Social Media Buttons

instamojo क्या है? पैसे कैसे कमाये? 2022


अगर आप जानना चाहते हैं इंस्टामोजो क्या है या इंस्टामोजो से पैसे कैसे कमाए तो आप एक ऐसे आर्टिकल पर हैं जिसमें आपको इंस्टामोजो से जुड़ी हुई हर तरह की जानकारी मिल जाएगी|


instamojo kya hai ,Maine image

अगर आपको online अपने किसी भी product को सेल करना है उन products में आपके e-books tickets etcetera हो सकते हैं या आप चाहे तो इसमें आपके फिजिकल products जिन का मतलब होता है कि आप उन products को अपने कस्टमर के पास पहुंच जाएंगे इसकी payments के लिए आप इंस्टामोजो का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आप खुद का अपना एक online दुकान भी क्रिएट कर सकते हैं इस सब में आपको किसी भी तरह की कोई शुल्क नहीं लगने वाली है बस आपको इंस्टामोजो पर अपना अकाउंट बनाना होगा और भी इंस्टामोजो से रिलेटेड जो भी सवाल आपके मन में है हम आशा करते हैं कि उन सब के जवाब आपको नीचे मिल जाएंगे,


Table of Contents

इंस्टामोजो क्या है? | What is instamojo in hindi

दोस्तो instamojo एक online product selling प्लेटफार्म और साथ ही साथ एक Digital payment कलेक्शन है जैसे  paytm और paypal है, हालांकि paypal एक International Payment Gateway है, ठीक वैसे ही instamojo भी है  लेकिन ये national level पर ही वर्क करती है ! मतलब साफ शब्दों में कहा जाए तो paypal और instamojo दोनो सेम ही है बस फर्क इतना है की  इंस्टामोजो सिर्फ इंडियन के लिए है।


Instamojo को किस ने और कब बनाया ? 
(Who is the founder of instamojo)

 इंस्टामोजों  के founders  - संपद स्वैन (Bangalore based instamojo के founder), आकाश गहनी(COO and Co-founder), आदित्य सेनगुप्त(CTO and Co-founder) और हर्षद शर्मा(co-founder) है जिन्होंने इसे आज से करीब 9-10 साल पहले 2012 में शुरू किया था, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है,


 इन्होंने इसकी शुरुआत खास तौर पर किसी भी product की online payments लेने के लिए की थी जिसमें आप अपना online स्टोर भी मुफ्त में बना सकते हैं, इसमें आप एक सिंपल URL के जरिए अपनी खुद की payments को रिसीव कर सकते हैं, जिससे लोगों का online भी सामान खरीदने और बेचने पर ट्रस्ट बढ़ेगा यह सोचकर इन्होंने इस प्लेटफार्म की शुरुआत की थी,मौजूदा आंकड़ों के अनुसार आज के समय में इसकी टोटल ब्रांड वैल्यू लगभग 3.9 मिलियन डॉलर्स है,


 Instamojo कंपनी डिजिटल product सेलिंग के लिए बहुत ही फेमस है जिसका उपयोग इंडिया के बड़े से  Web designer Blogger , sellers,youtubers etc,अपने कोर्स और सर्विस बेचने के इसका यूज करते है,


हालांकि ये सभी बाते आपको सुनने में आपको नॉर्मल लग रही होगी लेकिन instamojo के सभी फीचर्स किसी दूसरे Payment gateway से इसे बिल्कुल अलग बनाते है


How To Make a Free Online Store in Hindi ?
Instamojo पर मुफ्त में online स्टोर कैसे बनाएं?


इसमें एक online स्टोर का फीचर है जिसमे आप अपना एक खुद का E-COMMERCE Store  बना सकते है, वो भी बिना पैसे के एकदम फ्री में और इसके लिए आपको किसी developer या web designer  की भी जरूरत नहीं होगी,


How to make an instamojo online store in hindi?

 इसका इस्तेमाल आप अपने पर्सनल और बिजनेस व्यापारिक दोनों ही कार्यों के लिए कर सकते हैं।ज्यादातर लोग instamojo का इस्तेमाल डिजिटल तौर पर payments प्राप्त करने के लिए करते हैं।


Instamojo पे online स्टोर कैसे बनाएं ?


 जैसे कि यह प्लेटफॉर्म उन सारे लोगों के लिए काफी लाभकारी है। जो अपना खुद का व्यवसाय online शुरू करना चाहते हैं। और online payments भुगतान प्राप्त करने में उन्हें काफी मदद पहुंचाती है।

 और साथ ही साथ आप स्टोर को खुद से भी customize कर सकते है जो की मुझे पर्सनली बहुत अच्छा लगता है,


 Instamojo पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

How to create an instamojo account?

