Social Media Buttons

2022 में INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाएँ (10 तरीके) - AVTechTrick

आज हम जानने वाले है, instagram से पैसे कैसे कमाएं, आप ये भी कह सकतें है कि"फोन से पैसे कैसे कमाए" | How to earn money using instagram in hindi"


आज के समय में हम सब चाहतें है की हम घर बैठे बैठे पैसे कमाएँ बहुत ही आसानी से आप को इस के लिए कुछ बहुत ही आसान से काम करना होगा जिसके कारण आप का इंस्टाग्राम अब पैसे कमा के आप को देगा तो चलिए जानते है की कैसे आप आपने instagram से पैसे काम सकतें है,


इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए, instagram se paise kaise kamaye ,how to earn money from instagram in india,earn money from instagram in hindi


    एक बात शायद आप जानते हो की इंस्टाग्राम कभी किसी को पैसे नही देता परंतु आप ऐसे बहुत सारे तरीके भी है जिन से आप अपनी इनकम कर सकतें है , 


 तो चलिए एक - एक कर के जानते है की कैसे आप आपने इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकतें है?




Table of Contents

1.इंस्टाग्राम क्या है?|What is instagram?

अगर हम बात करें की इंस्टाग्राम क्या है तो इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस में आप अपनी पोस्ट क्षार कर सकतें है ये कुछ कुछ फेसबुक जैसे काम करता है आप इस में लोगों से बात कर सकतें हैं,आज के समय में सभी युवा और युवतियां इंस्टाग्राम मैं मौजूद हैंअगर आप इस का इस्तेमाल नही करतें है तो इस नीचे दी हुई लिंक में क्लिक कर के इसे अच्छे से समझ सकतें है,


"इंस्टाग्राम क्या है? इसमें एकाउंट कैसे बनाएं?"


2.इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ? | how to earn money using instagram?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए हम आप को ऐसे 10 रास्ते बताएंगे जिन के ज़रिये आप इंस्टाग्राम से बहुत ही अच्छी इनकम कर सकतें है,


किसी और का एकाउंट प्रमोट करके,

अगर आप के पास अच्छे फॉलोवर्स है तो आप इंस्टाग्राम से किसी ओर का एकाउंट प्रमोट करके बहुत ही अच्छी इनकम कर सकतें है,ओर अगर आप के पास फॉलोवर्स नही है तो कुछ तरीको से इंस्टाग्राम में अच्छे फॉलोवर बढ़ा सकतें है इस के लिए आप हमारा ये आर्टिकल जरूर देखें "इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करें?" इस में आप को पता चल जायगा की आप कैसे आपने इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स को बढ़ा  सकतें है |



किसी ब्रांड/कंपनी को प्रमोट कर के,

जब आप की अच्छी खासी fan following हो जाती है तो आप के पास खुद बड़े बड़े ब्रांड आते है आपने समान का प्रमोशन करवाने इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई इसी से होती है,जैसे मान  लीजिये आप के 20,000 फॉलोवर्स है, अब अगर आप किसी कंपनी की advertising करते है अब अगर आप के 2% फॉलोवर्स भी उस प्रोडक्ट को लेते है तो आप को इसी से बहुत अच्छी खासी कमाई हो जायगी,

 

इंस्टाग्राम एकाउंट बेच कर ( sell instagram account )

आप इंस्टगग्राम एकाउंट को बेच कर भी काफी अच्छे पैसे काम सकतें है, मान लीजिये आप  के पास एक instagram account  है तो आप एक ओर दूसरा इंस्टाग्राम  एकाउंट बनाइये और आप आपने मेन एकाउंट से उसे प्रमोट करना शुरू कर दीजिये ,फिर उसे आप सेल कर दीजिये ,जिस से भी आप काफी अच्छी earning कर सकतें है,


इंस्टाग्राम में फोटोज बेचकर पैसे कमाएँ (sell photos)

इंस्टाग्राम में आज के समय में आप इंस्टाग्राम में भी फोटोज बेच कर पैसे काम सकतें है ये सुनने में शायद आप को थोड़ा अजीब लगेगा परंतु आज के समय में सब कुछ संभव है, आप यदि अच्छी फोटोज क्लिक करतें है तो आप उन्हें आपने खुद का इंस्टाग्राम एकाउंट बना कर upload करिये और उन फोटोज को आपने चैनल के बारीक बारीक टैग के साथ डालिये जो फ़ोटो लोगो को अच्छी लगेगी लोग उसे खरीदने में इंटरेस्ट दिखाएंगे,लोग आप से फ़ोटो खरीदें या नही परंतु आपके फॉलोवर्स ज्यादा  हो जायँगे जिस के बाद आप अपनी स्टोरी मैं  प्रोमोशन भी कर सकतें है,

How to view instagram daily activity and set reminder in hindi



वीडियो एडिटिंग के ज़रिये पैसे कमाएँ (video editing)

आप अगर अच्छे तरीके से वीडियो एडिटिंग जानतें है तो आप वीडियो एडिटिंग के ज़रिये भी पैसे काम सकतें है, मेरा खुद का ही इंस्टाग्राम में एक वीडियो एडिटिंग एकाउंट है जिस का नाम AV_EDITZ__ है, हम बिल्कुल बेसिक वीडियो एडिटिंग की बात कर रहें है जैसे आप youtube के ज़रिये व्हाट्सएप्प स्टेटस बनाना सिख लीजिये आप को YouTube में बहुत सारे वीडियो देखने को मिल जायँगे 

