Social Media Buttons

Meesho ऐप्प में बिना मार्जिन के ऑडर कैसे करें?( FAQ 2021)- AVTechTrick


आज के इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं,In meesho How can I place order without margin जी हां दोस्तों आप कैसे मीशो एप में बिना किसी मर्ज निकाले अपने आर्डर को लगा कर सकते हैं, बहुत ही आसानी से चलिए जानते हैं,

आज के समय में मीशो जैसे ऐप बहुत ही ज्यादा काम के साबित हो रहे हैं क्योंकि आज के समय में लोगों को घर बैठे ऑनलाइन काम चाहिए जिसमें मीशो ऐप्प जो कि भारत का नंबर वन reseller app है बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हो रहा है, लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और वह भी ऐसे समान को बेचकर जिसे  उन्होंने कभी खरीदा ही नहीं और सीधे ही बेच दिया,मीशो एक ऐसा ही प्लेटफार्म है यह भारत का नंबर वन जिसे अलग प्लेटफार्म है जिसमें लोग समान को खरीदे बिना ही उसे सीधे सेल कर देते हैं और इसमें आप जो एड्रेस डालना चाहे वह एड्रेस डाल सकते हैं,

     हमने इस चीज के ऊपर एक पूरा आर्टिकल बना रखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं जिसकी लिंक आपको नीचे मिल जाएगी इस आर्टिकल में हमने आपको अच्छे से समझाया है कि मीशो एप क्या है इसकी शुरुआत कैसे हुई और यह कैसे काम करता है


*मीशो ऐप क्या है और सामान आर्डर कैसे करें? 


आज के इस आर्टिकल में आपके मन के हर सवाल का जवाब मिल जायगा,आज का हमारा ये आर्टिकल,मीषो ऐप्प के FAQ के रूप में होने वाला है,

    अगर आप जानना चाहते हैं की मीषो ऐप्प क्या है और इस से पैसे कमाने के एक नही दो नही  बहुत सारे तरीके हैं, अगर आप उन्हें जानना चाहते हैं,तो आप तो नीचे दिया हुआ आर्टिकल पढ़ना चाहिए,


*मीषो ऐप्प से पैसे कमाने के 5 तरीके….


Table of Contents

1.meesho ऐप्प में एकाउंट कैसे बनाये?

(How To Create Account in Meesho App)

सबसे पहले हम बात करते हैं की आप किस तरह से आपने meesho ऐप्प में एकाउंट बना सकतें हैं, बहुत ही आसानी से,तो चलिए हम इन्हें 5 स्टेप में जानते हैं,


1.  सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में मीशो ऐप्प डाउनलोड कर लेना हैं,अब आप को उसे ओपन करना है, और  अपना मोबाइल नंबर आप को वहां पर डाल देना हैं


2. आप के नंबर पर आये हुए मीशो के OTP को आप को वहां पर डाल देना हैं,आप का नंबर वहां पर वेरिफाई हो जायगा,


3. आप के meesho app में अब आप को राइट साइड में अब Account लिखा आ गया होगा,


4. वहां जा कर आप अपना एकाउंट बना सकतें हैं,जिसमे आप से नाम, फ़ोटो एड्रेस,ईमेल,और भी बहुत कुछ पूछा जायगा,


5.सबकुछ fill करने के बाद आप का एकाउंट किसी भी समान का आर्डर करने के लिए तैयार है,



2. meesho ऐप्प से समान ऑडर कैसे करें?

(How Can I order Product On Meesho )

मीशो एप से सामान ऑर्डर करना बहुत ही आसान है बस इसके लिए कुछ स्टेप्स आपको फॉलो करनी होगी,

1.सबसे पहले आपको इस प्रोडक्ट को खोल लेना है जिसे आपको ऑर्डर करना है,


2.अब आपको उस प्रोडक्ट में लेफ्ट हैंड में नीचे आने वाले Add To Cart में क्लिक करना है,


3. अब आपको add to cart करने के बाद राइट साइट में सबसे ऊपरएक शॉपिंग का आइकन नजर आएगा आपको अब उस पर क्लिक करना है,


4.अब आपको वहां से उस प्रोडक्ट को पेमेंट का ऑप्शन पूछा जाएगा आप जो भी सिलेक्ट करना चाहे कर सकते हैं जैसा कि हमने कैश ऑन डिलीवरी सिलेक्ट किया हुआ है,


