Social Media Buttons

Online mobile से पैसे कमाने के 100 तरीके | घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए बिना इन्वेस्टमेंट के,


"how to earn money online without investment in hindi"

जी हां दोस्तों आज हम इसी बारे में बात करने वाले की "online mobile se paise kaise kamaye 2021"

बहुत ही सरल तरीके हम आज आपको बताएंगे जिनकी मदद से आप online घर बैठे पैसे कमाना सीख जाएंगे,

तो चलिए जानते हैं

how to make money online for beginners 2021 in hindi



नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अभिनव तिवारी ,आपका स्वागत है AVTechTrick.in और आज हम बात करने वाले हैं घर बैठे online earning के बारे में


Table of Contents

"how to earn money online in 2021"


आज हम ऑनलाइन पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं उन सभी का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं आप इन सब से मोबाइल के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं इसलिए आप आज के इस आर्टिकल को "मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के 100 तरीके 2021" भी कह सकते हैं,


अब हम बारी-बारी सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे हो सकता है इसमें से कुछ तरीके आपको पहले से पता हों परंतु हम यह आशा करते हैं कि इनमें से कोई ना कोई तरीके ऐसे जरूर होंगे जो आपके काम आएंगे और आप हमारे इस आर्टिकल की मदद से अपने ऑनलाइन पैसे कमाने की journey (जीवन) को शुरू कर पाएंगे,


online paise kaise kamaye without investment


  1. Youtube

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला और सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा प्रचलित तरीका Youtube है आप Youtube से आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं इस बारे में आपने पहले भी सुना होगा अगर नहीं सुना है तो हम आपको बता दें कि आप Youtube में लगभग 5 से 6 तरह से पैसे कमा सकते हैं बाकी लोगों को एक ही तरीका पता होता है आपको Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना Youtube चैनल क्रिएट करना होगा और इसमें आपको 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट होने के बाद ऐडसेंस को इनेबल करना होगा और आपकी earning चालू हो जाएगी,

नीचे हम Youtube से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे तो चलिए बारी बारी इन्हीं से शुरू करते हैं की Youtube से पैसे कैसे कमाए? 



  1. Adsense

जैसे कि हमने ऊपर  बात की Youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं तो उन्हीं में से एक तरीका ऐडसेंस आता है जो कि लगभग Youtube से पैसे कमाने वाले हर व्यक्ति को पता है और वह इसका इस्तेमाल करते हैं यह बहुत जरूरी है कि आपका Youtube चैनल से पैसे कमाने के लिए आपका ऐडसेंस अकाउंट अप्रूव हो अगर आपका ऐडसेंस अकाउंट अप्रूव नहीं होगा तो आप Youtube से शुरू से earning स्टार्ट नहीं कर पाएंगे और हो सकता है कि आपकी earning में कुछ कमी आए


  1. Sponsorships

Youtube से पैसे कमाने वाला एक व्यक्ति इस तरीके का इस्तेमाल करता है और Youtube से होने वाली मुख्य कमाई का स्रोत भी यही है जिसे हम स्पॉन्सरशिप कहते हैं कोई भी बड़ी कंपनी या एप डेवलपमेंट या किसी भी तरह का कोई भी एडवर्टाइज है उनको जब एडवर्टाइजमेंट की जरूरत होती है तो वह खुद ही आपसे संपर्क करते हैं और आपसे बात करते हैं इसके बाद ही आपसे अपना प्रमोशन करवाते हैं 

और उसके बदले में आपको कुछ पैसे देते हैं Youtube से अगर आप ऐडसेंस से $100 डॉलर कमा रहे हैं तो आप स्पॉन्सरशिप से बस लगभग 500 डॉलर कमा सकते हैं 

आप इस अंतर को समझ सकते हैं कि यह एक बहुत ही बड़ा अंतर है जो कि हमें इस में पड़ता है, इसीलिए अगर आपको Youtube से इनकम करना है तो आप का मींस और स्पॉन्सरशिप ही होना चाहिए


  1. YouTube Affiliate

सभी युटयुबर्स Youtube में Affiliate प्रोग्राम का भी इस्तेमाल करते हैं अगर आपको नहीं पता है कि Affiliate प्रोग्राम क्या होता है तो हम आपको बता दें कि Affiliate प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप अपने द्वारा किसी भी सामान को बेचते हैं और उस सामान की बिकने पर आने वाला कुछ कमीशन आपको मिलता है जो कि आपको अच्छा खासा प्रॉफिट जनरेट करता है यह लाभ सभी प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है

आपने अक्सर देखा होगा कि Youtube पर अपने Youtube वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कुछ-कुछ प्रोडक्ट्स की लिंक देते हैं दरअसल वे लिंक आपकी भलाई के लिए नहीं देते हैं इन्हीं लिंक के जरिए अगर आप कोई प्रोडक्ट को परचेज करते हैं तो उस प्रोडक्ट का 1% से 5% तक उनको जाता है यह सभी प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग होता है इसमें यह अपनी Affiliate लिंक तैयार करते हैं और इसके जरिए पैसे कमाते हैं इसके जरिए भी वे महीने में 300 डॉलर से 400 डॉलर तक की कमाई कर लेते हैं जो कि एक बहुत ही ज्यादा रकम है,


  1. Sale our merchandise

आज के समय में जब कुछ Youtube या ब्लॉगर बहुत ज्यादा फेमस हो जाते हैं और जब उनका एक फैनबेस बन जाता है कि लोग उन्हें फॉलो करें और उनके दिए हुए सामान को खरीदें तो वे अपने खुद के समान बेचना चालू कर देते हैं यह खुद के सम्मान में इनकी कोई फैक्ट्री नहीं बल्कि यह अपने नाम के प्रोडक्ट भेजते हैं जैसे आज के समय में भारत के सबसे बड़े टेक Youtube पर गौरव चौधरी अपने चैनल टेक्निकल गुरुजी नाम की टी-शर्ट को सेल करते हैं जिससे उन्हें काफी ज्यादा रनिंग जनरेट होती है क्योंकि उनका फैन बेस उनके इन प्रोडक्ट्स को खरीदने में काफी इंटरेस्ट दिखाता है और साथ में उनकी इनकम भी कराता है वह ऐसा इसलिए कर पाते हैं क्योंकि अब उनका एक नाम बन चुका है लोग अब सिर्फ उनका नाम सुनकर ही सामान को खरीदना पसंद करते हैं अगर आप भी अपना ऐसा फैनबेस बिल्ड कर सके तो आप अपने खुद के प्रोडक्ट भेज सकते हैं यह प्रोडक्ट्स में सेफ्टी शर्ट ही नहीं बल्कि चाय पीने वाले कप और भी बहुत सारी चीजें शामिल हो सकती हैं


  1. YouTube video editor

आज के समय में बड़े-बड़े Youtube उसको अपने वीडियो एडिट करने का समय नहीं होता है क्योंकि उन्हें और भी चीजें एक साथ मैनेज करनी होती है तो इसके लिए वे अपने यहां एक वीडियो एडिटर को रखते हैं एक Youtuber अरविंद अरोरा के अनुसार वे अपने Youtube वीडियो एडिटर को ₹25000 महीना की तनख्वाह देते हैं और इतनी तनख्वाह उन्हें सिर्फ दिन के वीडियो एडिट करने के मिलते हैं आप समझ सकते हैं कि Youtube में videos को एडिट करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं होता है फिर भी उन्हें एक महीना के 25000 मिला एक बहुत ही अच्छी और बड़ी बात है अगर आपके अंदर वीडियो एडिटिंग किस के लिए तो आप इसके जरिए भी बहुत पैसा कमा सकते हैं साथ ही आप फ्री लैंसिंग

कर के भी पैसे कमा सकते हैं यह बहुत आसान होता है इसमें आपको बस सामने वाले कस्टमर को अपना रेट बताना होगा और अगर उसे वह प्राइस पसंद आया तो वह आपको काम पर रख लेगा वह आप पर निर्भर करता है और आपके उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह आपको कितने देंगे आप कितने वीडियो एडिट करने के लिए रखना चाहता है यह सभी आप कुछ साइट पर कर सकते हैं जिनका नाम Freelancer और अपवर्क है इन पर आपको इसी तरह के कई सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे


