Social Media Buttons

(21तरीके) Twitter मैं Followers बढ़ाने के लिए क्या करें 2023 | how to get twitter free followers instantly in hindi 2023

आज के समय में ये बहुत ही साधारण सी बात है की हमारे मन में फॉलोवर्स बढ़ाने की चाह हैं क्यों की आज के समय में ये बहुत ही मामूली बात है की हमे अपने फॉलोवर्स किसी से भी कम देखना बिल्कुल पसंद नही हैं,इस के लिए हम आपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं।

 



Table of Contents


get twitter followers free,twitter par followers kaise badhaye in hindi,ट्विटर में फोलोवर्स कैसे बढ़ाएं

Twitter मैं Followers बढ़ाने के लिए क्या करें

तो आज हम लाएं है आप के लिए एक नही दो नही पूरे 21 तरीके जिन की मदद से आप अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकतें हैं या ये कहें की ये आप की फॉलोवर्स को बढ़ाने में मदद कारिंगे,तो चलिए जानतें हैं कोन से के वो तरीके जिन की मदद से आप अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकतें हैं,तो चलिए एक एक कर जानते हैं वो तरीके


1.लोगो को फॉलो करें,

आप को अनजान लोगो को भी फॉलो करना होगा जिस से आप को प्रोफाइल उन को नज़र आये और अक्सर लोग जल्दी ही ऐसे प्रोफाइल को फॉलो बैक दे देतें हैं,एक बात का ध्यान रखें आप जिन्हें भी फॉलो करतें हैं उन को following ज्यादा हो और फॉलोवर्स कम ऐसे में होता ये है की आप को ये। बड़ी ही आसानी से फॉलो बैक दे देंगे और बाद में आप इन्हें अनफॉलो कर सकतें हैं, 


2.नए यूजर से कनेक्ट करें,

आप को ऐसे बहुत सारे ऐप्प मिल जायेंगे जिन की मदद से आप नए ट्विटर यूजर से कनेक्ट कर सकते हैं जैसे एक वेबसाइट है twiends ये आप को नए ट्विटर यूजर की पूरी तरह से जानकारी देना जिन की मदद से आप आपने followers बढ़ा  सकतें हैं. 

      ट्विटर में आये न्यू यूजर या एकाउंट भी फॉलोवर्स की तलाश में रहतें हैं आप उन्हें एक बात मैसेज कारिंगे या आप उन्हें फॉलो कारिंगे तो वो आप को फॉलो बैक जरूर देंगे ऐसे में आप के फॉलोवर्स बढ़ सकतें है


3.Schedule से पोस्ट करे ,

इस से आपको अपनी तरफ से कम और ट्वीट की तरफ से ज्यादा फायदा होगा,ट्विटर आप को भी ऐसे लोगो की पोस्ट suggest करेगा,जिन के अकाउंट से डेली ट्वीट होते हैं, आप इस के लिए पोस्ट scheduler का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस में आप एक दिन में ही पूरे महीने की पोस्ट डाल सकते हैं वे आप ने जिन टाइम पर सेट किया है वो उन टाइम में पोस्ट हो जाएगी , आप पोस्ट को शेड्यूल करने के लिए ,Hookle app का इस्तेमाल कर सकते हैं,इस से आप को पोस्ट अच्छे से शेड्यूल हो जाएंगी जैसे आप करना चाहें,


2022 में INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाएँ (10 तरीके)

4.अपने twitter Bio को अच्छा बनाएं…

आप को सबसे पहले आपने Bio को बहुत अच्छा बनाना होगा क्यों की कोई भी यदि आप के अकाउंट में विजिट करेगा तो वो सबसे पहले आप की प्रोफाइल ही देखेगा की आप का अकाउंट कितना प्रोफेशनल है अगर आप का अकाउंट बहुत ही अच्छा होगा तो लोग आप की प्रोफाइल  में आते ही आप को फॉलो करेंगे,अगर आप के फॉलोअर्स कम हैं परंतु आप का अकाउंट बहुत ही अच्छा है तो आप आप के फॉलोअर्स बहुत ही आसानी से increased हो जाएंगे