5. अब आपको वहां अपना कमीशन डालना है आप जितना भी डालना चाहे, अगर आप कोई मार्जिन नहीं डालना चाहते हैं तो जितनी उस प्रोडक्ट की असली कीमत है आप इतनी कीमत ही सेलेक्ट कर सकते हैं इससे आप पर मार्जिन नहीं आएगा, 


6.अगर आपने अपना एड्रेस पहले से फील नहीं किया है तो अब आपसे आपका एड्रेस पूछा जाएगा अगर आप उसे चेंज करना चाहे तो आपको एक नीचे ऑप्शन ऐड एड्रेस का भी मिलेगा जिससे क्लिक करके आपने एड्रेस में अपने प्रोडक्ट को भेज सकते हैं या बुलवा सकते हैं इसे ऐड करना बहुत ही आसान है,

आपसे जो जो भी इंफॉर्मेशन ली जाए वह सब आप सही-सही प्रोवाइड कर दें,


7.अब आपके सामने नेक्स्ट ऑप्शन अपने ऑर्डर को प्लेस करने का आएगा जहां से आप place order करके अपने आर्डर को प्लेस कर सकते हैं,


3.meesho ऐप्प से बिना मार्जिन के ऑडर कैसे करें?

(In meesho How can I place order without margin )

यह सबसे ज्यादा पूछा वो जाने वाला और सबसे कॉमन सवाल है जिसका जवाब आपको बहुत ही कम आर्टिकल्स में देखने को मिलेगा सिर्फ इसी सवाल के कारण हमने अलग से एक FAQ आर्टिकल बनाया है,

 तो किस चीज का सही जवाब यह है कि अगर आप किसी प्रोडक्ट को ऑर्डर करना चाहते हैं बिना अपना किसी मार्जन निकाले तो आप जितना वह प्रोडक्ट है उतनी ही वैल्यू लिख दीजिए जहां पर आप को आप का मार्जन लिखना है जिसमें आपको नीचे मार्जिन बराबर जीरो दिखा देगा और आप अपने खुद के लिए भी वहां से प्रोडक्ट आर्डर फिर कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के यह बहुत ही आसान तरीका है जिसके जरिए आप खुद ही अपने सामान को बुलवा सकते हैं बिना किसी मार्जिन के,



4. meesho ऐप्प में अपना address कैसे डालें?

(How To Set Our Address On Meesho)

Meesho में अपना एड्रेस डालने के दो तरीके हैं पहला जब आप किसी प्रोडक्ट को ऑर्डर कर रहे हो तब आपसे वह तुरंत ही एड्रेस के लिए पूछेगा जहां से आप न्यू एड्रेस ऐड करने का ऑप्शन और अगर आपको कोई पुराना एड्रेस हो तो वह दोनों चीजें दिखा देगा यह दोनों में से आप इसका इस्तेमाल करना चाहे कर सकते हैं परंतु इसके अलावा भी एक ऑप्शन है जिसके जरिए आप आपके एड्रेस को ऐड कर सकते हैं बिना किसी प्रोडक्ट को आर्डर किए हुए भी इसके लिए


दूसरे तरीके के लिए आपको सिर्फ अपने अकाउंट में जाना होगा,वहां आपको अपनी एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा और एडिट प्रोफाइल में जाकर भी आप अपनी एड्रेस को वहां फील कर सकते हैं यहां से भी आपका एड्रेस सेट हो जाएगा,


5.meesho ऐप्प से cash On डिलवरी कैसे करें?

(In meesho How Can I Order any product in Cash On Delivery)

Meesho से कैश ऑन डिलीवरी कैसे लें, आज के समय में चलने वाले ऑनलाइन शॉट्स को देखते हुए सभी लोग कैश ऑन डिलीवरी ही बुलवाना पसंद करते हैं कोई अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स या पर्सनल डिटेल्स किसी भी ऐप में देना पसंद नहीं करता है और यह विश्व की सबसे अच्छी बात होगी आपको इसमें कैश ऑन डिलीवरी मिलती है जिससे आप जैसे ही प्रोडक्ट लेते हैं तुरंत ही उसे देखकर पैसे दे सकते हैं,

     कैश ऑन डिलीवरी के लिए आपको सिर्फ किसी भी प्रोडक्ट को एड टो कार्ट करना होगा उसके बाद जब सबसे पहले पेमेंट का ही ऑप्शन पूछा जाता है तब आपको वहां से कैश ऑन डिलीवरी सिलेक्ट करना होगा आपका वह प्रोडक्ट है कैश ऑन डिलीवरी में ऑर्डर होने के लिए प्रोसेस हो जाएगा परंतु अगर आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप समझ जाइए कि उस प्रोडक्ट पर कैश ऑन डिलीवरी अवेलेबल नहीं है या तो वह प्रोडक्ट कम कीमत का है उसके लिए आपको paid ही करना होगा,

