख रखाव व अन्य कार्य किए जा सकते हैं|

व्यापार में माइक्रो कंप्यूटर का बहुत व्यापक उपयोग है। व्यवसाय बड़ा हो या छोटा माइक्रोकंप्यूटर दोनों में ही उपयोगी है छोटे व्यवसाय में यह किए गए व्यापार का ब्यौरा रखता है। पत्र व्यवहार के लिए पत्र तैयार करता है उपभोक्ताओं के लिए बिल बना कर देता है और नियमित लेखांकन करता है बड़े व्यवसाई इन्हें वर्ड प्रोसेसिंग और फाइल मेंटेनेंस में उपयोग करते हैं विश्लेषण के साधन के रूप में इनका उपयोग कर व्यापार में निर्णय भी लिए जाते हैं माइक्रो कंप्यूटर में एक ही सीपीयू लगा होता है वर्तमान समय में माइक्रो कंप्यूटर का विकास तेजी से हो रहा है परिणाम स्वरूप माइक्रो कंप्यूटर एक पुस्तक के आकार। फोन के आकार और यहां तक की घड़ी के आकार में भी आ रहे हैं माइक्रोकंप्यूटर 20000 से ₹25000 में उपलब्ध हो जाते हैं परंतु अगर आपको अच्छा माइक्रो कंप्यूटर लेना हो तो उसकी कीमत 4 से 500000 तक भी जा सकती है


सुपर कंप्यूटर क्या है, इनका इस्तेमाल कहां किया जाता है?

What is super computer?


सुपर कंप्यूटर (super Computer)

इन कंप्यूटर के कार्य करने की क्षमता बहुत अधिक होती है इन्हें आप नॉर्मल रोज की तरह इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर में शामिल नहीं कर सकते हैं इन्हें किसी खास तरह के कार्य में ही उपयोग में लिया जाता है जैसे डाटा इंजीनियरिंग या साइंटिफिक रिसर्च क्योंकि इनके काम करने की शक्ति बहुत ज्यादा होती है और खर्च भी ज्यादा आने की संभावना होती, क्योंकि इनकी कीमत दूसरे कंप्यूटर के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है यह अपने कार्य को करने में अधिक तेजी दिखाते हैं,


What is personal computer?

पर्सनल कंप्यूटर के नाम बताइए,


पर्सनल कंप्यूटर्स(Personal Computer)

Microprocessor तकनीक में बढ़ते हुए विकास के साथ माइक्रो कंप्यूटर छोटा तथा पोर्टेबल हो गया है यह विभिन्न आकार तथा स्वरूप में पाए जाते हैं जिनकी चर्चा आगे है

Desktop computer (डेस्कटॉप कंप्यूटर)

Notebooks ( नोटबुक )

Palmtop Computer (प्लॉमटॉपकंप्यूटर्स)


Desktop computer (डेस्कटॉप कंप्यूटर)

पर्सनल कंप्यूटर का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला प्रकार डेक्सटॉप कंप्यूटर है डेक्सटॉप जैसा कि नाम से ही ऑफ लक्षित होता है एक ऐसा कंप्यूटर है जिसे टैक्स पर सेट किया जा सकता है यह वही से कार्य कर सकता है इसमें एक सीपीयू मॉनिटर कीबोर्ड तथा माउस होता है इन्हें हम अलग-अलग देख सकते हैं डेक्सटॉप कंप्यूटर की कीमत कम होती है परंतु एक जगह से दूसरी जगह ले जाने पर मुश्किल होता है आज के समय में आप नवीनतम कौन सी क्वेश्चन से नए डेक्सटॉप कंप्यूटर को 20000 से 25000 की रेंज में ले सकते हैं,


Notebooks ( नोटबुक )

नोटबुक तथा लैपटॉप पर्यायवाची होते हैं यद्यपि कई कंपनियां लैपटॉप के सात अन्य फीचर्स को प्रदान करते हैं तथा लैपटॉप को नोटबुक की अपेक्षा थोड़े महंगे दामों में भेजते हैं डेक्सटॉप कंप्यूटर से भिन्न नोटबुक तथा लैपटॉप में कुछ अलग से नहीं होता है सभी इनपुट आउटपुट तथा प्रोसेसिंग युक्तियां एक डब्बे में समावेशित होती हैं जो आपकी यात्रा में प्रयोग किए जाने वाले ब्रीफकेस की भांति प्रतीत होता है आमतौर पर यात्रा के दौरान या कुर्सी पर बैठकर इन्हीं गोद में रखकर परिचालित किया जा सकता है इन्हें लैब + टॉप अर्थात गोद के ऊपर रखने वाला कहा जाता है। नोटबुक तथा लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम से भी कम का होता है यह डेक्सटॉप से महंगे जरूर होते हैं परंतु इन्हें किसी भी जगह से लाना ले जाना बहुत ही आसान होता है। यह पोर्टेबल होते हैं अर्थात इन्हें आप कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं यह अत्यंत निजी होते हैं नोटबुक तथा लैपटॉप में बैटरी पैक होता है जो बिजली जाने के बाद सामान्यता चार-पांच घंटे का बैकअप प्रदान करता है और इस चीज की जरूरत नहीं होती कि आप हमेशा इसे बिजली की मदद से ही चलाएं,



Palmtop Computer (पोमटाप)

लॉन्ग टॉप सबसे अधिक पोर्टेबल पर्सनल कंप्यूटर होते हैं तथा आपके हाथ एली में पकड़े जा सकते हैं इन्हें बाकी सब लोग टेबलेट के नाम से भी जानते हैं इन्हें पॉकेट कंप्यूटर भी कहा जाता है यद्यपि यह आधिकारिक रूप से मान्य नहीं है पंप टॉप कार्यालय में प्रचलित नहीं है palmtop computer कई रूप में उपलब्ध हैं यह लैपटॉप पीसी हो सकते हैं,


Tablet PC (टेबलेट पीसी)

टेबलेट पीसी अधिक पोर्टेबल तथा लैपटॉप कंप्यूटर के सभी लक्षणों features से युक्त होते हैं यह लैपटॉप की तुलना में अधिक हल्के होते हैं तथा निर्देशों को इनपुट करने के लिए स्टाइल आर्य डिजिटल पेन का इस्तेमाल करते हैं। यूजर निर्देशों को स्क्रीन पर सीधे-सीधे लिख सकता है। आपको टेबलेट पीसी में पूर्व निर्मित माइक्रो फोन तथा विशिष्ट सॉफ्टवेयर होता है आप इसका उपयोग एक स्क्रीन की तरह परंपरागत तरीके से कीबोर्ड तथा मॉनिटर को जोड़कर कर सकते हैं,


Mainframe computers का इस्तेमाल कहां किया जाता है? 


मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe computer)

आज के समय में इन कंप्यूटर का इस्तेमाल ना के बराबर किया जाता है परंतु अगर आप बैंक या अन्य किसी ऐसी जगह पर जाएंगे जहां सर्वर लगाए जाते हैं या उनका इस्तेमाल किया जाता है तो वहां पर आपको इन कंप्यूटर का इस्तेमाल देखने को मिल जाएगा यह कंप्यूटर साइंस में काफी बड़े होते हैं परंतु आज भी इनका इस्तेमाल किया जाता है,




यहां अवश्य ध्यान दें:

ऑनलाइन पीडीएफ कैसे बनाएं?



और नया पुराने

Let Update