जैसे आप मेरी profile देख सकते हैं आप को सब कुछ अच्छे से देखने को मिलेगा जैसे की आप देख सकते हैं सबसे पहले आप को को मेरी profile में मेरी बैचलर डिग्री दिख रही है उस के बाद चाहे ब्लॉगर हो या वेबसाइट सब कुछ अच्छा ही लग रहा है आप चाहें तो अपनी profile  में एक अच्छी सी मोटिवेशनल लाइन लिख सकते हैं जिससे लोग आप की profile से अट्रैक्ट हो,


5.profile और post में hashtag का इस्तेमाल करें,

आप को profile और पोस्ट दोनो में आपने से मिलते hashtag का इस्तेमाल करना होगा जिस से आप की पोस्ट को अच्छा रेस्पॉन्स मिले, और आप की पोस्ट भी रैंक में आ सकती है अच्छे लाइक होने के बाद जो आप के फॉलोवर्स बहुत ही तेज़ी से बढ़ेंगे, हैशटैग अगर मिलता जुलता न हो अपनी पोस्ट से तो आप की पोस्ट किसी भी काम की नही होगी, सिर्फ आप के फॉलोवर्स के पास ही बस वो पोस्ट जा पायेगी और कोई लोगो को वो पोस्ट कभी suggest ही नही होती हैं जिस से आप के नए फॉलोवर्स नही आ पाएंगे,


get twitter followers free,twitter par followers kaise badhaye in hindi,ट्विटर में फोलोवर्स कैसे बढ़ाएं

6.लोगो से post रिट्वीट करवाएं….

आप को लोगो को ये कहना होगा की हमारी आप पोस्ट को ट्वीट कीजिए जिस से लोग रिट्वीट करेंगे भी अगर आप लोगो को बोलेंगे नहीं पोस्ट retweet करने के लिए तो लोग नहीं  करेंगे आप अपनी post को खत्म करते हुए एक बार लास्ट में बोल दीजिए कि हमारी पोस्ट retweet कीजिये लोग उस तरफ ध्यान जरूर देंगे।

आप को इस से बहुत ही ज्यादा फायदा होगा आप को फॉलोवर्स बढ़ाने में ये बहुत ही ज्यादा मददगार हो सकता है,आप इस लाइन को आपनि पोस्ट में ऐड जरूर करें,


7.अपने Contact ट्वीटर पर upload करें….

आप आपने कांटेक्ट ट्विटर पर upload कर सकतें हैं उस से आप को ये  फायदा होगा की जो लोग अपने नंबर को ट्विटर में उसे किये होंगे  उन्हें आप का एकाउंट suggestion में जायगा और वो लोग भी  आप को follow कारिंगे,जिस से आप के followers बहुत ज्यादा बढ़ जयिंगे क्यों की आप के कांटेक्ट भी अब इन में शामिल हैं ऐसे में आप को आपने एकाउंट का प्रमोशन और दूसरे प्लेटफॉर्म में भी नही करना होगा, जिस से आप का टाइम बचेगा,

आपन ट्वीटर एकाउंट मैं आप नीचे दी हुई step को फॉलो कर के एकाउंट को जोड़ सकतें हैं,

  •  सबसे पहले अपने ट्विटर एप्प को ओपन करें,

  •  अब आप आपनी profile को ओपन करें,

  •  profile में आने के बाद आप को आपने followers की list ओपन करना है,

  • अब आप को राइट साइड मैं सबसे ऊपर एक followers के साथ + बना हुआ नज़र आएगा,

get twitter followers free,twitter par followers kaise badhaye in hindi,ट्विटर में फोलोवर्स कैसे बढ़ाएं


  •  आप को उस में क्लिक करना होगा आप को वहां पर आपने suggestion दिखाई देंगे,

  • अगर आप के contact यहां अपलोड नहीं होंगे तो आप को यहां अपलोड का ऑप्शन आएगा

  • वह उसे अपने कांटेक्ट को अपलोड कर दीजिए,

  • आप का काम हो गया


इस सबके बाद आप आपने कांटेक्ट को अपलोड कर सकतें हैं बड़ी ही  आसानी से….


8.video से ज्यादा photo का इस्तेमाल करें..