दोस्तो instamojo पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसे कोई  भी बना सकता है 

तो चलिए आपको instamojo पर अकाउंट बनाना सीखते है,


How To Make instamojo account in hindi 


1.तो इसके लिए सबसे पहले आपको  गूगल पर जाकर instamojo के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा आप जैसे ही इसे ओपन करेंगे तो आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, 


2. पहला लॉगिन का दूसरा signup का होगा अब आप को sign up पे क्लिक करना होगा, 

फिर एक नया पेज ओपन होगा ,


How-To-make-instamojo-account

3. जिसमे आप ईमेल एड्रेस डाल कर या डायरेक्ट google अकाउंट से साइन-अप कर सकते है 


4. फिर आपको  अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा ,


Instamojo


5. जिसके लिए एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना नंबर डालना होगा और फिर उस नंबर पर आए हुए OTP से मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा ।

बस 


6. अब आपका नंबर वेरिफाई हो गया

फिर आपको दो ऑप्शन आयेंगे ,payments का और फ्री online स्टोर का 


7. आप जिसे चाहे उसे choose कर सकते है और अपना अकाउंट बना सकते है 


तो बस अब आपका अकाउंट बन कर तैयार हो चुका 


instamojo website link


Instamojo से पैसे कैसे कमाये?

How to earn money using instamojo in hindi? 


तो अब बात करते है इंस्टामोजो से पैसे कैसे कमाएँ, तो इसमें  कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।आप इससे कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आप अगर किसी अपने दोस्त को इस पर invite करते हैं। तो प्रति इनविटेशन आपको ₹500-₹500 भुगतान किया जाता है।



और ढेरो सारे तरीके से आप instamojo से  पैसे कमा सकते है  जैसे :-


How to sell an Online E-book in Hindi ?

online E-Book कैसे बेचें?

अगर आप कोई लेखक है, और अपनी E-book इंटरनेट के माध्यम से बेचना चाहते हैं। तो आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं और भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।


How To Add Digital and physical  Products In Instamojo for selling in Hindi ?

इंस्टामोजो पे अपने product को ऐड कैसे करे?

इंस्टामोजो में जो भी product को आप को बेचना है उनमे आपको ऑप्शन मिलिंगे की आप उस product को कैसे ऐड कर सकतें है, ये बहुत आसान होता है इस में आप को 4 तरह के ऑप्शन मिलते हैं जो लाइन से दिए होते है इस में physical products (जिस product को आप offline बेचते हैं,) Digital product (जो online सेल करते हैं ) Event Tickets (किसी भी इवेंट की online टिकट जो आप बेचना चाहते हो) Other (other मैं आप ओर भी चीज़ों को ले सकतें हैं,)



How To Sell Products Online in Hindi ?

online किसी भी समान को कैसे बेचें?


छोटे व्यापारी, जो hand craft, paintings इत्यादि चीजें बनाते हैं। अपने सामानों को इस प्लेटफार्म पर लिस्ट करके उनकी online बिक्री कर सकते हैं।


अगर आप software developer, game developer, आदि में भी दिलचस्पी रखते हैं तो भी आप अपनी सेवाओं का शुल्क इस माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।


इसके अलावा आप, ऐसी हर चीज जो बिकने लायक हो और आप उसे इंटरनेट के माध्यम से बेचना चाहते हैं। तो आप instamojo की सहायता से उसे बेच सकते हैं। 

और साथ में भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप इंस्टामोजो से पैसे कमा सकते हैं। आपको या एक ऐसा प्लेटफॉर्म मुहैया करवाता है, जहां पर आप अपने लिए instamojo Online Shop से लेकर के भुगतान प्राप्त करने तक की सुविधा प्रदान करती है। यह एक बेहतरीन Payment Gateway होने के साथ-साथ आपको और भी कई सारी सुविधाएं देता है। अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।


instamojo के फ़ायदे

Advantages of an Instamojo


●instamojo का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप इसमें अपने product को फ्री में सेल कर सकते हैं इसमें से आप से किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा और यह बहुत ही आसान है,


●instamojo का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसमें सिर्फ और सिर्फ एक लिंक को क्रिएट करके अपनी payments अपने कस्टमर से ले सकते हैं आपको उसे ना ही अपने नंबर देने की जरूरत है और ना payments को अपने अकाउंट नंबर में डलवाने की,


●अगर आप instamojo का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आपके कस्टमर को ना ही आपका बैंक अकाउंट नंबर देना होगा और ना ही आपकी कोई यूपीआई आईडी आपको बस अपनी तरफ से इंस्टामोजो में जाकर एक लिंक क्रिएट करके उसे उस लिंक को सेंड कर देना है आगे का काम इंस्टामोजो कि वह लिंक कर देगी यूजर उस लिंक पर जाकर अपनी payments को कर देगा,


●instamojo से payments अपने बैंक अकाउंट में डालना भी बहुत ही आसान है इसमें बस आपको आपके बैंक अकाउंट को लिंक करना है और payments आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी,


● instamojo किसी भी product को सेल करने के लिए उपयोगी है यहां पर आप अपना फ्री में online store तो बना ही सकते हैं परंतु इसके अलावा आप इसमें किसी भी तरह के payments को एक्सेप्ट कर सकते हैं चाहे वह फिजिकल products का payments हो या online सर्विस का।


instamojo से बैंक अकाउंट मैं payments कैसे लें ?