कैश ऑन डिलीवरी पाने का दूसरा तरीका

कैश ऑन डिलीवरी का दूसरा तरीका यह है कि आप अपना जो एड्रेस है उसमें अपना पिन कोड चेंज कर कर किसी और पिन कोड को सेट कर दीजिए ऑर्डर कंफर्म होने के बाद आप अपना पुराना पिन कोड फिर से डाल दीजिए ऐसा होता है कि आपके पिन कोड पर कैश ऑन डिलीवरी अवेलेबल नहीं होती है परंतु दूसरे पिन कोड पर मिलती है जहां से आप उसे अपने एड्रेस पर डिलीवर कर सकते है,


6. meesho ऐप्प में समान वापस कैसे करें?

(In Meesho App How Can I  Return Product )

 मीशो एप में आए हुए प्रोडक्ट को वापस करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है सबसे पहले

1. आपको अपना मीशो एप ओपन करना है,

2. अब आपको बिल्कुल center में एक ऑर्डर्स का ऑप्शन दिखाई देगा,


3.आप जैसे ही वहां क्लिक करेंगे आपके सामने आपने जो आर्डर बुलवाया होगा उसकी डिटेल्स सामने आ जाएंगे अब आप वहां से देख सकते हैं कि आपकी आर्डर की डिटेल्स क्या थी आप जैसे ही उस आर्डर की डिटेल्स में जाएंगी आपको वहां पर रिटर्न का एक ऑप्शन मिलेगा


4. वहां रिटर्न में क्लिक करने के बाद आपको बस उस बॉक्स को जैसे के पैसा बंद करना है जरूरी नहीं कि आप बिल्कुल अच्छी ही पैकिंग करें आपको बस ऐसे पैक करना है कि उस प्रोडक्ट को कोई नुकसान ना हो


5. 3 से 4 दिन में आपके पास एक आदमी आ जाएगा जो उस प्रोडक्ट को वापस ले जाएगा कुछ-कुछ कंडीशन उसमें प्रोडक्ट उस ही दिन वापस हो जाते हैं जिस दिन आप रिटर्न के रिक्वेस्ट डालते हैं,


6.भले ही आप ने कैश ऑन डिलीवरी लिया हो परंतु अब आपके पास आने वाला रिफंड कैश ऑन डिलीवरी नहीं होगा इसके लिए आपसे वह आपका अकाउंट नंबर या UPI आईडी पूछेगा आपको वह देना होगा जिससे आपके पैसे वापस होंगे,


आपकी तरफ से किया गया कार्य पूरा हुआ,


7.meesho ऐप्प से रिफंड कैसे मिलेगा?

(In Meesho App How To Get refund prize)

किसी भी ऑर्डर को रिटर्न करने के बाद आपको रिफंड चाहिए होगा तो यह रिफंड आपको आसानी से 3 से 4 दिनों में मिल जाएगा जैसे ही यह सामान मीशो के उस प्रोडक्ट ओनर के पास पहुंचेगा वह आपके पैसे रिटर्न कर देगा

    इस सब में लगने वाला समय लगभग 2 से 3 दिन का होता है आप जैसे ही उस प्रोडक्ट को वापस करेंगे वहां आपको दिखा दिया जाएगा कि आपको कितने दिन में इसकी पेमेंट वापस होने वाली है लगभग उतने ही दिन में आपके पैसे वापस हो जाएगे,


8.meesho ऐप्प से पैसे कैसे निकालें?

मीशो एप से पैसे निकालना बहुत ही आसान है आप जैसे ही किसी को इस से आर्डर देंगे आप उसमें जितना भी माल जी अपनी तरफ से निकालना चाहे उतना जैसे ही आप सेट कर देंगे उसके बाद आप उस आर्डर को उस व्यक्ति तक भेज सकते हैं,

   जैसे ही उस प्रोडक्ट के रिटर्न करने का समय खत्म हो जाएगा आपकी मीशो एप में वह पैसे दिखा दिए जाएंगे कि आपने इस व्यक्ति से इतने पैसे अर्न किए हैं और कुछ ही समय में वह आपके बैंक अकाउंट में ऐड कर दिए जाएंगे इसके लिए पहले आपको अपना बैंक अकाउंट मीशो को देना होगा उसके लिए भी आपको ऑप्शन मिलता है जो कि नीचे बताया गया है,


9.meesho app मैं बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें?