कभी भी आपने tweet में बहुत जरूरी होने पर ही वीडियो का इस्तेमाल करें क्यों की ज्यादा तर ट्वीट फ़ोटो पर होने से ज्यादा देखे जातें हैं परंतु वीडियो तभी देखे जातें है जब वो बहुत interesting लगे लोगो को इस लिए लोग वीडियो से ज्यादा फ़ोटो को अहमियत देतें हैं, 

आप इस बात का खास दश्यां रखें की वीडियो भीहो तो बहुत ज्यादा size का न हो वीडियो भी लोड लेने में टाइम के कारण आप का ट्वीट पढ़ने वाला यूजर आप के ब्लॉग को छोड़ के जा सकता है,इस बात को ध्यान में रखते हुए आप आपने थॉट वीडियो में बताएं, 


9. trending feed पर ज्यादा ध्यान दें,

आप को कभी भी trending posts को ignore नही करना है नहीं तो आप twitter में grow ही नहीं कर पाएँगे,ट्विटर पर ग्रो करने के लिए आप को trending फीड पे ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा,

दरअसल बात सीधी सी है की हमे आपने अकाउंट को ग्रो करने के लिए जरूरत होगी, लोगो की और बात सिंपल है की हमे ज्यादा लोगो को आपने एकाउंट को पहुँचना होगा तभी हम आगे बढ़ पाएंगे और सबसे ज्यादा लोग हमारे एकाउंट पे तभी आ पाएंगे जब हम अपने एकाउंट से trending पोस्ट में आपने एक या एक से ज्यादा पोस्ट को डलिंगे और वो लोगो की नज़र में आएगा,

दरअसल जैसे ही हम अपने एकाउंट से trending hashtag  में आपने पोस्ट कारिंगे वो लोगो के पास जायगी, और उस में लाइक और कमेंट आने लगेंगे जिस से आप के एकाउंट की reach बढ़ने लगेगी,


10.trending हैशटैग पर image का इस्तेमाल जरूर करें,

आप अगर किसी भी trending हैशटैग पर अपना फीड पोस्ट बनाते हैं तो आप को ये बात का जरूर ध्यान रखना होगी की अपनी पोस्ट में एक किसी अच्छी सी फ़ोटो जो उस हैशटैग से रिलेटेड है इस्तेमाल जरूर करें,इस से आप को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा,आप ने देखा होगा की trending पोस्ट अक्सर फ़ोटो या वीडियो के साथ जाती है,

    हम ने वीडियो डालने को अवॉयड करने को इस लिए कहा था क्यों की इस को लोड होने में टाइम लगेगा जिस से यूजर ज्यादा देर नही रुकेगा,आप चाहें तो वीडियोस का इस्तेमाल भी ट्रेंडिंग में कर सकतें हैं,ये अच्छा है परंतु आप कभी भी बिना फ़ोटो के पोस्ट न बनाएं तो ज्यादा अच्छा होगा,


11.अपना एक Hashtag बनाइये...

आप को आपने खुद का एक हैशटैग बनाना है जिसका इस्तेमाल आप को करना है अपनी हर पोस्ट में चाहे वो मॉर्निंग पोस्ट हो या इवनिंग पोस्ट या trending में आप अपनी पोस्ट बना रहे हो, आप को अपने हैशटैग का इस्तेमाल करना है,

   परंतु इस बात का ध्यान रखें की आप को अपना हैशटैग कुछ ऐसा बनाना है जिसे दूसरे लोग भी इस्तेमाल कर सकें इस से ही कोई फायदा होगा और इस हैशटैग को आप को ऐसे लिखना है की ये लोगो को अलग से ही दिखे, जिस से इस में क्लिक करें और आप की बाकी पोस्ट बहु उन्हें वहां देखा जाए, इस से अगर वो आप की प्रोफाइल भी विजिट नहीं करता है तो भी आप को ये देखने को मिल जायेगा की आप के पोस्ट पर reach आ रही है, इस से आप को ज्यादा फायदा हो सकता है,

     एक बात का ध्यान रखें की ये हैशटैग को आप अपनी profile में भी जगह दें,जिस से जो आप की प्रोफाइल विजिट कर भी रहे हैं, वे भी एक बार इस हैशटैग में जरूर जाएं,और उसे ऐसा बनाना होगा जिस से वो भी इस का इस्तेमाल करना पसंद करें,


12.लोगों लो mention करें,

आप अपनी पोस्ट में लोगों को मेंटेन करें अगर आप की कोई फैमिली पोस्ट है तो फैमिली वाले लोगो को अगर फ्रेंड्स के साथ है तो उन्हें मेंशन करें अगर वे ट्विटर पर नहीं है तो उन्हें invite करें इस से भी आप का फायदा होगा,