  1. YouTube thumbnail maker

Youtube में चैनल बनाने के लिए भी एक बहुत टैलेंट की जरूरत होती है दरअसल काफी सिंपल देखने वाले Youtube पर थंबनेल के पीछे भी एक वीडियो को एक्सप्लेन करने का काम होता है इसके लिए उन्हें चाहे कितना ही सिंपल क्यों ना बनाया जाए पर उन्हें ऐसा अट्रैक्टिव बनाया जाता है कि यूजर देखते ही उन्हें क्लिक करें और सिर्फ और सिर्फ ऐसे ही थम्मिल बनाने के लिए लोग उन्हें एक-एक थंबनेल का ₹400- ₹400  तक भी देने को तैयार रहते हैं


  1. Youtube channel manager

ऊपर भी हमने इस बारे में बात की कि एक Youtuber  को इतना समय नहीं होता है कि वह अपने चैनल को भी मैनेज कर पाए तो इसके लिए अलग से एक व्यक्ति को हायर करते हैं जो कि उनके पुराने वीडियो उसके thumbnail अपडेट करता है साथ ही Tags व title को भी मैनेज करते रहता है और समय के साथ उनमें बदलाव करते रहता है इसके अलावा वह वीडियो को पब्लिश करना किसी भी वीडियो के लिए अच्छे टाइटल को ढूंढना इन सब का काम भी करता है यह सब काम एडिटर के काम से अलग होता है इसीलिए एक Youtube वीडियो एडिटर को यह सब काम नहीं दिए जा सकते हैं अगर आप किसी Youtube को पर्सनली अपनी तरफ से अप्रोच करते हैं और वह मान जाता है तो महीने का कम से कम 15000 से 20000 रुपए तक आप कमा सकते हैं,


  1. Instagram

दरअसल इंस्टाग्राम भी पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा जरिया है आज की डेट में भारत में जितने भी बड़े सेलिब्रिटी है उनमें से बहुत ही कम ऐसे लोग होंगे जो कि इंस्टाग्राम के जरिए पैसे नहीं कमाते हैं यह आंकड़ा शून्य भी हो सकता है क्योंकि आज के समय में इंस्टाग्राम में स्पॉन्सरशिप मिलना बहुत ही आसान बात है दरअसल इंस्टाग्राम में स्पॉन्सरशिप ही नहीं और भी बहुत सारे तरीके हैं पैसे कमाने के जिनके बारे में चलिए हम नीचे बात करते हैं



  1. Instagram shops

इंस्टाग्राम में अब एक शॉप का ऑप्शन भी आ गया है जिसमें आप मैनुअली अपनी इंस्टाग्राम शॉप को ऐड कर सकते हैं इसमें आपको अपनी ही प्रोडक्ट सेल करने होंगे अब उन प्रोडक्ट्स को आप या तो सीधे मिशु से ऐड कर सकते हैं या फिर कहीं और से वहां पर आपको आपके प्रोडक्ट की फोटो डाली होंगी जो भी वहां पर आपके प्रोडक्ट को खरीदने में इंटरेस्टेड होंगे वह आपकी उस फोटो को देख कर आपको मैसेज या कमेंट कर सकते हैं वहां से आप उन्हें उस प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं या फिर भी बिना आपसे किसी तरह से बात किए हुए सीधे वहां से पे करके उसे भी आर्डर कर सकते हैं तो इसके जरिए भी आप इंस्टाग्राम शॉप से काफी ज्यादा रन कर सकते हैं ज्यादातर लोग इसमें कपड़े ही सेल करते हैं


  1. Sponsorships

इंस्टाग्राम से स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाना सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका है इस तरीके का इस्तेमाल हर एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर करता है आपको स्पॉन्सरशिप के लिए या तो एक पोस्ट मिलेगी या फिर आपको उनके अकाउंट में अपनी कोई पोस्ट को डालना होगा जिसमें आप उनके इस प्रोडक्ट को यूज कर रहे हैं इस चीज के लिए वह आपको 100 से 500 डॉलर तक भी पे करने को तैयार रहते हैं और यह आपके अप्रोच के ऊपर डिपेंड करता है कि वह आपको कितना  पेमेंट ऑफर 


  1. Earn Money With instagram story

यहां पर एक ऑप्शन प्रमोशन के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का भी होता है जिसमें आपको सिर्फ और सिर्फ एक स्टोरी को लगाने के लिए लगभग 2000 से ₹5000 तक मिल सकते हैं यह आपके फॉलो वर्ष और स्टोरी सींस पर डिपेंड करता है कि आपको कितने पैसे इस चीज से मिलेंगे दरअसल आपको यह स्टोरी से 24 घंटे के लिए लगानी होती है और अगर आप इस स्टोरी को अपने हाईलाइट में भी मेंशन करते हैं तो आप इस चीज के जरिए और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं



  1. Sale accounts

आप इंस्टाग्राम में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं,

दरअसल अक्सर लोग इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने फॉलोअर्स बढ़ाकर उसे बेच देते हैं और फिर उससे अच्छी खासी रकम कमा लेते हैं अगर आपके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में 10000 फॉलोअर हैं और आपकी हर फोटो पर लगभग 900 से 1000 लाइक आ रही है तो वह आपका 10000 फॉलोअर वाला इंस्टाग्राम अकाउंट लगभग ₹6000 में बिक जाएगा यह कोई घाटे का सौदा नहीं है इसीलिए लोग इंस्टाग्राम अकाउंट बेच बेच कर भी काफी ज्यादा मनी अर्न कर रहे हैं


  1. Create content and sale

दरअसल आप इंस्टाग्राम में बड़े बड़े चैनलों के लिए अपने कंटेंट को बनाकर सेल कर सकते हैं इसमें आपको जो भी बनाते आता है आप उसी फील्ड के किसी बड़े क्रिएटर को अप्रोच कर सकते हैं कि आप उनके लिए इस पोस्ट को तैयार करेंगे और उसके बदले में उन बड़े क्रिएटर को आपको पे करना होगा और आप अब उन पोस्ट को अपने अकाउंट की जगह उनके अकाउंट में डालेंगे जिससे भी आपको महीने का 10,000 से ₹15000 लगभग देंगे


  1. Instagram affiliate marketing

इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा पैसे Affiliate कर भी कमाए जाते हैं ए फ्लैट में पहला ऑप्शन इंस्टाग्राम शॉप का आ जाता है जिसके बारे में हम ऊपर बात कर चुके हैं पर इसी में एक दूसरा ऑप्शन आपकी बाहों में आप अपने किसी एक स्टोर को क्रिएट करके उसकी लिंक भी दे सकते हैं जहां से वह यूजर जो भी चीज खरीदेगा उससे आने वाला कमीशन आपको मिलेगा दरअसल आज के समय में काफी बड़ी बड़ी कंपनियां भी इनफ्लुएंसर्स और इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को अप्रोच कर रही है कि उनके प्रोडक्ट के लिंक वे अपने प्रोफाइल बायो में दें जहां से फेल होने पर हर सेल का कुछ प्रतिशत के रूप में उन क्रिएटर का भी कमीशन होता है जिसके जरिए उनकी 1 महीने में 100 डॉलर से 500 डॉलर  तक का फायदा होता है


  1. Instagram manager

इंस्टाग्राम के लिए भी बहुत से लोग अपने मैनेजर को रखते हैं जैसे कोई सेलिब्रिटी या फिर कोई बड़ा Youtube पर ब्लॉगर जब अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मैनेज नहीं कर पाते हैं तो वे एक सोशल मीडिया मैनेजर रखते हैं जो कि उनके लिए इंस्टाग्राम को हैंडल करता है उस में आने वाले कमैंट्स को हैंडल करता है और उसमें पोस्ट को डालता है आज के समय में आप देखते होंगे कि जितने भी बड़े ब्रांड हैं और उनका जो इंस्टाग्राम अकाउंट होता है वह उनके अलग से इंस्टाग्राम मैनेजर सी हैंडल करते हैं जहां पर बे अट्रैक्टिव पोस्ट बनाकर अपलोड करते हैं चाहे वह आईपीएल की ही कोई टीम क्यों ना हो वहां भी एक अलग से इंस्टाग्राम मैनेजर होते हैं जो सिर्फ इंस्टाग्राम में पोस्ट बनाकर उसे अपलोड करने का काम करते हैं


