Social Media Buttons

Computer के फायदे और सीमाएं 2022 - Abhinav Tiwari

 

( Computer ke fayde aur nuksan , कंप्यूटर की कमियां क्या है? , कंप्यूटर के क्या क्या फायदे है?, कंप्यूटर के फायदे और नुकसान , कंप्यूटर से लाभ और हानि, Advantages and Disadvantages Of Computer)

आजकल कंप्यूटर की क्षमता का उल्लेख करना इसकी क्षमताओं को सूचीबद्ध करना अत्यंत आसान है कोई साधारण आदमी भी इसकी क्षमताओं की गणना कर सकता है आइए तो आज हम इस प्रश्न का उत्तर जाने की कंप्यूटर की मुख्य क्षमताएं क्या है?

कंप्यूटर के फायदे और नुकसान

आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग अत्यंत व्यापक है आज computer विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न लोगों की सहायता कर रहा है इसके अनुप्रयोगों को देखते हुए इसकी क्षमता है इस प्रकार हो सकती हैं,

Table of Contents

Computer के फायदे

  • गति (speed)

कंप्यूटर किसी भी कार्य को बहुत तेजी से कर सकता है। कंप्यूटर कुछ ही क्षण में गुणा भाग जोड़ घटाव की करोड़ों क्रियाएं operations कर सकता है यदि आपको 10000 × 5555 भी करना है तो यह करने में आपको एक से 2 मिनट का समय लग सकता है परंतु कंप्यूटर इसे 5 सेकेंड से भी कम समय में सॉल्व कर सकता है जो कि एक कंप्यूटर की सबसे खास बात है इसे हम पॉकेट कंप्यूटर से भी कर सकते हैं जिसका नाम केलकुलेटर होता है लेकिन एक आधुनिक कंप्यूटर में ऐसे 3000000 (30 लाख) ऑपरेशंस एक साथ कुछ ही सेकंड में संपन्न हो सकते हैं,

कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?

  •  स्वचालन (automation)

कंप्यूटर अपना कार्य प्रोग्राम के एक बार लोड हो जाने पर सोता ही करता रहता है और फिर उसे बार-बार प्रोग्राम की एंट्री की कोई आवश्यकता नहीं होती है उदाहरण के लिए किसी डाटा एंट्री प्रोग्राम पर कार्य कर रहे ऑपरेटर को स्वयं रिपोर्ट तैयार करने की आवश्यकता नहीं होती है अपितु कंप्यूटर डाटा जो कि उसमें पहले से ही डाला गया है या फिर एक बार ही डाला गया हो उसी के आधार पर सारी रिपोर्ट तैयार करके दे देता है और यह काम कुछ ही सेकंड में संपूर्ण हो जाता है,


  •  शुद्धता (accuracy)

कंप्यूटर अपना कार्य बिना किसी गलती के करता रहता है एक घड़ी इंसान से किसी तरह की कोई गलती किसी चीज में हो सकती है परंतु कंप्यूटर बिना गलती की है सभी कार्य को संपन्न करता है कंप्यूटर में की गई गलती सिर्फ एक समय हो सकती है जबकि कोई इंसान ही उसमें अपना डाटा को एंटर करते समय गलत डालें कंप्यूटर स्वयं अपनी तरफ से कोई गलती नहीं करता है,


  • सार्वभौमिकता( versatility)

कंप्यूटर अपनी सार्वभौमिकता के गुण के कारण बड़ी तेजी से सारी दुनिया में छाता जा रहा है। कंप्यूटर गणितीय कार्यों को संपन्न करने के साथ-साथ व्यवसायिक कार्यो के लिए भी प्रयोग में लाया जाने लगा है और काफी अच्छा यहां पर भी योगदान अपना दे रहा है जिसके कारण दुनिया में इसका काफी तेजी से इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है कंप्यूटर में प्रिंटर संयोजित करके सभी प्रकार की सूचनाएं कई रूपों में प्रस्तुत की जा सकती हैं कंप्यूटर से टेलीफोन लाइन जोड़ कर सारी दुनिया से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है और अब इंटरनेट के आने के बाद से बिना टेलीफोन के भी सारी दुनिया में हम वीडियो कॉल ऑडियो कॉल चैट जैसे चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं आज के समय में हम अपना मनोरंजन के लिए भी कंप्यूटर का ही इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें हम तरह तरह के खेल खेलते हैं|