    आप यहां अच्छे अच्छे वीडियो बना कर डालिये लोग खुद ही आप के पास आएंगे , जैसे एक मेरी फ़ोटो का Whatsapp Status बना दो,भाई birthday status बना दो , आप शुरू में एक वीडियो का मात्र 10 से 15 रुपये चार्ज कीजिये और लोगो को ऑफर  दीजिये की आप ने 10 लोगो को मेरे पास भेजे तो आप को छूट मिलेगी जिस से आप वायरल होंगे व अच्छी  खासी कमाई आप इस से कर सकतें हैं,


अपने खुद  के समान बेचिये....sell own product

आप इंस्टाग्राम मैं आपने खुद का एक store खोल सकतें है जिस से आप सबसे जड़ कमाई कर सकतें है जैसे की आप आपने खुद का एक कपड़ो का स्टोर ऑनलाइन खोल लीजिये जिस में आप को कुछ भी नही करना है, आप को बस फोटोज डालना है और उनका प्राइस डालना है अगर कली interested होगा तो आप से कांटेक्ट करेगा आप ये काम सीधे meesho जैसे ऑनलाइन app  से भी कर सकतें है,

*meesho app क्या है ,इसे कैसे इस्तेमाल करतें है?


affiliate marketing....

affiliate marketing एक इंस्टाग्राम का सबसे अच्छा ओर सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का आप को इस में कुछ भी नही करना है आप को बस आपने एक सिंपल से एकाउंट अमेज़न या किसी भी कंपनी  में affiliate एकाउंट बनाना है इसे बनाने की प्रोसेस बहुत ही आसान है आप इसे यूट्यूब से देखके बड़ी ही आसानी से बना लेंगे,अब आप को किसी भी प्रोडक्ट की लिंक लेना है और प्रोडक्ट के नीचे फ़ोटो के साथ Post कर देना है , आप का काम हो गया अब जैसे ही कोई भी आप की उस लिंक से कोई समान ख़रीदेगा आप को खुद ब खुद उस का कमीशन आप के एकाउंट में मिल जायगा बिना कुछ कलिये आप को बस इसे इस्टाग्राम में एक एकाउंट बना के पोस्ट करना है* इंस्टगग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका* ये ही है,


promotion by Stories 

अगर आप के 10k फॉलोवर्स भी है ओर अगर आप की स्टोरी व्यू लगभग 800-900 आती है तो आप एक स्टोरी पोस्ट करने का लगभग 100 से 200 रुपये ले सकतें है ओर इतने रेट में काफी लोग आप से स्टोरी पोस्ट करवाएंगे अपनी ताकि उन के फॉलोवर्स भी ज्यादा हों,


instagram एकाउंट मैनेज करके | manage another instagram account

इंस्टाग्राम मैं आप किसी ओर का एकाउंट को मैनेज कर के भी अच्छा पैसे काम सकतें है,आज के समय में हर किसी के पास इंस्टगग्राम एकाउंट है ,और आज के समय मैं हर कोई जो आपने काम में बिजी है जो अपना समय नही दे पा रहा है,वो आज के समय में instagram एकाउंट को चलाने के लिए एक मैनेजर रखता है जो उन की पोस्ट को मैनेज करे ओर साथ में आने वाले ओर भी कामों को जैसे पेड प्रमोशन को देखें, आप किसी के भी लिए ये भूमिका निभा सकतें है,


फोटोज एडिटिंग से | Photos Editing  

आप आपने एकाउंट में अच्छी अच्छी फोटोज को एडिट कर के डालिये आप को वहां पर ये लिख देना  है साथ में की फोटोज एडिटिंग की जाती है आप को यह से भी काफी अच्छी कमाई हो सकती है,


इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के  लिए क्या करें?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाना  पैसे कमाना आसान काम नही है फिर भी दूसरे कामो के मुकाबले आप इंस्टाग्राम से बहुत ही ज्यादा  आसानी से पैसे कमा सकतें है,इस के लिए आप को बस कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा हमने ऐसी 10 बातें आपने एक आर्टिकल मैं बताई है यदि आप उन 10 बातों को अच्छे से फॉलो करतें है तो आप 6-8 महीने में इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकतें है ,

"इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करें?"


हम इंस्टाग्राम से कितने पैसे तक काम सकतें है? | How Much Money Can We Make From Instagram?

अगर बात करें की आप इंस्टाग्राम  से कितने पैसे काम सकतें है तो ये आप के ऊपर डिपेंडेंट करता है की आप के कितने फॉलोवर्स है आप का ऑडियंस से कितना इंगेजमेंट है जिस आधार पर कंपनी अपनी कीमत को रखती है,अगर आप का एंगेजमेंट अच्छा है तो आप इंस्टगग्राम से 300-400 $ मतलब लगभग 20,000 से 30,000 हज़ार कमा सकतें है अगर आप ने अच्छे से मेहनत की तो शुरू में किसी भी काम को करने में कठिनाई तो आती ही है परंतु समय के साथ काम आसान हो जाता है,



अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लोगो की नज़रो में कैसे लाएं ?How to get your Instagram profile in the public eye?

इस के लिए आप को ऐसा कुछ करना होगा की लोगो का ध्यान आप की ओर आये ओर आप लोगो की नज़रों में आएं,इस के लिए बहुत ही जरूरी है की आप आपने काम में आपने 100% दें आप का जो भी niche हो उस हिसाब से काम करें आप को सफलता जरूर मिलेगी ,


अन्तिम बातें.....

किसी भी काम में सफल होने के लिए सबसे जरूरी बात है नियमितता जिसे हम consistency भी कहतें है आप अगर अपने काम में consistency बनाये रखते है तो आप को सफलता जरूर मिलेगी,


यहां भी ध्यान जरूर दें:-

  • [5 तरीके ] Mobile का Whatsapp Computer / Laptop में कैसे चलाएं ?





और नया पुराने

Let Update