  1. Instagram sponsorship manager

इंस्टाग्राम स्पॉन्सरशिप मैनेजर कि आज के समय में बहुत ज्यादा वैल्यू है दरअसल होता यह है कि यह है बड़े-बड़े ब्रांड्स जिन्हें एडवर्टाइजमेंट करवाना है उन्हें क्रिएटर्स तक पहुंचाते हैं और एसबीसीए क्रिएटर और ब्रांड दोनों से ही कुछ मात्रा में पैसे लेते हैं अगर आपकी किसी कंपनी में ऐसी अप्रोच है कि आप वहां से किसी क्रिएटर को स्पॉन्सरशिप दिलवा सकते हैं तो आपके लिए यह बिल्कुल सही काम होगा


online paise kaise kamaye in hindi


  1. Sell Our E-Book

आज के समय में चाहे वह Youtube पर हो ब्लॉगर हो या फिर इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर हो इनके अलावा साधारण लोग भी जो सामान को बेचने में इंटरेस्टेड होते हैं e-books को सेल करके काफी अच्छा अरुण कर रहे हैं दरअसल इसमें आपको ना ही कोई बुक को खरीद के बेचना होगा और ना ही किसी के घर तक पहुंचाना होगा आपको बस उस चीज को अपनी किसी लिंक के थ्रू बेचना होगा जहां पर जैसे ही कोई यूज़र उसे खरीदता है तो वह उसके मोबाइल में ही पीडीएफ या फिर जिस भी रूप में वह डॉक्यूमेंट होगा उस रूप में चला जाएगा और आपको पैसे मिल जाएंगे इसमें ना ही किसी प्रकार का कुछ प्रोडक्ट किसी के पास पहुंचाना होगा और ना ही कोई डिलीवरी की झंझट होगी इसलिए आज के समय में लोग ही बुक को बेचना बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं 


  1. Services on freelancer

अभी हमने ऊपर वीडियो एडिटिंग के बारे में Freelancing का जिक्र किया था जिसमें हमने इसी बात को बताया था कि आज के समय में रिलायंस सिंह कर के लोग बहुत ही ज्यादा पैसे कमा रहे हैं श्री लैंसिंग में सिर्फ वीडियो एडिटिंग ही शामिल नहीं है जिस भी चीज का आपको ज्ञान है आप उस चीज को लोगों तक पहुंचा के पैसे कमा सकते हैं यहां तक कि आप इसमें ऑनलाइन कोचिंग पढ़ा कर भी पैसे कमा सकते हैं और यह फ्री लैंसिंग के जरिए संभव है आज के समय में हर कोई किसी को भी परमानेंट नहीं रखना चाहता है चाहे उसे कितना ही ज्यादा खर्च करना पड़े क्योंकि महीने भर किसी को रखना और किसी से 10 दिन में उसी काम को करवाने में 10 दिन में ही कम खर्च आएगा और इसलिए लोग फ्री लैंसिंग को ज्यादा प्रेफर करते हैं यहां पर आपको जिस भी चीज में नॉलेज है आप उस चीज को लोगों तक पहुंचा सकते हैं


  1. Watch ads and earn money



  1. Fill online surveys and earn money

आज के समय में आप को सिर्फ और सिर्फ अपना ओपिनियन दे कर भी पैसे कमाने का मौका मिल रहा है और ऐसे मौकों को आप हाथ से जाने ना दें आपको सिर्फ और सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम  गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स है और इसके जरिए आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं वह भी सिर्फ और सिर्फ वहां पर आए सवालों के जवाब देकर जी नहीं यहां पर आपको ऐसा नहीं है कि सही या गलत में जवाब देना है बल्कि आपको यहां सिर्फ और सिर्फ अपनी सहमति किसी एक चीज पर जाहिर करनी है जिसे सर्वे कहा जाता है यहां पर वह सहमति आप किसी भी विषय पर दे उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे इस ऐप का नाम गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं आपको सिर्फ 1 मिनट में किसी भी सवाल का उत्तर देखिए लगभग 10 से ₹15 प्रति सर्वे तक मिल सकता है यहां पर कई बार एक एक दो दो रुपए भी मिलते हैं परंतु अगर आप के पास लगातार सर्वे आते हैं तो आपको इनसे अच्छी खासी कमाई हो सकती है



  1. Join LinkedIn and get professional works

इसे आप अपनी earning का तरीका तो नहीं बना सकते हैं परंतु रनिंग के लिए तरीका ढूंढने में जरूर इसका इस्तेमाल हो सकता है इसीलिए हमने इसे भी इस सूची में शामिल किया है दरअसल आप अपना खुद का एक लिंकडइन प्रोफाइल बनाइए जहां पर आप को जिस भी चीज में नॉलेज है आप उस चीज को वहां पर दिखाइए और उसी तरह के प्रोफेशनल लोगों से बातचीत कीजिए यहां पर सभी भाई ही आसानी से आपसे बात करने को तैयार हो जाएंगे चाहे वह कितना ही प्रोफेशनल वर्कर क्यों ना हो यहां से आपको बहुत अच्छे से काम सीखने को मिलेगा क्योंकि यहां पर लोग अपने एप्लीकेशन को सबमिट करते हैं और यहां पर लोग हायर करने के लिए भी तैयार रहते हैं यदि आप Youtube की बात करें तो एक Youtube पर यहां पर हायर का वैकेंसी डालकर वीडियो एडिटिंग के लिए लोगों को हायर कर शक्ति है जहां पर जाकर आप अप्लाई करेंगे और उनसे बात करके वह आपको वीडियो एडिट  के लिए रख लेंगे इसलिए लिंक्डइन पर प्रोफाइल बनाना बिल्कुल ना भूलें और लिंक्डइन पर हमें फॉलो करना ना भूलें


  1. From trading

आज के समय में ट्रेडिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि 2019 से ही उभरा है और ऑनलाइन earning के मामले में सबसे तेज ग्रोथ ट्रेडिंग की ही हुई है यदि आपको नहीं बताया ट्रेडिंग क्या होती है तो इस चीज का हम थोड़ा ज्ञान आप को दे सकते हैं इसमें आपको एक अनुमान लगाना होता है कि ट्रेडिंग का ग्राफ अब ऊपर जाएगा या नीचे और आपके अनुमान के हिसाब से ही इसमें आपको रनिंग होती है जैसे वह ग्राफ आगे बढ़ेगा उस हिसाब से आपको इसमें रनिंग होगी इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Youtube पर videos देख सकते हैं इसी से संबंधित कुछ ऐप हम आपको नीचे बताना  चाहेंगे जरूर ध्यान दें


  1. Groww app, OctaFX

यह दोनों ऐप के जरिए आप ट्रेडिंग करके खूब पैसे कमा सकते हैं इन दोनों का इस्तेमाल ट्रेडिंग के लिए होता है और ट्रेडिंग में आज के समय में एक एक्सपर्ट बनने के लिए ज्यादा कुछ चीजों की जरूरत नहीं है और आपको आज के समय में ही कुछ कुछ एप्स ट्रेडिंग अकाउंट बनाने के लिए काफी अच्छी रकम ऑफर करते हैं जैसे ग्रो एप लगभग सिर्फ और सिर्फ अकाउंट बनाने पर ₹300 देता है जिसे आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं दरअसल यह पैसे आपको पर शेयर के हिसाब से मिलते हैं एक शेयर करने का लगभग ₹300 मिलता है


  1. Up stocks

अप स्टॉक्स एक स्टॉक खरीदने के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है यदि आपको नहीं पता है स्टॉक्स क्या होते हैं तो आप को हम बता दें कि आप किसी भी कंपनी के स्टॉक्स को अब स्टॉक ऐप के जरिए खरीद सकते हैं और उस कंपनी की वैल्यू बढ़ने पर इन स्टॉक्स का भाव बढ़ेगा और बाद में आप उसे भेज सकते हैं इसके जरिए भी काफी लोग पैसे कमा रहे हैं और यह सब काम प्रेडिक्शन का होता है यदि आपका अनुमान सही रहा आपने सही कंपनी पर बोली लगाई तो आपका पैसा दोगुना से  4 गुना भी हो सकता है


Facebook se paise kaise kamaye 

  1. Facebook

फेसबुक नाम तो सुना ही होगा एक ऐसा प्लेटफार्म जिसने आज के समय में सोशल मीडिया पर अपना दबदबा बना रखा है यहां से पैसे कमाने के सबसे ज्यादा तरीके आपके तैयार होते हैं अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए तरीकों को जरूर इस्तेमाल में लें


