Social Media Buttons

Pinterest से Photo Video Download कैसे करें 2021(5 तरीके)

"how to download Full HD videos from pinterest in 2021" अगर यही सवाल आपके मन में भी आता है या फिर आपको भी "Pinterest से Video/GIF Download करने का तरीका " जानना है तो आज का यह आर्टिकल इसी विषय पर है की"pinterest se video kaise download / save kare"


 नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका AVTechTrick मैं, आज का यह आर्टिकल हमारा इसी विषय पर है कि हम किस तरह से Pinterest से किसी भी Video को कैसे Download कर सकते हैं 2021 में, अगर हम बात करें Pinterest से Video या Photo Download करने की तो Pinterest ऐप्प का इस्तेमाल करने पर Pinterest ऐप हमें Photo Download करने की सुविधा देता है जिसकी मदद से हम बहुत ही अच्छी क्वालिटी में किसी भी Photo को Download कर सकते हैं, परंतु यह फीचर वह हमें Video Download करने के लिए नहीं देता है,

अगर आप pinterest से Video Download करना यूट्यूब मैं उपलब्ध Video की मदद से जानना चाहते हैं तो के लिंक नीचे दी हुई है आप यूट्यूब से भी जान सकते हैं की Pinterest app से किसी भी videos को Download कैसे करें


Pinterest मैं हमें Photo के साथ साथ काफी अच्छे Video भी देखने को मिलते हैं, और GIF भी देखने को मिलती हैं जिन्हें हम चाहते हुए भी Download नहीं कर पाते हैं इसी चीज का सॉल्यूशन लेकर आज हम आ गए हैं,तो आगे हम इस आर्टिकल में ऐसे पांच तरीके जानेंगे जिसमें Online ( बिना किसी ऐप के) और offline ( ऐप की मदद से) हम Pinterest Video को Download करना सीखेंगे यह बहुत ही आसान होने वाला है तो बने रहिए आज के इस आर्टिकल में और चलिए अब हम आगे टेबल आफ कंटेंट्स की तरफ चलते हैं,

Table of Contents

Pinterest क्या है ?

अगर आप Pinterest के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि एक सर्च इंजन भी है जो की Video और Photo के आधार पर अपने Results दिखाता है जिसकी मदद से आप जिस भी टॉपिक के बारे में सर्च करते हैं उसके उत्तर यह आपको Photo या Video में देगा सोशल मीडिया में यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बिना किसी चैट के चलता है इसमें सिर्फ और सिर्फ Photo और Video ही दिखाई देते हैं और शेयर होते हैं,


सभी लोगों का इसके इस्तेमाल का तरीका अलग अलग होता है कुछ लोग इसे अच्छी-अच्छी Photo और Video Download करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग इसे अपने बिजनेस के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते हैं, लोग इसमें अपने बिजनेस की Photo डालते हैं और जिन्हें वह पसंद आती है तो उसके बारे में ज्यादा जानने के लिए वे उस Website में चले जाते हैं,

अगर आप भी एक Blogger या Youtuber है या फिर किसी भी तरह का ऑनलाइन काम करते हैं जिसमें आपको ज्यादा ऑडियंस की जरूरत पड़े तो आप Pinterest का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको अच्छा खासा ट्रैफिक जनरेट हो सकता है जोकि आपकी ऑडियंस के रूप में भी फायदा देगा,

अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और उस में आने वाली Reels को भी बस 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं ,

इंस्टाग्राम रील्स कैसे डाउनलोड करें 2021?


Pinterest से Photo Download कैसे करें ?

(pinterest photo downloader)

Pinterest से Photo Download करने का तरीका बहुत ही साधारण है आप चाहे तो इसे सीधे ऐप से Download कर सकते हैं आपको वहां से भी अच्छी क्वालिटी में Photo मिल जाएगी बस एक बात का ध्यान रखें, जिसकी मदद से आप को अच्छी क्वालिटी में Photo मिलेंगी,


" how to download High Quality photos from Pinterest "


1. सबसे पहले अपना Pinterest ऐप्प ओपन कर ले,


2. अब आप जिस भी Photo को Download करना चाहते हैं उससे ओपन कर लीजिए,


3. अब अगर आप Pinterest से हाई क्वालिटी में Photo Download करना चाहते हैं तो Photo को ओपन करके लगभग 1 मिनट तक रखें जिससे कि वह पूरी तरह लोड हो जाए और उसके पिक्सेल साफ हो जाएं,


4. अब आप Photo के राइट साइड में सबसे ऊपर बनी हुई तीन बिंदुओं में क्लिक करें,


5. आपको वहां पर कई प्रकार के ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे जिसमें से एक Download इमेज का होगा जहां से आप Photo को Download कर सकते हैं,


इसके अलावा अगर आप चाहे तो जो वेबसाइट नीचे Video Download करने के लिए बताई गई है उन्हीं से आप Photo भी Download कर सकते हैं।


इस आप बहुत ही आसानी से किसी भी Photo को Download कर सकते हैं अब हम बात करते हैं कि कैसे आप किसी भी Video को Download कर सकते हैं।


Pinterest से Video Download कैसे करें ?

Pinterest से Video Download करने के लिए हम आपको बहुत सारे तरीके बताएंगे जिसमें बिना किसी ऐप की मदद से ऑनलाइन वेबसाइट से और ऐप की मदद से मतलब प्ले-स्टोर से किसी ऐप को Download करके आप Video को Download कर पाएंगे अब इसमें से आपकी पसंद की आपको कौन सा तरीका इस्तेमाल करना है,

अगर आप ज्यादा Video Download करते हैं तो हम आपको app से download करने का सुझाव देंगे,

परंतु अगर आपके साथ स्टोरेज की होने वाली समस्या है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी Download कर सकते हैं और उस वेबसाइट को बुकमार्क लगाकर रख सकते हैं,

तो चलिए जानते हैं "how to save videos from pinterest in hindi"


Pinterest से ऑनलाइन Video Download कैसे करें ?