  • उच्च स्टोरेज क्षमता (high storage capacity)

एक कंप्यूटर सिस्टम की डाटा स्टोरेज क्षमता अत्यधिक होती है एक कंप्यूटर के अंदर लाखों शब्द काफी कम जगह में स्टोर हो जाते हैं और इन्हें हम काफी लंबे समय तक रख सकते हैं कंप्यूटर की मेमोरी में हम सभी प्रकार के डाटा को जैसे चित्र ,प्रोग्राम, टेक्स्ट, वॉइस, को कई वर्षों तक स्टोर करके रख सकते हैं हमें कभी भी यह सूचना कुछ ही सेकंड में प्राप्त हो जाएगी और हमें इसे सहेजने में ज्यादा दिक्कतों का सामना भी नहीं करना होगा इसलिए कंप्यूटर किए सबसे अच्छी क्षमता है कि वह उच्च स्टोरेज क्षमता के साथ आता है।


  • कर्मठता (diligence )

हम मानव किसी भी कार्य को निरंतर कुछ ही घंटे तक कर सकते हैं उसके बाद हमें एक छोटा सा ब्रेक लेना ही पड़ता है परंतु अगर हम यहां पर एक कंप्यूटर की बात की जाए तो वह किसी भी कार्य को निरंतर कई घंटों तक कर सकता है कंप्यूटर के अंदर की क्षमता किसी भी कार्य को कई मिनट, घंटे , दिन तथा महीनों तक करने की क्षमता रखता है इसके बावजूद उसके कार्य करने की क्षमता पर ना ही कोई कमी होती है और ना ही कोई असर पड़ता है और ना ही उसके किसी भी कार्य की शुद्धता में प्रभाव पड़ता है कंप्यूटर किसी भी दिए गए कार्य को बिना किसी भेदभाव के करता है चाहे वह कार्य रुचिकर हो या उबाऊ वह किसी भी कार्य को किस कुछ ही समय में संपन्न करता है,


  • विश्वसनीयता (reliability)

जैसा कि पहले उल्लेख किया जा चुका है कि कंप्यूटर में ठीक-ठाक स्टोरेज स्वचालन डाटा की स्थाई स्थिति में पुनः प्राप्ति कर्मठता तथा उच्च जैसी क्षमताएं विद्यमान है यही क्षमताएं कंप्यूटर को आज विश्वसनीय बनाते हैं, सभी व्यवसाय तथा विद्वता के लोग इस पर पूरी तरह से निर्भर है,


कंप्यूटर की सीमाएं (Limits of computer)

कंप्यूटर की कमी का उल्लेख एक चुनौतीपूर्ण कार्य है परंतु यदि हम ठीक से विचार करें तो कंप्यूटर में भी खामियां होती हैं जिन्हें हम नजरअंदाज नहीं कर सकते परंतु यह उतनी ज्यादा प्रभावी भी नहीं है फिर भी चलिए कुछ ही कंप्यूटर की खामियों के बारे में जानते हैं की कंप्यूटर की खामियां क्या-क्या है ?


कंप्यूटर के क्या क्या नुकसान है?

कंप्यूटर की क्षमताएं ही मूल्य था आज इसकी लोकप्रियता का कारण है किंतु किसी भी मानव निर्मित प्रणाली की सीमाएं या कमियां हो सकती हैं इसके बगैर किसी प्रणाली की कल्पना शायद नहीं की जा सकती है अतः कंप्यूटर की कमियों को भी जानना आवश्यक है इस की कमियां इस प्रकार हैं -


  • बुद्धिमत्ता की कमी ( lack of Intelligence )