Facebook से पैसे कमाने का तरीका


  1. Facebook ads

फेसबुक अब अपनी खुदका ऐड प्रोग्राम चला रहा है जिसमें फेसबुक अपने एड्स को शो करता है पहले यह काम गूगल के जरिए होता था परंतु अब फेसबुक में अपना खुद का एक एड्स प्रोग्राम शुरू कर दिया है जिसमें अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके पैसे मिलेंगे इसके लिए आपको लगभग 3 मिनट का वीडियो डालना होगा वह वीडियो कोई भी हो सकता है इसके बाद आपको आपके फेसबुक पेज पर 10 1000 फॉलोअर्स और 40000 मिनट वॉच टाइम की जरूरत होगी जैसे ही आप के सभी videos को मिलाकर 40000 मिनट तक देखा जाएगा आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए तैयार है अगर आप फेसबुक पर अच्छा काम करते हैं तो गारंटी से हम कह सकते हैं बहुत ज्यादा पैसे आपके पास आने वाले हैं


  1. Facebook affiliate 

फेसबुक में भी Affiliate सबसे ज्यादा चलती है दरअसल यहां पर ऑडियंस के हिसाब से एपलेट प्रोग्राम रन किए जाते हैं यहां पर ऑडियंस से मतलब है कि आप जिस भी तरह से अपने कस्टमर को लेते हैं उन कस्टमर को क्या चीजें पसंद है यहां पर भी आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट के जरिए ही पैसे कमाएंगे जहां पर उनकी ही एथलीट लिंक आप यहां पर भेजेंगे आप इस चीज के लिए अपने फेसबुक पेज को भी बना सकते हैं जिसमें आप अपने प्रोडक्ट की फोटो और साथ में नीचे लिंक डालें जहां से लोग खरीदेंगे और आपको इसका फायदा


  1. Facebook page

फेसबुक पेज एक ऐसा ऑप्शन है जहां से आप को सबसे ज्यादा कमाई का जरिया तैयार होता है एक फेसबुक पेज में आप लाख से करोड़ों लोगों को रख सकते हैं यह उस पेश की पापुलैरिटी पर डिपेंड करता है और पेज पर लोग अपने स्पॉन्सर पोस्ट भी देना पसंद करते हैं ताकि उस पेज में रहने वाले लोग उस पोस्ट को जाने और जिस ब्रांड ने उस पोस्ट को दिया है उसका इससे फायदा हो


  1. Facebook page selling

फेसबुक पेज सेल करना भी सेम इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करने की तरह आई है आपके फॉलोवर्स कितने एक्टिव हैं इस आधार पर आपको उस पेज की कीमत मिलती है ज्यादा फॉलोअर्स एक्टिव होने पर ज्यादा कीमत दरअसल यहां फॉलोअर्स के एक्टिव होने से मतलब उनका उस पेज में डलने वाली पोस्ट में कितनी लाइक आती है इस बात पर निर्भर करता है


  1. Create Facebook content and sale

जैसा आप इंस्टाग्राम में कांटेक्ट को बनाकर सेंड कर सकते हैं ऐसे ही आप फेसबुक में भी कांटेक्ट को बनाकर सेल कर सकते हैं और इसके जरिए आप बहुत ज्यादा पैसे अर्न कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता है फेसबुक में कॉन्टेंट कैसे सेल करें तो आपको किसी भी एक ऐसे पेज को चुनना होगा जो बड़ा हो और जिसका हॉनर

आपको रखने के लिए तैयार हो जाए और आप अपने कांटेक्ट बनाकर उसे दीजिए कांटेक्ट में वह वीडियो एडिटिंग या फिर जिस भी चीज का पेज है उस चीज की हो सकती है


  1. Get paid promotion for page

फेसबुक पेज पर एक एक पोस्ट डालने की भी लोग हजारों रुपए चार्ज करते हैं यहां पर लोग 10,000 फॉलोवर वाले पेज पर एक पोस्ट का एक ₹1000 तक भी ले लेते हैं यह आपके पेज के एक्टिव होने पर डिपेंड करता है


  1. Website developer

अगर आपको कोडिंग आती है और इसमें इंटरेस्ट है तो बेड वेबसाइट डेवलपर आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है जहां पर आप लोगों को वेबसाइट बनाकर भेज सकते हैं दरअसल यह काम बहुत ही सिंपल होता है अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो भी आप आज के समय में वेबसाइट को बना कर भेज सकते हैं बस आपको एक बार सीखने की जरूरत होगी एक वेबसाइट को बेचने के लिए आपको 4 से 8000 तक का प्रॉफिट हो सकता है यह उस वेबसाइट पर डिपेंड करता है कि उसमें आप कितना काम करते हैं और यूजर को कैसा इंटरफेस चाहिए


how to earn money at home in hindi

  1. Earn from meesho

मीशो एप से पैसे कमाना आज की डेट में भारत की हर शहर की नारी कर रही है दरअसल मीशो एप से आपको सिर्फ और सिर्फ प्रोडक्ट को अपनी मनमानी कीमत पर बेचना होता है यह प्रोडक्ट ना ही आपको खरीदना होगा और ना ही इसका मूल्य खुद से चुकाना होगा आप सीधे ऑनलाइन ही इसे अपने कस्टमर को भेज सकते हैं और कस्टमर इसके लिए आपको पर भी नहीं करेंगे आपको सीधे वह मीशो एप से आने वाले कोरियर में ही पर करेंगे और उस प्रोडक्ट की जितनी ओरिजिनल प्राइसिंग होगी उसके ऊपर आपने जितना अपने मन से कीमत डाली होगी उसके बीच में आने वाले कीमत को आप पे कमीशन के रूप में एप में ऐड कर दिया जाएगा जहां से आप उसे निकाल सकते हैं इस चीज के ऊपर हमने एक आर्टिकल बनाया हुआ है उसे विजिट करना बिल्कुल ना भूलें

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए


  1. product Sell on Meesho 

आपके घर में अगर दुकान है तो आप सीधे मीशो एप अभी अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं और वहां से अब पैसे कमा सकते हैं आपको लोग अपने आर्डर देंगे और उस चीज को आप को उनके एड्रेस तक भेजना होगा एक बात का ध्यान रखें कि प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो जिससे कि कस्टमर आपको ज्यादा अच्छी रेटिंग्स देंगे और आपको ही से फायदा होगा और आपके प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिकेंगे अगर कपड़ों का व्यापार नहीं है तो आप इसके अलावा फैंसी ज्वेलरी और वॉच फोन कवर इस तरह के आइटम्स को भी इसमें सेल कर सकते हैं और काफी ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं


  1. Sell products and get Commission

यहां पर सेल प्रोडक्ट्स एंड गेट कमीशन का ऑप्शन इन लोगों के लिए है जो पैसों से अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुंचाते हैं इसमें भी जितना अपना प्रॉफिट कमाना चाहे उतना प्रॉफिट वहां पर ऐड करके कमीशन के रूप में कमा सकते हैं


  1. Complete tasks and get reward

मीशो एप के अंदर आपको और भी पैसे कमाने के कई तरीके मिलेंगे जैसे कंपलीट टास्क एंड अर्न रीवार्ड्स यहां पर आपको वह जितना भी टारगेट 1 महीने में दिया जाएगा उतना टारगेट पूरा करना है और आपको उसके बदले अलग से इनाम दिए जाएंगे


  1. Refer and earn

मीशो एप को रेफर करने से भी आप पैसे कमा सकते हैं आप जब मीशो एप को किसी व्यक्ति को शेयर करेंगे और वह उस ऐप की मदद से जब किसी भी प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उससे आने वाला कुछ प्रतिशत आपको भी मिलेगा जिससे आप बिना किसी काम के भी पैसे कमा सकते हैं


  1. Sell our product using WhatsApp

दरअसल प्रोडक्ट को बेचने  का सबसे अच्छा तरीका व्हाट्सएप ही है व्हाट्सएप के जरिए आप अपने प्रोडक्ट्स को अपने दोस्तों तक पहुंचा सकते हैं दरअसल आज के समय में ऐसे बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप चलते हैं जहां पर लोग अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों को ऐड कर लेते हैं और वहां पर अपने प्रोडक्ट की जानकारियां डालते हैं और जिसे वह पसंद आती है लोग उन्हें खरीद लेते हैं और साथ में काफी ज्यादा कमीशन कमाते हैं


Amazon से पैसे कैसे कमाये ?