चलते हैं, अगले सवाल की तरफ चलते हैं जिसमें पूछा गया है कि मीशो एप में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें ,

यह एक बहुत ही साधारण सी प्रोसेस है जो कि आपको आसानी से बन जाएगी चलिए जानते हैं

1.आप जैसे ही अपना मीशो एप ओपन करेंगे आपको अपनी एकाउंट्स के सेक्शन में चले जाना है जो कि आपको राइट साइड में सबसे नीचे देखने को मिलता है,


2.यहां पर आपको एक ऑप्शन आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स का देखने को मिलता है जिसमें आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपसे कुछ कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका आपको जवाब देना है,


3.यहां पर सबसे पहले आपको एक फोटो अपलोड करने का ऑप्शन आता है जिसमें आपको अपने कैंसिल चेक किया फिर पासबुक की फोटो अपलोड करना होता है,


4. अब आपको यहां पर अकाउंट नंबर, जिसका अकाउंट है उसका नाम, और अपने इलाके का IFSC कोड डालना होगा,


5. इतना करते ही आपकी बैंक अकाउंट डिटेल उनके पास पहुंच जाएगी और आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत की बात नहीं है यदि आपको मिस उसे अपने पैसे निकालना है तो आपको यह प्रोसेस कंप्लीट करनी ही होगी।


10. meesho से आया प्रॉफिट कहाँ आएगा?

मीशो एप से आप यदि किसी को एप रेफर करके पैसे कमाते हैं या फिर आप किसी को प्रोडक्ट भेजकर पैसे कमाते हैं या फिर और भी किसी तरह से पैसे कमाते है तो आपको उस पैसे को निकालने के लिए अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा पहले वह आपको meesho app में दिखा दिया जाएगा जो भी आपका पेमेंट होगा,

उसके बाद उसे निकालने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना ही होगा जिस का तरीका ऊपर बताया गया है,


11. मीशो कस्टमर केयर नंबर

Meesho का कस्टमर केयर नंबर हम आपको प्रोवाइड कर देंगे यह आपको आपके मीशो एप में भी मिल जाएगा मीशो एप में एक अलग से कांटेक्ट आज की जगह बनी हुई है जहां जाकर आपको है नंबर देखने को मिलेगा इस नंबर पर सुबह 10:00 बजे से शाम के 7:00 बजे के बीच में कभी भी कॉल कर सकते है,

मीशो कस्टमर केयर सर्विस नंबर :-

08061799600

इस नंबर पर कॉल करने पर आपको मैसेज से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा आप यहां पर अपनी बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्याएं आपकी पेमेंट रुक गई है और भी जिस तरह की समस्याएं हैं आप कि आप उनका हल यहां से ले सकते है,


12.meesho ऐप्प में अपना एकाउंट डिलीट कैसे करें?

(In Meesho App How Can I Delete My Account)

अब बात आती है कि मीशो एप से अपना अकाउंट डिलीट कैसे करें,

तो इस बात का सही जवाब हमें भी नहीं पता था परंतु हमने जब मीशो कस्टमर केयर में कॉल किया तो उनकी तरफ से हमें यही जवाब सुनने को मिला कि आप अपने ऐप को परमानेंट इंस्टॉल कर दीजिए आपका डाटा मिट जाएगा किसी भी तरह का स्टोरेज नहीं होगा,

     आप जैसे ही नंबर से साइनअप करेंगे तो आपका अकाउंट वहीं से खुलेगा जहां से खुला हुआ था परंतु आप इंस्टॉल कर देते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा यही इसका एक तरीका है जो कि मीशो कस्टमर केयर द्वारा बताया गया है,


अंतिम बात कुछ शब्दों में

अगर आपको मीशो एप से जुड़े और कोई सवाल है तो आप उन्हें हमें कमेंट पर बता सकते हैं हम उनके सलूशन इसी वीडियो में ऐड करने की कोशिश करेंगे या फिर आपको कमेंट में उसका उत्तर दे दिया जाएगा इसके अलावा आप हमारी ईमेल से भी हमसे जुड़ सकते हैं जिससे हम आपको हमारे आने वाले आर्टिकल्स के बारे में जानकारी देते रहेंगे साथ ही आप हमारे पेज को राइट साइड में नीचे की तरफ आने वाली बटन को दबाकर अलाउ करें जिसके बाद से आपको हमारे आर्टिकल से जुड़ी सभी नोटिफिकेशंस लगातार मिलती जाएंगी



और नया पुराने

Let Update