How to get payment to bank account from an instamojo

जैसे ही आप अपना इंस्टामोजो का डैशबोर्ड को ओपन करेंगे आपके सामने वहां पर लेफ्ट साइड में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से एक ऑप्शन payments या फिर instant pay out का होगा जिसमें आपको क्लिक करके आगे आ जाना है वहां से आपको आपके मनी को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने में बहुत ही आसानी होगी यहां पूरा का पूरा जो भी अमाउंट आपका इंस्टामोजो के अंदर डाला हुआ होगा वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा और 24 घंटे के अंदर कन्फर्मेशन मिल जाएगी


इंस्टामोजो में payments लिंक कैसे बनाएं/ create करें।
How to create payment link in instamojo

इंस्टामोजो से payments लेने के लिए आपको इसके डैशबोर्ड पर आ जाना है ऊपर बताए हुए तरीके से आप इसमें अपना मुफ्त में अकाउंट बना सकते हैं,

अब आप यहां से डैशबोर्ड में आने के बाद लेफ्ट साइड में आपको गेट payments लिंक का ऑप्शन मिलेगा जिसमें क्लिक करते ही आपके पास payments लिंक क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाएगा अब आप यहां से अपना payments लिंक क्रिएट कर सकते हैं,



क्या instamojo के इस्तेमाल मैं हमें पैसे देने होंगे ?

वैसे तो इंस्टामोजो का इस्तेमाल अभी तक पूरी तरह से फ्री है परंतु हम आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप इंस्टामोजो की मदद से किसी भी payments को रिसीव करते हैं तो उसके लिए आपको इसमें डेबिट क्रेडिट तथा यूपीआई से 2% तक का या फिर ₹3 प्रति product तक का शुल्क चुकाना पड़ सकता है यह आपका इनकी लिंक को यूज करने का चार्ज होगा जब आप किसी भी product को किसी भी लिंक के थ्रू payments से बेचेंगे



instamojo पर KYC Payment Gateway कैसे सबमिट करें ?

इंस्टामोजो पर केवाईसी payments सबमिट करना सभी के लिए जरूरी नहीं है अगर आप इसे सबमिट नहीं करते हैं तो आप 10,000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे यह पर मंथ की लिमिट है इसलिए मेट के बाद आप इंस्टामोजो से अपने ट्रांजैक्शन को नहीं कर पाएंगे,


KYC Payment Gateway कैसे सबमिट करें ?


वैसे तो अब आप को न्यू अकाउंट क्रिएट करने के साथ ही पैन कार्ड की डिटेल भी डालना अनिवार्य हो गया है पहले यह अनिवार्य नहीं था इसलिए केवाईसी मैं 10000 की limit लगाई गई थी परंतु अगर आपके अकाउंट में अभी भी पैन कार्ड सबमिट नहीं है तो आप इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं,

1.सबसे पहले आपको आपको इंस्टामोजो डैशबोर्ड पर आ जाना है,


2. अब आपके पास राइट साइड में सबसे ऊपर सम्मिट केवाईसी का ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक करना होगा अब आपके सामने दो तरह के ऑप्शन स्कूल कराएंगे पहले मैं आपको आपका पैन कार्ड और दूसरे में आपको आपके पास बुक की फ्रंट पेज की फोटो डालनी होगी


( यह दोनों चीज है इसीलिए जरूरी है ताकि इससे आपके आय की संपूर्ण जानकारी इनके पास जा सके इसे सम्मिट करना बहुत आसान होता है और आप को बस इनकी फोटो ही वहां पर देनी होगी)


आपकी यह जानकारियां submit हुई अब आपकी अकाउंट की kyc संपूर्ण हो चुकी है अब आप 10000(10 हज़ार) से ज्यादा की लिमिट का अभी payments monthly इसमें ले सकते हैं,


instamojo customer केयर contact Email & Number


यह एक ऐसा सवाल है जो कि हर एक यूजर को अपने वेबसाइट से होता है contact us जोकि बहुत जरूरी है  अगर हमें हमारे काम में वेबसाइट के कारण किसी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ता है तो हमें इंस्टामोजो का कस्टमर केयर नंबर या कांटेक्ट ईमेल की जरूरत पड़ती है जिसे आप उनके ऑफिशियल Contact Us से जाकर भी ले सकते हैं परंतु आप अगर चाहे तो हमारी वेबसाइट में दिए हुए ईमेल और नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी उनकी ऑफिशियल ईमेल और नंबर ही है

Instamojo email : support@instamojo.com

 

Customer care number

+91 888 011 0011


अगर दोस्तों आपको आज के इस आर्टिकल में कुछ भी सीखने को मिला हो तो हमारे और भी आर्टिकल्स को विजिट जरूर करें और थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आने वाले सब्सक्राइब टू पुश नोटिफिकेशन को जरूर दबाएं जिससे कि हमारी आने वाली इंटरेस्टिंग खबरें आपके पास पहुंचती रहेंगी साथ ही आपके सवाल और सुझाव हमें जरूर बताएं,

और नया पुराने

Let Update