How to earn money Using Amazon

  1. Earn money using Amazon

जब हम Affiliate की बात कर ही रहे तो ऐमेज़ॉन कैसे पीछे आज के समय में 90% लोग जो अपनी लिंक को दूसरों से को शेयर करके किसी प्रोडक्ट के खरीदने पर पैसे कमाते हैं उसमें ऐमेज़ॉन की ही Affiliate लिंक शामिल होती है क्योंकि इनका एपलेट प्रोग्राम किसी भी चीज में दूसरे ई-कॉमर्स स्टोर के मुकाबले बहुत ज्यादा कमीशन देता है तो यह बहुत फायदे का सौदा होता है



  1. Sale our own products

आप अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं दरअसल ऐमेज़ॉन से होने वाली रनिंग काफी ज्यादा होती है क्योंकि इसमें आपको आपके सामान को बॉक्स में पैक करके भेजना होता है और इसमें आप कीमत को काफी ज्यादा कर सकते हैं बस यूजर को उस चीज की इतनी वैल्यू लगनी चाहिए यहां पर वैल्यू से मतलब है कि उस प्रोडक्ट पर आने वाली रेटिंग अक्सर आपने देखा होगा कि लोग 500 वाले सामान को छोड़कर भी 1000 रुपए वाला सामान खरीदना पसंद करते हैं ऐसे ही हम यहां पर प्रोडक्ट की वैल्यू कह सकते हैं


Photo बेच कर पैसे कैसे कमाये


  1. Sell our photos

आज के समय में ऐसे एक और वेबसाइट आ गई है जिनमें आप अपनी खुद की फोटोस को सेल कर के भी पैसे कमा सकते हैं यहां पर अपनी खुद की फोटो से मतलब है जिन्हें आपने खींचा हो दरअसल यहां पर आपको उन फोटोस के लाइसेंस मिल जाते हैं जहां से आप उन फोटो को भेज सकते हैं और लोग खरीदते हैं भी है क्योंकि उन्हें यह फोटो बहुत ही अच्छी क्वालिटी में चाहिए होती है चाहे यह किसी तरह की कोई पेंटिंग हो या किसी तरह का एचडी वॉलपेपर लोग आज के समय में सब कुछ खरीदना पसंद करते हैं 


  1. Using short links

आप अगर लोगों को कोई चीज तुम्हें भी दे रहे हैं तो उनकी आप शॉर्टलिंक क्रिएट कर सकते हैं जहां से उन्हें आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से होते हुए अपनी उस ओरिजिनल लिंक तक पहुंचाएं इस बीच आप उन्हें एडवर्टाइज दिखाकर उनसे पैसे कमा सकते हैं दरअसल इस चीज में ना ही उन्हें अपने तरफ से पैसे देने होते हैं और ना ही उनका किसी प्रकार का नुकसान होता है बस उन्हें इस चीज में समय ज्यादा लगता है इस चीज में मिलने वाली कमाई बहुत ज्यादा होती है लगभग 200 लिंक के विजिट होने पर आपको ₹70 तक मिल जाएंगे इसके लिए आप GP Links जैसे Short Link  Creator का इस्तेमाल कर सकते हैं,



  1. Buy products and get cashback sites

आज के समय में आप किसी सामान को खरीद के  भी पैसे कमा सकते हैं जी हां अगर आपको इस बारे में नहीं पता है तो हम बता दें कि कुछ ऐसे एक और वेबसाइट आ गए हैं जिनकी मदद से आप आप खरीदी कर के भी पैसे कमा सकते हैं


  1. Cashkaro

कैशकरो एक ऐसी ऐप है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने में 3 से लेकर 8% तक का कमीशन कमा सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी E-commerce website से शॉपिंग करना जरूरी है चाहे वह ऐमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट हो आपको बस वहां से किसी भी सामान को खरीदना है परंतु वह कैशकरो ऐप के अंदर आपको उस amazon या फ्लिपकार्ट जैसे ऐप को ओपन करना है जो कि आसानी से हो जाता है, अब आप जब किसी भी सामान को खरीदेंगे और उसका रिटर्न टाइम कंप्लीट होने के बाद वह केस आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा,


  1. Sell our products on Flipkart

आप चाहे तो फ्लिपकार्ट में अपने खुद के सामान को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं यह बहुत आसान है यहां पर कुछ कुछ सामान ऐसे होते हैं जो दुकानों में मिलने वाले सामान से ज्यादा महंगे होते हैं जो कि आपका कमीशन निकाल देंगे इसके अलावा फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां समय-समय पर मरचेंट्स के लिए नए-नए ऑफर चलाती रहती हैं


  1. Flipkart affiliate marketing

जिस तरह से ऐमेज़ॉन का affiliate प्रोग्राम होता है ऐसा ही आप फ्लिपकार्ट का भी affiliate प्रोग्राम इस्तेमाल कर सकते हैं, और यहां से अच्छी खासी इनकम आप प्रोडक्ट को अपने थ्रू भेजकर कर सकते हैं यह बहुत ही आसान होता है,


blogging se paise kaise kamaye 2021

  1.  Blogging

आज के समय में ब्लॉगिंग एक बहुत ही प्रोफेशनल पैसा होते जा रहा है लोग अपनी नौकरी छोड़कर ब्लॉगिंग में अपना करियर बना रहे हैं और नौकरी से 100 गुना ज्यादा पैसा वह ब्लॉगिंग के जरिए कमा रहे हैं हमारे बीच ऐसे कई तरह के उदाहरण हैं जो इस बात का सबूत है इससे यह पता चलता है कि ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा पैसे कमाने का जरिया है चलिए जानते हैं ब्लॉगिंग से कैसे हम पैसे कमा सकते हैं


  1. Get AdSense

सबसे पहले आप ब्लॉगिंग में आपके गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं दरअसल यहां पर आपको बहुत साल ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं परंतु गूगल ऐडसेंस उनमें से प्रमुख है आपको आपकी एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के बाद या फिर किसी से बनवाने के बाद उसमें गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होगा उसके बाद आप इसमें आर्टिकल अपलोड कर सकते हैं और जैसे ही लोग उन्हें देखेंगे तो उससे आपको पैसे मिलेंगे


  1. Affiliate marketing

ब्लॉगिंग में सबसे ज्यादा इस्तेमाल affiliate प्रोग्राम का किया जाता है यह किसी भी चीज का affiliate प्रोग्राम हो सकता है चाहे वह किसी पुस्तक को बेचना हो या किसी गाड़ी को आप इन सब के लिए एक Affiliate लिंक जैसा कि हम Youtube के बारे में भी बात कर चुके हैं ऐसी Affiliate लिंक बनाकर डाल सकते हैं जहां से आपको अच्छा खासा रेवेन्यू जनरेट होगा,


  1. Website manager

अगर आपको वेबसाइट में अच्छा नॉलेज है या फिर एक वेबसाइट को अच्छे से चलाना आपको आता हो तो आप वेबसाइट मैनेजर का भी काम कर सकते हैं यहां पर आपको पुराने आर्टिकल को पढ़कर उनमें होने वाली गलतियों को सुधारना है साथ ही ब्लॉग में आने वाली प्रॉब्लम हो तो आपको सॉल्व करना है इसमें ना ही आपको आर्टिकल लिखने होंगे और ना ही किसी प्रकार की फोटो बनानी होगी आपको बस उन आर्टिकल को पब्लिश करने का काम करना होगा जिसकी आपको अच्छी खासी इनकम हो सकती है,


  1. Give backlink

जब आपका ब्लॉग एक बार काफी अच्छी पोजीशन पर पहुंच जाए तो लगभग आपके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके जनरेट हो जाते हैं इन्हीं में से एक बैक लिंक है आप गूगल में अपनी वेबसाइट को रंग कराने के बाद जो छोटी और नई वेबसाइट सोती हैं उन्हें बैक लिंक दे सकते हैं बैटल इनका मतलब यहां उनके किसी एक आर्टिकल की लिंक को अपने आर्टिकल में देने से है जिसके बदले में भी आपको पैसे देंगे अगर आपके वेबसाइट में दिन का 1000 भी ट्राफिक आता है तो आप एक backlink के लिए 15000 तक चार्ज कर सकते,


  1. Review apps

किसी भी एप्लीकेशन का रिव्यू करने के लिए वह आपको काफी ज्यादा पैसे देने को तैयार हो जाते हैं आपको सिर्फ उनके ऐप की खूबियों को लोगों के सामने दिखाना है और उस ऐप की लिंक अपने आर्टिकल में देनी है इस चीज के लिए लोग $100 डॉलर से $500 तक की कीमत देने को तैयार हो जाते हैं वह भी सिर्फ दो हजार लोगों के 1 दिन विजिट करने से