कंप्यूटर एक मशीन है कोई इंसान नहीं इसका कार्य यूजर के निर्देशों को (execute) क्रियान्वयन करना है, कंप्यूटर किसी भी स्थिति में ना तो निर्देश से अधिक और ना ही इससे कम कार्य को कर सकता है कंप्यूटर एक बिल्कुल ही मूर्ख नौकर की भांति कार्य करता है,

उदाहरण के लिए अगर हम कहें कि आप जाओ और बाजार से सब्जी खरीद लो तो कंप्यूटर ऐसे ही निर्देश का पालन करेगा वह बकायदा बाजार जाएगा और सब्जी भी खरीदेगा परंतु वह सब्जी लेकर घर नहीं लौटेगा यहां पर प्रश्न यह उठता है कि क्या आपने उसे बाजार से सब्जी लाने के लिए कहा था? जी नहीं! इसीलिए वह सब जीतो खरीदेगा परंतु सब्जी लेकर घर नहीं आएगा कंप्यूटर के अंदर इस तरह के सामान्य बहुत नहीं होते हैं,


  • आत्म रक्षा करने में अक्षम ( enable in self protection)
  • कंप्यूटर चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो परंतु उसका नियंत्रण मानव के पास ही होता है अतः जब वह जिस प्रकार से उसे नियंत्रित करना चाहे तब वह उसी प्रकार से उसे नियंत्रित कर सकता है कंप्यूटर में किसी भी प्रकार की आत्मरक्षा का बल नहीं होता है उदाहरण के लिए अगर किसी एक व्यक्ति ने एक ईमेल अकाउंट बनाया तथा एक विशेष पासवर्ड उसने अपने इस अकाउंट को खोलने के लिए चुना कंप्यूटर अब यह नहीं देखता कि उस अकाउंट को खोलने वाला वही व्यक्ति है या फिर कोई और है उसे जैसे ही वह पासवर्ड मिलेगा वह उसी प्रकार से उस अकाउंट को खोल देगा इसीलिए यह एक चिंता का विषय है कि आप आपके चीजों को कितना निजी और गोपनीय रखते हैं अगर वह जानकारी कोई भी वहां पर डालता है तो वह उसे उस जानकारी से मिलने वाले परिणाम को दिखा देगा यही चीज कंप्यूटर की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाती है,


    • zero IQ

    कंप्यूटर मैं Zero Level  IQ  होता है इस का मतलब ये है की कंप्यूटर को ये पता नहीं चलता है इस आप इस मैं क्या input  और क्या output  आप इसे दे रहे हैं, इसे सिर्फ वही पता चलेगा जो भी हम इस के प्रोग्राम मैं देंगे ,


    FAQ Computer Related


    • Computer का काम क्या होता है?

    Computer का काम हमारी जरूरतों को पूरा करना है  निर्माण भी इसी के लिए किया है, हमारी जो कैलकुलेशन हम जल्द आपने  कर  पाते है , उन्हें कंप्यूटर कुछ ही समय मैं पूरा कर देता है,


    • संगणक क्या है ?

    कंप्यूटर का ही दूसरा नाम संगणक है इस हम हिंदी मैं संगणक कहते हैं, यह वैसे तो संगणक नाम एक संस्कृत भाषा का शब्द हैं परन्तु इसे हिंदी मैं भी यही कहा जाता हैं |


    • संगणक (कंप्यूटर)  की विशेषताएं ?

    कंप्यूटर की कुछ खास बातें के ऊपर हम आर्टिकल लिखा हुआ है, अगर आप ने उस ऊपर देख सकतें हैं,


    • कंप्यूटर के कितने प्रकार होते हैं?

    कंप्यूटर के मुख्य तौर पर तीन भागो पर बांटा  गया है आकर के आधार पर कंप्यूटर उद्देश्य के आधा पर कंप्यूटर ,कार्य प्रणाली के आधार पर कंप्यूटर इस के अंतर्गत सभी को बांटा  गया है

    इस के लिए  आप निचे दिए लिंक पे जाके देख सकतें हैं  ,

    कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?


    आर्टिकल्स Computer से जुड़े :






    और नया पुराने

    Let Update