Social Media Buttons

Facebook Account को private कैसे करें 2023 | how to make private Facebook profile in Hindi - AVTechTrick


नमस्कार दोस्तों आज अगर आप यह जानना चाहते हैं की अपने Facebook account को private कैसे करें,तो आप बहुत अच्छे आर्टिकल में है आज हम जानने वाले हैं,"how to private facebook account 2021" तो चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते हुए हम "Facebook account या profile लॉक करने का तरीका" जानेंगे,


तो बने रहिए आज के इस आर्टिकल में और हम आज Facebook के account को ब्लॉक करने पर होने वाले फायदे नुकसान और भी सभी बारे में जानेंगे,


Table of Contents


आज के समय में हम सब Facebook से परिचित हैं और हमें अच्छे से पता है कि Facebook क्या है फिर भी हम Facebook के बारे में थोड़ा जानना चाहे तो 2004 में Harvard University के 1 छात्र ने Facebook को बनाया उनका नाम मार्क जकरबर्ग है मात्र 17 से 19 साल की उम्र में ही उन्होंने इस ऐप का निर्माण कर डाला और इसे इतना ज्यादा विकसित कर दिया है कि आज हम सब इसके इस्तेमाल के आदी हो चुके हैं हम सभी सोशल मीडिया के नाम से सबसे पहले Facebook को ही जानते हैं,

Facebook-account-private-image
आज के समय में यह कंपनी इतनी बड़ी हो चुकी है कि सोशल मीडिया के नाम पर हमारे ध्यान में आने वाले सभी ऐप्स Facebook के ही बनकर रह गए हैं जिसमें इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप शामिल है,तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं कि Facebook account को लॉक कैसे किया जाए,

Facebook Account(profile) Private kaise kare


1. Facebook account क्या है(what is Facebook account)

यह बात हम सभी को पता है कि जब भी किसी सोशल मीडिया का नाम आता है तो हमारे दिमाग में पहला नाम Facebook का ही आता है साधारण शब्दों में अगर बात की जाए तो एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिसमें हम अपना account बनाकर अपने और भी मित्रों से जो इस सोशल मीडिया पर हैं जुड़ सकें Facebook account के द्वारा ही संभव है, 


Facebook Account Private 

आज के समय में जबकि सोशल मीडिया और मोबाइल की दुनिया इतने आगे पहुंच चुकी है कि छोटी छोटी चीजों से लोगों की टेक्नोलॉजी के जरिए जिंदगी खराब हो जा रही है ऐसे समय में हम नहीं चाहेंगे कि हमारी पर्सनल जानकारियां ऐसे लोगों के पास जाएं जिन्हें हम जानते भी नहीं हैं,


पहले के समय में Facebook में इस तरह की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी परंतु इंस्टाग्राम में इस तरह की सुविधा उपलब्ध थी जिसमें आप अपना इंस्टाग्राम का account private कर सकते हैं जिससे अन्य लोगों को आपके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं होगी जो भी आपको जानते होंगे या जिन्हें भी आप चाहेंगे उन्हें आप वह जानकारी दे सकते थे वह आपको फॉलो करते और आप उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद ही वह आपके account को देख सकते थे, ऐसा आज के समय में लोग सुरक्षा कारणों से भी करते हैं,


आज के समय में account private करने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ऐसे लोगों द्वारा किया जाता है जो नहीं चाहते हैं कि उनकी जानकारियां किसी अनजान व्यक्ति के पास जाएं या देखें इसलिए लोग अपना Facebook account private करना ज्यादा पसंद करते हैं,


2. Facebook account लॉक करने का तरीका( how to private Facebook account 2021)

Facebook account को ब्लॉक करने के लिए बहुत ही साधारण सी कुछ सेटिंग से जो आपको आपके Facebook account में करनी होंगी जिसके बाद आपका Facebook account private हो जाएगा, जिसे हम स्टेप बाय स्टेप समझेंगे