  1. Review websites

आप किसी वेबसाइट के रिव्यु करके भी उनसे पैसे कमा सकते हैं यह बैक लिंक की तरह ही होता है आपको बस उनकी वेबसाइट को अपनी वेबसाइट के साथ मैनेज करना होगा जिसमें आपको कुछ लिंक उनके आर्टिकल की देनी होंगी,



  1.  Develop WordPress website and sale

आप वर्डप्रेस में एक वेबसाइट बनाकर उसे भेज भी सकते हैं इसके लिए आपको सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे आपको सिर्फ वर्ल्ड प्रेस की एक वेबसाइट बनाकर उनमें कुछ प्लगिंस को लगाना है इसके बाद आप एक वेबसाइट को सेल करने के लिए तैयार हैं यह काम पहले आपको सीखना होगा पर एक बार सीखने के बाद आप एक वेबसाइट से ₹4000 तक आराम से कमा सकते हैं


  1. Develop blogger website and sale

ब्लॉगर की वेबसाइट बनाना बहुत आसान है परंतु इसके लिए आपको थोड़ी HTML की जानकारी होनी चाहिए HTML एक कंप्यूटर लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए किया जाता है


  1. Earn money as a writer on blogs

आप ब्लॉक लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं आज के समय में वेबसाइट्स में आर्टिकल डालने के लिए लोग उन आर्टिकल को किसी एक विषय के जानकार से लिखवा ना पसंद करते हैं आपको जिस भी विषय में जानकारी हो आप उसके ऊपर एक अच्छा सा आर्टिकल लिखकर उसे बेच सकते हैं और इसकी कीमत शब्दों के हिसाब से ले सकते हैं आपको 2000 शब्द लिखने के ₹800 तक मिलेंगे परंतु इसके लिए आपको उसके बारे में नॉलेज अच्छा होना चाहिए, और आपको अगर किसी बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप पहले उसे पढ़ सकते हैं फिर अपनी भाषा में लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं,


  1. Develop our own songs on movie website

आज के समय में वेबसाइट्स की बात कर रहे हैं तो सॉन्ग और मूवी डाउनलोडिंग वेबसाइट के साथ-साथ आप वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट जैसे Twitter video downloader, Instagram video downloader, YouTube video downloader, जैसी वेबसाइट्स को बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं आपको इन सब को बनाने का तरीका Youtube में भी आसानी से मिल जाएगा और आप इन्हें ब्लॉगर पर भी बना सकते हैं अगर आपको अच्छे से बनाना आए तो यह इसमें आपको बिना पैसे लगाए काफी अच्छी और नहीं हो सकती है


News लिखकर पैसे कैसे कमाये 


  1. Write an article on khabri news

खबरी न्यूज़ एक ऐप का नाम है जहां पर आप अपने खुद के आर्टिकल लिख कर या फिर अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके पैसे कमा सकते हैं इसमें पैसे कमाना काफी आसान है परंतु आपको इसमें कुछ दिन काम करना होगा उसके बाद ही आप की पेमेंट आना चालू


Daily Hunt से पैसे कैसे कमाये? 


  1. how to Write an article on dailyhunt

आप चाहे तो डेलीहंट पर भी अपने न्यूज़ आर्टिकल डालकर पैसे कमा सकते हैं आपको डेलीहंट में या तो आपके आसपास की खबरें डालना है या फिर जिस भी विषय में आपको जानकारी हो आप उसमें से की खबरें डाल सकते हैं जैसे टैक्स रिलेटेड क्रिकेट से रिलेटेड खाने से रिलेटेड और भी जिस तरह की खबरें आपको ज्यादा अच्छे से जानकारी में रहती हूं आप उनको डेलीहंट पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको डेलीहंट क्रिएटर पर एक अकाउंट बनाना होगा इसके बाद आपकी रनिंग चालू हो जाएगी


how to earn money online in hindi 2020


  1. Make Telegram channel and earn money

आज के समय में टेलीग्राम चैनल्स के जरिए भी बहुत ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं इसके बहुत सारे अलग-अलग तरीके हैं जिन्हें हम नीचे जानते हैं


  1. Sale course on telegram

आप किसी भी कोर्स को टेलीग्राम चैनल में सेल कर के पैसे कमा सकते हैं वह कोर्स वर्तमान जीके का हो सकता है Affiliate मार्केटिंग का भी हो सकता है या फिर Youtube पर कैसे बने ब्लॉगर कैसे बने इन बातों का भी हो सकता है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कैसे चैनल पर इन्हें बेचना पसंद करेंगे


Telegram से पैसे कैसे कमाये? 

  1. Sell ebooks on telegram

आप टेलीग्राम में e-books भी भेज सकते हैं जिन्हें आपको सिर्फ एक लिंक के जरिए भेजना होगा जो भी लोग आपके टेलीग्राम  ग्रुप से उन्हीं बुक्स को खरीदेंगे उनसे कुछ मात्रा में कमीशन आपको प्राप्त होगा


paisa kamane wala app 2021


  1. Play games and earn money

आज के समय में ऐसे बहुत सारे ऐप आ गए हैं जिनकी मदद से आप गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं उदाहरण के लिए आप एक गेम खेल रहे हैं अगर उस गेम को आप किसी और ऐप की मदद से खेलते हैं तो आपको उसमें से पैसे कमाने का मौका मिलेगा


paise kamane wala game 2021

  1. MPL

एमपीएल एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको गेम खेलना होगा और जैसी आपकी रैंक आएगी उस हिसाब से आप इसमें पैसे कमा सकते हैं

online game se paise kaise kamaye


  1. Rozdhan

Rozdhan मैं आपको दिल्ली लॉगिन करके और wheel को स्कैन करके पैसे कमाने का मौका मिलता, जहां से आप पैसे कमा सकते हैं


  1. Earn money using fantasy apps

आज के समय में बहुत सारे ऐसे फेंटेसी ऐप्स आ गए हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं जिनमें से कुछ के नाम हम आपको बता सकते हैं

(इस गेम में वित्तीय जोखिम का तत्व शामिल है तो कृपया 18 साल से ज्यादा के होने पर ही इनमें ध्यान दें)


  1. Dream11

Dream11 एक ऐसा ऐप है जहां पर आप को क्रिकेट में होने वाली प्रेडिक्शन को बताना होगा और इसके बाद आप के प्रेडिक्शन के आधार पर आप पैसे जीत सकते हैं 


  1. My circle 11

My circle 11 एक ऐसा ऐप है, जहां पर आप dream11 की तरह ही पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा और भी कुछ एप्स आते हैं जहां पर आप गेम में अपनी प्रेडिक्शन को बता कर पैसे कमा सकते हैं जैसे Myteam11 ,Howzat, Gamezey


  1. Android developer

अगर आप अपने एंड्राइड ऐप को बनाने का कोई कोर्स किया हो तो आप android.app को बना कर भी भेज सकते हैं या फिर आज के समय में Youtube पर भी आपको android.app बनाने के बहुत सारे ऐसे तरीके मिल जाएंगे जिनसे आप एंड्रॉयड ऐप को बनाकर भेज सकते हैं


internet se paise kamane ka tarika


  1. Monetize your Android apps

एंड्राइड ऐप को बनाकर बेचने के अलावा आप इन्हें खुद के लिए भी इस्तेमाल में ले सकते हैं इसके लिए आप यह तो Google admob, इन  में से किसी के जरिए अपने एंड्रॉयड ऐप को मोनेटाइज कर सकते हैं और फिर जैसे आप Youtube या ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं इसी तरह से आपको आपके android app में आने वाली विजिटर्स के जरिए भी पैसे मिलेंगे,


  1. Facebook partner program

Facebook audience program मैं आप अपने ऐप को मोनेटाइज कर सकते हैं और इसके जरिए आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं ध्यान रहे या तो आप गूगल एडमॉब का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर फेसबुक के ऑडियंस प्रोग्राम का


internet se paise kaise kamaye


  1. Solve online recaptcha and earn money

आज के समय में ऐसी वेबसाइट भी आ गई है जहां पर आपको ऑनलाइन रीकैप्चा सॉल्व करने के भी पैसे मिलेंगे ऐसी ही एक वेबसाइट का नाम हम आपको बता सकते हैं जिसका नाम है

captchatypers आप इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन दिखे तो सॉल्व करके 1 घंटे का ₹500 तक कमा सकते हैं


