Social Media Buttons

10 BEST Ad Blockers with Download link in hindi [ Extension & App ] 2022


(top 10 best android ad blockers In Hindi , 10 सबसे अच्छे ad Blocker , 10 BEST Ad Blockers For Windows and Android In Hindi , ad blocker for android mobile ,  ad blocker For windows In hindi, Top 10 Ad blocker extension For Chrome, Top 10 Adblocker app Link )



Top 10 Ad Blocker For Mobile and chrome
Image : AVTechTrick.in
 


Table Of Contents


  1. Ad Blocker का इस्तेमाल कैसे करें ?

  2. Ad Blocker लगाने के फायदे ?

  3. Ad Blocker लगाने के नुकसान ?

  4. BEST Ad Blockers In 2022

  1.  Ad Blocker

  2. Ad guard

  3. Ad away

  4. Block This

  5. Browsers with ad-block

  6. Ad clear

  7. Adblock fast 

  8. Ad Detector

  9. FireFox Focus

  10. App brain

  1. Youtube se Ads कैसे hataye ?




10 सबसे अच्छे AD Blocker Windows और Mobile के लिए  

Ad Blocker का इस्तेमाल कैसे करें ?

आपको नीचे बताए गए ऐड Blocker में से किसी एक को इस्तेमाल करने के लिए उसे पहले मोबाइल में डाउनलोड  कर लेना होगा उसके बाद आपको उसे, अपने मोबाइल में install कर लेना होगा अब आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं,

परंतु आप पहले इससे होने वाले फायदे और नुकसान को जान लीजिए उसके बाद ही इनका इस्तेमाल जरूर कीजिएगा,


Ad Blocker लगाने के फायदे ?

Ad blocker लगाने से आपके मोबाइल पर आने वाली advertisement आना बंद हो जाएगी और आपको एक ऐड फ्री Experience देखने को मिलेगा, साथ ही आपको किसी तरह का कोई advertisement मोबाइल में कहीं भी दिखाई नहीं देगा, जो कि काफी अच्छी बात है परंतु इससे होने वाले दुष्परिणाम को भी जानते चलिए,


Ad Blocker लगाने के नुकसान?

अगर आप किसी Ad Blocker का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी personal details  को जान सकता है और अपने server पर भेज सकता है जिसके बाद आपके पास कुछ समय के बाद आने वाली advertisement की संख्या और बढ़ सकती है परंतु कुछ अच्छे ad blocker भी हैं,


TOP 10 BEST Ad Blockers in 2022


Ad Blocker

यह एक बहुत अच्छा ad blocker एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आपके मोबाइल में ads  ब्लॉक कर सकते हैं आप एड्स को ब्लॉक करने से पहले ऐसे होने वाले फायदे और नुकसान को जरूर जान लें जिनमें हमने आपको बताया है कि ऐड वॉकर का इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं,


Adblocker Download Link (Chrome Extension)


Adblocker Download Link (For Android)


Ad guard

यहां ad blocker का alternative है आप इसकी मदद से भी अपने मोबाइल में आने वाली ads को ब्लॉक कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका और डाउनलोड link दोनों ही नीचे दिया हुआ है,


Ad guard Download Link  (Chrome Extension)


Ad guard Download Link  (For Mobile)



Ad away

अपना काम एक Application के रूप में करता है, यह एक एप्लीकेशन है जो adblock करता है और साथ ही हमें एड्स फ्री Experience का लुफ्त देता है अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसकी लिंक नीचे दी हुई है


Ad away Download Link (Chrome Extension)




Block This

यह एक प्रकार का VPN (Virtual Private Network) है, जिसकी मदद से यह एक ऐसा नेटवर्क बना लेता है जिसमें आपको एड्स देखने को ही नहीं मिलती और इसी तरह काम करता है यह गूगल पर आसानी से आपको उपलब्ध हो जाएगा,


Block This Download Link (Chrome Extension)


Block This Download Link (For Mobile)