चलिए जानते हैं"pinterest video downloader website" के बारे में जिसमें हम दो वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसे हमने तरीका नंबर 1 और 2 दिया है आप दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं दोनों हमारे द्वारा आजमाई हुई है अगर किन्ही कारणों से कोई एक वेबसाइट में कोई दिक्कत आती है इसीलिए हमने यहां पर दो वेबसाइट दे रखी है आप दोनों में से किसी एक से सफलतापूर्वक Video को Download कर पाएंगे यही हमारा उद्देश्य है…

"pinterest ke video kaise download kare online"

तरीका नंबर 2 (बिना app के)


1.सबसे पहले आपको Pinterest ऐप्प ओपन करके उस Video या GIF की लिंक को कॉपी कर लेना,

(Photo)


2. अब आपको Pinterest video downloader वेबसाइट में चले जाना है, जिसकी लिंक आपको नीचे भी देखने को मिल जाएगी,


2. अब आपके सामने कुछ इसी तरह का इंटरफ़ेस आएगा जैसा कि नीचे Photo में दिखाया गया है (अगर वह वेबसाइट अपडेट हुई होगी तो वह इंटरफेस बदल सकता है)

How to download Pinterest videos

3. अब आपको वहां पर paste your link here जहां लिखा है वहां पर 2 सेकंड तक दबाकर रखना है उसके बाद paste का ऑप्शन आएगा, 


4. उसमें क्लिक करने के बाद आपको Download में क्लिक करना है, जैसा कि Photo में दिखाया गया है,


Best way to download Pinterest video

5. इतना करते ही आपका Video Download हो चुका है अब आप उसे गैलरी में जाकर देख सकते हैं,



" pinterest video कैसे डाउनलोड करें बिना किसी ऐप्प के "

तरीका नंबर 3 (बिना app के)

1. यह तरीका भी पहले तरीके से मिलता है आपको सबसे पहले अपने Video की लिंक कॉपी कर लेना है,


2. इसके बाद आपको Expert php pinterest मैं चले जाना है,


3. अब आपको यहां वेबसाइट में आने के बाद 2 सेकंड तक paste your link here के ऊपर दबाकर रखना,


4. अब आपको Download में क्लिक कर देना है Photo में दिखाएं हुए तरह से आपको Video Download कर लेना है,


5. आपका Video गैलरी में Download हो जाएगा,


आशा करते हैं कि दोनों में से किसी एक वेबसाइट से आपका Pinterest Video Download हो जाएगा अगर अभी भी आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं,

What should I do to download Pinterest videos


अब हम चलते हैं की कैसे हम किसी ऐप की मदद से Pinterest के Video को Download कर सकते हैं,


Pinterest में ऐप की मदद से Video Download कैसे करें ?

अगर आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट की मदद से Video Download नहीं करना चाहते हैं या फिर आपको उनमें किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप ऐसे में Pinterest के Video Download करने के लिए दूसरे ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, 


तरीका नंबर 4 ( ऐप की मदद से )


1. अब हमें प्ले स्टोर से एक ऐप Download करने की जरूरत है जिससे हम pinterest के Video को Download करेंगे,


2. इस ऐप्प का नाम Photo & Video Downloader For Pinterest है,


3. Pinterest photo video downloader Download करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है


4. अब उस Pinterest Video की लिंक को Copy करने के बाद यहां पर 2 सेकंड तक दबा के रख कर paste कर देना है,

Pinterest photo video downloader,

5. अब आपको यहां पर Download में दो तरह के ऑप्शन आएंगे फोटो और Video अगर आपको Video Download करना है तो आप Video सेलेक्ट कर लीजिए


आपका Video Download होना चालू हो जाएगा download होते ही गैलरी में दिखाने लगेगा, इस तरह से आप ऐप की मदद से किसी भी Pinterest के फोटो या Video को Download कर सकते हैं,


तरीका नंबर 5 ( ऐप की मदद से )

1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Video downloader For Pinterest ऐप को Download कर लेना है,


2. अब आपने जिस भी pinterest के Video की लिंक को कॉपी की होगी , ए खुलते ही वह Video खुद-ब-खुद सामने आ जाएगा अगर Video सामने नहीं आता है तो 2 सेकंड तक दबाकर लिंक पेस्ट कर देना है,


3. अब वहां पर Download का ऑप्शन आ जाएगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है,


पिंटरेस्ट से वीडियो डाउनलोड कैसे करें, how to download videos using Pinterest,


4.Download में क्लिक करने के बाद हो सकता है Ads आ जाए जिसे आप को बंद कर देना हैं,


5.आपका Video Download हो चुका है अब आप उसे गैलरी में जाकर देख सकते हैं


अंतिम बात कुछ शब्दों में

अगर आपको यहां तक आर्टिकल पढ़ने के बाद किसी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ा हो चाहे वह Video को Download करने में हो या फिर आर्टिकल को समझने में तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर अपने सुझाव दें इसके अलावा हमारे और भी आर्टिकल्स को जरूर देखें हम आशा करते हैं कि आपको उनसे कुछ ना कुछ सहायता जरूर प्राप्त होगी,


आर्टिकल आपके काम के:-


1.2021 में INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाएँ (10 तरीके)


2. Free fire खेल कर पैसे कैसे कमाए( 15 तरीके)


3.reliance jio के Giga Fiber broadband की पूरी जानकारी-2021


4.Meesho app क्या है,इससे पैसे कैसे कमातें हैं|







और नया पुराने

Let Update