1. सबसे पहले आप अपना Facebook account ओपन कर ले,

2. अब आपको आपकी प्रोफाइल में आ जाना है,

3. प्रोफाइल में आने के बाद नीचे दिखाई गई फोटो की तरह तीन बिंदी दिखाई देंगी,

FACEBOOK-GUIDE-IMAGES



4. अब आपको इसमें क्लिक करना है और वहां से लॉक प्रोफाइल का ऑप्शन सेलेक्ट करना है,


5. अब आपसे वहां एक बार और पूछा जाएगा आपको वहां से lock profile पर क्लिक कर देना,

Facebook-guide-image


6. आपकी प्रोफाइल लॉक हुई अब आपको वहां पर मैसेज में दिखा दिया जाएगा कि आपकी प्रोफाइल लॉक हो चुकी है,


अब आपकी प्रोफाइल को अनजान लोग नहीं देख पाएंगे अगर देखना चाहे तो उन्हें सिर्फ आपकी एक प्रोफाइल फोटो और पीछे का बैनर ही दिखाई देगा इसके अलावा उन्हें आपकी प्रोफाइल से कुछ भी दिखाई नहीं देगा,


3. Facebook mein profile lock Kaise karen

Facebook मैं प्रोफाइल लॉक करने का तरीका बहुत ही आसान है बस आपको आपकी प्रोफाइल में आना है और वहां से इस आर्टिकल में बताई गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है, जो कि नंबर दो पर दी हुई है,

उतना करते ही आपकी Facebook प्रोफाइल लॉक हो जाएगी और आपको इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना होगा इस बारे में ज्यादा जानने के लिए वीडियो के लास्ट में दिए हुए FAQ को विजिट करें,



4. Jio phone में Facebook ID lock कैसे करें,

आप जियो फोन में जिस तरह से Facebook चलाते हैं उसमें लॉक करने का ऑप्शन भी उसी तरह होगा यदि आप जियो फोन में गूगल से Facebook चलाते हैं तो भी आप की यही सब प्रक्रियाएं होंगी जो कि ऊपर नंबर दो मैं बताई गई है आप उन्हें पढ़ कर जियो फोन में दी गई बटन की मदद से उसे इस्तेमाल कर सकते हैं आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना इसमें नहीं करना होगा, 

How to make facebook account private in hindi

अगर आप जियो फोन में Facebook ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी आपको उसमें सिलेक्ट की बटन और राइट साइड प्रेस करने वाली बटन की मदद से इस ऑप्शन को खोजने में आसानी होगी अधिक जानने के लिए आप नंबर दो में दी गई जानकारी को देख सकते हैं जो कि काफी विस्तृत में बताई गई है कि कैसे आप अपनी Facebook आईडी को private कर सकते हैं,


5. Facebook आईडी लॉक करने के फायदे

1.Facebook आईडी को लॉक करने का सबसे बड़ा फायदा है कि कोई भी आपकी निजी जानकारियों को नहीं देख सकेगा आप जब तक उसे अनुमति नहीं देंगे, आपके बारे में कुछ भी जानने से पहले उसे आपकी अनुमति लेनी होगी वह अनुमति आपकी रिक्वेस्ट के रूप में होगी जैसे आप जब तक एक्सेप्ट नहीं करेंगे वह आप की जानकारी नहीं ले सकता,


2. कोई भी आपकी फोटो उसको नहीं देख सकता है उसे सिर्फ और सिर्फ आपकी प्रोफाइल फोटो ही दिखाई देगी इसके अलावा सिर्फ वह आपकी कवर फोटो जिसे हम बैनर भी कहते हैं सिर्फ उसे ही देख सकता है इसके अलावा आपकी कोई और फोटो जो आपने अपने Facebook account में डाल कर रखी है उसे जानने में समर्थ नहीं होगा जब तक आप ना चाहे उसे आपको रिक्वेस्ट भेजनी होगी जब तक आप उसे अप्रूव नहीं करेंगे वह आपकी उन फोटो को नहीं देख सकेगा,