  1. Online customer service chat agent

आज के समय में सभी कंपनियां चाय छोटी हो या बड़ी अपने कांटेक्ट अस पेज को मैनेज करने के लिए एक सर्विस चैट एजेंट रख रही हैं जिसके लिए आप किसी भी कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको उनकी जीमेल या फोन नंबर पर अप्लाई करना होगा जिसके बाद उनका रिस्पॉन्स आने पर आप उनके लिए ऐसा चैट एजेंट काम कर सकते


  1. Sales social media followers

सोशल मीडिया फॉलोअर्स भेजना आज के लिए समय में एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, आज के समय में ऐसे बहुत सारे पैनल्स है जो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपने फॉलोअर्स को बेचने के लिए उपलब्ध करा देंगे इसके बीच में आप अपना कमीशन निकालकर अनफॉलोअर्स को भेज सकते हैं यहां पर आपको ₹100 की 1000 फॉलोअर्स तक मिल जाएंगे जिन्हें आप ₹500 के 1000 फॉलोअर्स तक भेज सकते हैं यहां पर सभी तरह के सोशल मीडिया अकाउंट के नियम फॉलोवर उपलब्ध होते हैं, अगर आपको इस बारे में ज्यादा जानना हो तो आप हमारे किसी भी सोशल मीडिया लिंक पर आकर हमसे संपर्क कर सकते हैं आपको उस पैनल का पता दे दिया जाएगा,


  1. Earn reward using money transfer

आप पैसे को लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं दरअसल आप एसबीआई या किसी भी एक बैंक के खातों में पैसे को डलवा कर भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको आस-पास के गांव में जहां कि लोगों को बैंक में पैसे डलवाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है वहां जाकर उनसे कैश पैसे ले लेना है और उनके अकाउंट पर जमा कर देना है इसके बीच बैंक के द्वारा आपको कुछ कमीशन दिया जाएगा,



  1. Edit image and earn money

आप पैसे कमाने के लिए फोटो को भी भेज सकते हैं फोटो भेज कर पैसे कमाना एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है इसमें आप फोटो भेजने से मतलब फोटो को एडिट करके बेचने से है, अगर आपको पैसे कमाना है तो आपको फोटो एडिटिंग आनी चाहिए फोटो एडिटिंग के आपको एक फोटो के ₹500 तक भी मिल सकते हैं पर शुरू में आपको एक फोटो के ₹20 लेकर ही अपना काम चलाना होगा लेकिन एक बार आपका नाम फेमस होने के बाद आप एक फोटो के ₹500 तक भी चार्ज कर सकते हैं,


  1. Share your notes with students

आज के समय में ऐसे android.app उपलब्ध है जहां पर आप अपने नोट्स को सेल कर के भी पैसे कमा सकते हैं यहां पर आपने जिस सब्जेक्ट की पढ़ाई की है उस सब्जेक्ट के नोट्स को आपको आपके जूनियर को बेचना होगा यह तो आप फिजिकली भी कर सकते हैं या फिर इन नोट्स की एक पीडीएफ बनाकर भी इसे भेज सकते हैं ऐसे कई सारे टेलीग्राम ग्रुप मिल जाएंगे जो कि in.pdf को खरीदने के लिए तैयार होंगे या फिर कुछ ऐप के इस्तेमाल से भी आप नहीं भेज सकते हैं जिनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Youtube में देख सकते हैं,



  1. Manage others email account

आज के समय में लोगों के पास अपना ईमेल देखने का भी समय नहीं होता है परंतु ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनका काम ईमेल से चलता है यहां पर ईमेल से मतलब उनके प्रमोशन ईमेल्स उनके कंपनी की तरफ से आने वाले ईमेल्स जिन्हें वह पढ़ने का टाइम नहीं निकाल पाते हैं ऐसे ही मेल्स को आप उनके लिए अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं यहां पर उनके द्वारा बताए गए category के ईमेल्स को आपको उन्हें पढ़ कर बताना है जिसके बदले में वह आपको पैसे भी देंगे



  1. Earn money using adsterra  propeller ads

Adsterra and propeller ads यह दोनों ही ऐसी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट में ऐड को लगा सकते हैं अगर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप इनकी मदद से अपनी वेबसाइट में ऐड को लगा सकते हैं और इनसे अच्छी खासी इनकम को जनरेट कर सकते हैं, जोकि आपके लिए बहुत आसान होगा यह बात का ध्यान जरूर रखें कि गूगल ऐड से ज्यादा पैसे यह प्लेटफार्म नहीं दे पाएंगे परंतु आपको इनकी ऐड्स लगाने पर किसी तरह की रिस्ट्रिक्शन नहीं होगी आपके अकाउंट पर अगर प्राइवेसी पॉलिसी पेज नहीं है तो गूगल आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं देगा परंतु इन वेबसाइट्स को इन चीजों से कोई मतलब नहीं है इन्हें सिर्फ अपनी एड्स को दिखाना है इसलिए यह आपको अप्रूवल दे देंगे



  1. Start freelancing

आपको जिस भी चीज का ज्ञान है आप उस चीज को दूसरों को सिखा कर या बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जैसे वेबसाइट डेवलपमेंट एंड्राइड डेवलपमेंट यहां तक कि आप किसी के लिए text-to-speech का काम कर के भी पैसे कमा सकते हैं फ्री लैंसिंग के कुछ ऐप हम आपको नीचे बता रहे हैं जिनके अलग अलग महत्व है


  1. Upwork

आप वर्क में आपको रिजेक्शन सॉल्व करने से लेकर किसी भी टेक्स्ट को आवाज में रिकॉर्ड करके बेचने तक के ऑप्शन मिलते हैं यहां पर लोग अपने एड्स डालते हैं और आपको उन पर अप्लाई करना होगा यदि उन्हें आपका एप्लीकेशन पसंद आता है तो वह आपको हर कर लेंगे


  1. Fiverr

अगर आपके पास एक Youtube चैनल है और उसमें 5 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर है तो आप फाइबर को ट्राई कर सकते यहां पर आपको आपके Youtube चैनल के लिए एडवरटाइजर मिलेंगे जहां पर वह आपके वीडियो को स्पॉन्सर कर लेंगे जहां पर आप को उनके प्रोडक्ट का ऐड बताना होगा इसके बदले में भी लगभग ₹7000 तक देंगे,


  1. Freelancer

फ्री लेन सर का इस्तेमाल ज्यादातर लोग कंटेंट राइटर हायर करने के लिए करते हैं या फिर यहां पर आप वेबसाइट को बनाकर बेचने का काम भी कर सकते हैं यह कुछ चार्ज के रूप में फीस आपसे लेगा जब आपको यहां से काम मिलने लगेगा


Data Entary से पैसे कैसे कमाये?


  1. Data entary jobs

गूगल शीट्स में एंट्री करना किसी भी रजिस्टर में किन्ही नाम की फोन नंबर की आईडी ड्रेस की एंट्री करना इस तरह के सब काम डाटा एंट्री के अंतर्गत आते हैं आज के समय में भारत सरकार द्वारा ही डाटा एंट्री को सिखाया जा रहा है पर अगर आपको डाटा एंट्री नहीं आती है तो आप इसे मुफ्त में सीख सकते हैं skill India की एक वेबसाइट eskillindia.org है जहां से आप मुफ्त में डाटा एंट्री की जॉब सीख सकते हैं अगर आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप वेबसाइट में या Youtube पर इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए जा सकते हैं या वेबसाइट भारत सरकार की है इसीलिए अभी हम मुफ्त पर आपको डाटा एंट्री के सारी चीजें सिखा रही है



  1. Coding services

अगर आपको कोडिंग आती है तो आप छोटे छोटे काम करके भी लोगों से पैसे कमा सकते हैं जैसे किसी को अपनी वेबसाइट पर टेबल ऑफ कांटेक्ट का कोड चाहिए तो आप उसे यह दे सकते हैं यदि आपको कोडिंग आती है आज के समय में कोडिंग सीखना बहुत आसान है बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आ गए हैं जो आपको मात्र ₹200 में कोडिंग सिखा देंगे इसके अलावा आप फ्री में एंड्रॉयड एप्स में भी कोडिंग सीख सकते हैं जिनमें से कुछ ऐप के नाम programming hub, whitehat junior, है