Browsers with ad-block

यह एक ad blocker extension है जिसकी मदद से आप सिर्फ और सिर्फ Google Chrome में ads को ब्लॉक कर सकते हैं यह आपको आपके Desktop पर install कर लेना है दरअसल इसे install भी नहीं करना पड़ता है यह extension मात्र क्लिक करने से आपके गूगल क्रोम पर ऐड हो जाता है आप वहां से अब गूगल क्रोम को eqsis कर सकते हैं और आपको advertisement का सामना भी नहीं करना होगा अगर आपको नहीं पता है इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं तो आप नीचे लिंक पर देख सकते हैं,


Browsers with ad-block Link (Chrome Extension)


Browsers with ad-block Link (For Mobile)



Ad clear

यह एक Android application है इसे आप नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद आपके सामने ऐप इंस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए और रेड बटन पर क्लिक करके इसे Activate कर लीजिए अब आप एक ऐड फ्री एक्सपीरियंस का लुफ्त उठा सकते हैं,


Ad clear Link (Chrome Extension)


Ad clear Link (For Mobile)




Adblock fast

यह आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा ,इस ऐप का इस्तेमाल आप सैमसंग के डिवाइस में कर सकते हैं क्योंकि यह खास करके सैमसंग के internet browser के लिए बनाया गया है जब आप इसका इस्तेमाल करना चाहेंगे या आपसे Samsung internet browser इस्तेमाल करने के लिए Recommendation देगा और आप चाहे तो अन्य Devices में भी सैमसंग का ब्राउजर को इंस्टॉल करके इसे चला सकते हैं इस इस्तेमाल करना बहुत आसान है,

आप सैमसंग के ब्राउजर में गूगल को इस्तेमाल कर सकते हैं,


Adblock  fast Link (Chrome Extension)


Adblock  fast Link (For Mobile)



Ad detector

इसका पूरा नाम popup ad detector है यह भी आपको Google Play Store पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, यह आपके मोबाइल में आने वाली pop up ads का समाधान हो सकता है यह उन्हें ब्लॉक करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है


Ad detector Link (Chrome Extension)


Ad detector Link (For Mobile)


FireFox Focus

यह भी एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जो आपको प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी अगर आप फायरफॉक्स को यूज करते हैं तो भी आप इस इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अंदर आपको डिफॉल्ट में फायरफॉक्स ब्राउज़र ही देखने को मिलेगा, इसकी भी डाउनलोड लिंक और फोटो आपको नीचे दिखाई गई है,


FireFox Focus Link (Chrome Extension)


FireFox Focus Link (For Mobile)



App Brain


यह एप्लीकेशन कुछ अलग तरह से काम करता है, इसमें आपको सभी चीजों की अलग-अलग कैटेगरी देखने को मिलेगी अगर आपको एड्स फ्री एक्सपीरियंस चाहिए तो उसके लिए आपको अलग से एक ब्राउज़र रिकमेंड करेगा आप उस पर जाकर ऐड भी एक्सपीरियंस ले सकते हैं, यह आपको सभी चीजों की जानकारी देगा कि किस ऐप की तरफ से कितनी नोटिफिकेशन आई कितनी ब्लॉक हुई है और किस अपने आप ही कौन-कौन सी एक्सेस ले रखी है जहां से आपको पता चलेगा कि कौन से ऐप आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं एक बार आप इसका इस्तेमाल जरूर करें,


App Brain Link (Chrome Extension)


App Brain Link (For Mobile)



Youtube se Ads कैसे hataye ?

यूट्यूब से एड्स हटाने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसकी कीमत एक्सो उन्नतिस रुपए है या फिर आप दूसरे तरीके से यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं या फिर ऐड को हटाना चाहते हैं तो यह तरीका भी हमारे पास है इसके ऊपर भी हमने एक पूरा आर्टिकल बनाया हुआ है, जिसमें आपको इस बारे में सब कुछ समझाया गया है हम चाहेंगे कि आप एक बार उसमें नजर जरूर डालें लिंक आपको नीचे दी हुई है,

Youtube se Ads हटाने के लिए क्या करें ?



More Artical...



और नया पुराने

Let Update