3. आपकी friend list भी private होगी जब तक आप किसी की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करेंगे वह आपकी फ्रेंड लिस्ट भी चेक नहीं कर पाएगा कि कौन-कौन आपकी फ्रेंड लिस्ट में है कि से आप फॉलो करते हैं या किसी नहीं करते हैं इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी उसे नहीं होगी यह Facebook के account private का सबसे बड़ा फायदा है


4. महिलाओं के लिए इसका सबसे ज्यादा फायदा देखा जा सकता है क्योंकि वह नहीं चाहेंगे कि उनकी फोटो और अन्य जानकारियां किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा हो जिसे वह जानती भी नहीं है इसीलिए Facebook account को private करना महिलाओं की पहली पसंद माना जाता है,


5. आप अगर आगे समय में किसी को अनफ्रेंड भी करते हैं तो भी वह फिर नहीं देख पाएगा जब आप उसे अनफ्रेंड कर देंगे,



6. Facebook आईडी लॉक करने के नुकसान

Facebook ID lock करने के कई नुकसान सामने आ सकते हैं जिन्हें हमने नीचे बताया है


1. Facebook में आपके फॉलोअर्स वरना बंद हो जाएगी साथ ही हो सकता है कि आपके फॉलो वर्ष कम भी हो जाएं परंतु अगर आप लोगों को फॉलो करते हैं और वे आपको फॉलो बैक देते हैं तो आपकी इस समस्या का समाधान हो सकता है नहीं तो यदि आपको फॉलोवर से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो यह आपके लिए एक अच्छा निर्णय साबित होगा,


2. account private करने से आपको लाइक्स जो कि आप की फोटोस पर मिलती है मैं भी असर दिखाई दे सकता है क्योंकि ऐसे में आप ही फोटो कोई अनजान व्यक्ति नहीं देख सकता है तो स्वाभाविक सी बात है कि आपकी फोटो में लाइक भी कम होंगी अगर आपके private account होने के बाद भी अच्छे फॉलोअर्स और दोस्त है तो आपको इस चीज का ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा..


3. आपके account से डाली गई फोटो वीडियो ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी इसका असर यह होगा कि आपका account धीरे-धीरे ग्रो करना बंद हो जाएगा क्योंकि आपका account private होगा परंतु कुछ लोगों का account private होने के बाद भी काफी तेजी से प्रगति करता है प्रगति से यहां मतलब followers से है,


4. आप अपनी किसी भी पोस्ट को पब्लिक नहीं कर सकते हैं अगर आपको किसी भी पोस्ट को पब्लिक करना है तो उसके लिए आपको आपका account अनलॉक करना होगा इसके बाद आपकी सभी पोस्ट सभी लोगों को दिखाई देगी यह इसका एक नुकसान है,


5. आप अपनी Facebook post अगर किसी को शेयर करना चाहते हैं तो उसे आप अपनी Facebook पोस्ट नहीं दिखा पाएंगे अगर वह आपको फॉलो नहीं करता है तो यह इसका एक सबसे बड़ी समस्या है,


7. Facebook account unlock कैसे करें,

अगर आप अपने Facebook account को unlock करना चाहते हैं या अपनी प्रोफाइल को सबके लिए खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारा एक दूसरा आर्टिकल पढ़ना चाहिए जिसमें हमने बताया है कि कैसे आप अपने Facebook account की private प्रोफाइल को unlock कर सकते हैं जिसकी लिंक आपको नीचे मिल जाएगी,


* Facebook मैं private account को अनलॉक कैसे करें


8.अंतिम बातें

अगर आपको यह आर्टिकल में कुछ भी खास लगा हो तो नीचे आने वाले सब्सक्राइब बटन को जरूर दबाएं और हमें अपने विचार कमेंट बॉक्स में बताएं जिससे हम आपकी और अच्छी तरह से मदद कर सकें साथ ही अपने काम में सुधार ला सकें फिलहाल यह पोस्ट को हम यहीं खत्म करते हैं आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी हमारी और भी पोस्ट को जरूर देखें 

    धन्यवाद

g
और नया पुराने

Let Update