  1.  tech support 

टेक सपोर्ट से मतलब है कि  दिन भर में इस दुनिया में टेक्नोलॉजी को लेकर क्या बदलाव हुए कौन सी नई टेक्नोलॉजी लांच हुई इस सब के बारे में लोगों को बताना यहां पर आप किसी एक Youtube पर के पास यह जानकारी को देते हैं तो वह इसके बदले 1 महीने के 5000 से ₹10000 तक आपको देगा, परंतु इसके लिए आपको सभी युटयुबर्स को एक अच्छा सा मेल बनाकर उनकी जीमेल पर भेजना होगा कि आप इस काम के लिए उन्हें अप्लाई करना चाहते हैं और वहां पर अपने द्वारा लिए जाने वाली सैलरी भी आप लिख दें जिससे वह आपको एक बार ईमेल करें और आपका काम हो जाए यहां पर पहली बार में आप कम से कम तनख्वाह लिखें बाद में आप इसे बढ़ाने की गुजारिश कर सकते हैं



  1. Online journalism

पब्लिक एप और इसी तरह के सही है जैसे कि डेलीहंट पर आप ऑनलाइन जनरलिज्म कर सकते हैं पहले आप इसे सीख लिया है Youtube में कई तरह की videos में मुफ्त में उपलब्ध है इसके बाद आप अपने लोकल में होने वाली घटनाओं को इसमे डालें जिससे आपको  लोगों के द्वारा देखे जाने पर इनकम होगीz


  1. Arts and designing

आप लोगों को ऑनलाइन आर्ट्स और डिजाइनिंग सिखा कर भी अच्छी खासी रनिंग कर सकते हैं लोग महीने का ₹5000 तक इस चीज के लिए दे देते हैं आपको इसके लिए एडवर्टाइजमेंट करनी होगी जो कि आप फेसबुक पेज या टेलीग्राम पेज की मदद से आसानी से कर सकते हैं जिसके बाद आपको अच्छी खासी रनिंग इसके जरिए होगी आपको ऑनलाइन ही सिखाना होगा


  1.  sell product on OLX

आपके आसपास मिलने वाले सेकंड हैंड प्रोडक्ट्स को आप कम पर खरीद लें इसके बाद इनकी एडवर्टाइज को आपको OLX जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाल दें यहां पर आप  इनकी कीमत में इजाफा कर सकते हैं जिसके कारण जो भी लोग आपको आपसे इस चीज को खरीदेंगे इसके बीच में आपको कमीशन प्राप्त होगा


  1. Earn money using voice

अगर आपकी आवाज बहुत अच्छी है और या फिर दमदार है तो आप अपनी आवाज के जरिए भी बहुत ज्यादा पैसे ऑनलाइन कमा सकते हैं फ्री लेंसिंग में ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जहां आप ऑनलाइन आवाज के दम पर पैसे कमा सकते हैं जैसे आज के समय में विदेशों में या फिर भारत में भी लोगों को ऐसे हार्टिस्ट की जरूरत है जो कि डब कर सके या फिर किसी भी एलाउंसमेंट को रिकॉर्ड कर सके हर जगह एक न एक अलाउंसमेंट के लिए लोगों की आवश्यकता होती है कंपनियां इसके लिए Freelancer अपवर्क जैसे ऐप पर वैकेंसीज निकालती हैं जहां पर आप अप्लाई करके इसमें शामिल हो सकते हैं इससे पैसे कमाना है बहुत आसान है यहां पर आपको शब्द के बोलने के आधार पर पैसे मिलेंगे  500 शब्द के हजार रुपए तक भी आपको मिलेंगे,


92. How To Earn money using mobile recharge

अगर आपके पास एयरटेल की सिम है तो आप Airtel Thanks App  का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं वहां पर आपको हर रिचार्ज करने पर 4 % तक का 100% कैशबैक मिलेगा यहां पर आपको किसी भी तरह की कूपन स्क्रेच करने को नहीं मिलेगा आपको इसमें सीधे ही कैशबैक मिल जाएगा अगर आप 2 महीने का रिचार्ज करते हैं जो कि ₹400 का होगा उसमें से ₹16 आपको वापस मिल जाएंगे और यह से आप अपने कमीशन के तौर पर रख सकते हैं ऐसे ही जिओ के लिए भी अलग-अलग ऑफर आते हैं आप इन्हें इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं 


93. Start our E-Commerce Store

आप अपना खुद का एक ई-कॉमर्स स्टोर बनाकर भी उसमें सामान भेज सकते हैं यह स्टोर आपको गूगल स्टोर नाम के एप्लीकेशन में क्रिएट करने के लिए मिल जाएगा यहां आप फ्री में अपना ई-कॉमर्स store create कर सकते हैं यहां से फिर जो भी लोग सामान खरीदेंगे उसमें से आपको फायदा होगा


94. Setup h news area updates on websit

एक न्यूज़ वेबसाइट पर काम करके आप उतना पैसा नहीं कमा सकते जितना आप अपनी खुद की एक न्यूज़ वेबसाइट बनाकर कमा सकते हैं अगर आप किसी न्यूज़ वेबसाइट पर काम करें तो आपके पास किसी तरह की झंझट नहीं होगी यह आपके ऊपर है कि आप खुद ही अपनी वेबसाइट न्यूज़ के लिए बनाए या किसी न्यूज़ वेबसाइट जैसे डेलीहंट पर काम करें यहां पर आपको सिर्फ लो कल की न्यूज़ डालने की भी काफी ज्यादा पैसे मिल सकते हैं इसलिए आप इसे भी एक बार ट्राई जरूर करें डेलीहंट में इस तरह की न्यूज़ डालने के लिए आपको आपका क्रिएटर अकाउंट बनाना 

95. Graphic designing :

Graphic designing के अंतर्गत वीडियो आर्ट एनिमेशन से लेकर फोटो एडिटर तक की सभी चीजें आती हैं यहां पर आप 1-1 वीडियो को डिजाइन करने के 10000 तक चार्ज कर सकते हैं यह आपकी स्किन के ऊपर निर्भर करता है आप देखते होंगे कि जो भी नया मोबाइल लांच होते हैं उसके लिए कंपनी उनके बहुत ही अच्छे सिनेमैटिक शॉट्स का एक टीजर बनवाती  हैै,

96. Sticker logo maker : 

आज के समय में सभी लोग अपने स्पीकर और लोगों को बनवाने के लिए एक प्रोफेशनल एडिटर ढूंढ रहे हैं अगर ऐसे मैं आपको अच्छे से स्टीकर या चैनल आर्ट लोगो बनाते आता है तो आप इससे काफी ज्यादा earning कर सकते हैं,



97. Online travel advisor :

फिर हाल corona के कारण भले ही सब कुछ बंद है परंतु लोग घूमने की बहुत ज्यादा प्लानिंग कर रहे हैं ऐसे में आप ट्रेवल एडवाइजर बनकर उन्हें घूमने की जगह से लेकर उनकी रुकने की जगह तक की एडवाइज देकर उनसे पैसे कमा सकते हैं ध्यान रखें यह प्रोफेशन आप तभी अपनाएं जब आपको इस चीज का पूरा नॉलेज हो नहीं तो यह आपके काम नहीं आएगा


98. Shopify Store :

Shopify Store के अंदर आप सामान को बेचने के लिए अपना खुद का एक स्टोर खोल सकते हैं यहां सर आपको रनिंग होने के बहुत ज्यादा chances होते हैं पर एक बात का ध्यान रखें यहां पर आपको कुछ किराया shopify को देना होगा,



99. Social media manager :

जैसा कि हमने बताया था कि लोग सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करने के लिए भी किसी ना किसी को रखना पसंद करते हैं आपको ऐसे लोगों से संपर्क करना होगा इनसे संपर्क करने के लिए आपको इनकी ईमेल आईडी पर मेल करना होगा जिसके बाद वे अपना मेल देखने के बाद आप से संपर्क कर सकते हैं एक बात का ध्यान रहे आपको मेल बहुत ही अच्छे और प्रोफेशनल तरीके से करना होगा क्योंकि जो लोग ऑनलाइन earning करते हैं, वह लोग अपने ईमेल बॉक्स को जरूर चेक करते है

Buy And Sell Crypto currency :

आज के समय में आप भी देख रहे हैं कि क्रिप्टो करेंसी का कितना फायदा लोगों को मिल रहा है आज के समय में एक क्रिप्टोकरंसी के कॉइन की कीमत आसमान छू रही है इसीलिए आप चाहे तो अभी सस्ते में क्रिप्टो करेंसी खरीद लें और जब वह महंगी हो तो उसे बेच दे ऐसा करके भी आप ऑनलाइन काफी earning कर सकते हैं

और नया पुराने

Let Update