आप अनजान लोगो को भी मेंशन कर सकतें हैं, मान लीजिये किसी ने क्रिकेट के ऊपर कुछ कहा है और आप उस से बात से सहमत हैं या आप आसहमत भी हो, तो आप उसे मेंशन कर के पोस्ट कर सकतें है की हम आप की बात से सहमत नही है इस का “कोई कारण (कोई कारण जरूर दें जिस से लोगो पर आप का अच्छा प्रभाव पड़ेगा)“ जिससे जिन्हें भी वो पोस्ट दिखी होगी उन्हें आप की पोस्ट रेकेमेंडेड जरूर होगी,जहां अगर उस के पास कोई पॉइंट होगा तो वो आप को कमेंट कर के बताएगा या फिर आप को कोई आवर पोस्ट में मेंशन मैं लेगा जिस से उस के ऑडियंस के बीच आप का एकाउंट भी होगा जिससे आप को फायदा जरूर होगा, 


13.दिन में एक ट्वीट motivational या inspirational जरूर करें….

आप को दिन में मतलब 24 घंट में किसी भी तरह से आप को एक न एक अच्छा ट्वीट जरूर करना है जिस से लोगो के अंदर जोश आ जाए, या उन्हें वो ट्वीट पढ़ने में पसंद आये और वो उसे लाइक लिए बिना रह न पाएं, आप को आचे अच्छे ट्वीट google पे ही मिल जयिंगे आप किसी तरह की शायरी भी ट्वीट के सकतें हैं, या आप किसी तरह की अच्छी बात या किसी अच्छे आदमी की कही हुई बात या इसी तरह की कोई बात आप को ट्वीट करना होगा जिस से लोग आप की पोस्ट में ध्यान दें,

मेरी सलाह आप को रहेगी की आप morning में जो पोस्ट कारिंगे चाहें तो उस के साथ आप कर सकतें हैं परंतु दोनो पोस्ट को अलग अलग करें जिस से आप के ट्वीट बढ़ जयिंगे, और एक बार किये हुए पोस्ट को दोबारा न करें साथ ही इन सभी पोस्ट में आपने खुद से बनाया हुआ हैशटैग का इस्तेमाल भी जरूर करें, जिस से हैशटैग की वैल्यू भी ज्यादा होने लगेगी,


14.हमेशा नए ट्विट पर अपने कमेंट दें

आप को हमेशा नये पोस्ट जो भी आप को नज़र आये उन में आप आपने विचार जरूर दें, जिस सेआप के कमेंट भी लोगो के नज़र में आएंगे, और हमेशा नए लोगो के ट्वीट पर ध्यान दें जिससे ज्यादा लोग आप को विजिट कर पाएंगे, आप उन्हें जरूर फॉलो करें जिन के प्रोफेसन से आप जुड़ें हैं, जैसे मैं टेक फील्ड से जुड़ा हु तो में कुछ ब्लॉगर को फॉलो कर सकता हु और मैं टेक्निकल गुरुजी जैसे यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकता हुन जिस से मुझे फायदा है, मुझे उन से ज्यादा सीखने को मिलेगा क्योंकि में उस फील्ड मैं इंटेरेस्ट्स हुन जिस के बारे में वे अपनी पोस्ट डलिंगे ,इसी प्रकार सभी को अपनी पसंद के अनुसार लोगो को फॉलो जरूर करना चाहिए जिससे हमे आपने से जुड़ी जानकारी मिलती रहे, और हम जो उन को कमेंट करें उस का भी हमे कमेंट में ही कोई न कोई हल जरूर मिले,


15. follow hashtag का इस्तेमाल करें,

आप को फॉलो हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा ,जैसे की Followforfollow likeforlike इन का ज्यादा इस्तेमाल न करना हो तो दिन में एक बार जरूर करें,इस से आप को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा बहुत से लोग इसे देख के आपको फॉलो करेंगे,लोग इन हैशटैग को देख के आप को फॉलो करते हैं ताकि आप भी उन्हें फॉलो बैक दें ये आप के ऊपर है की आप उन्हें फॉलो बैक देते हैं की नही,

अगर आप फॉलो बैक देते हैं तो आप को ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि आप को वे फिर अनफॉलो नहीं करेंगे खैर ये बात आप के ऊपर निर्भर करती है की आप उन्हें फॉलो बैक देते है की नही देते हैं,

     इसी तरह के और भी हैशटैग आते हैं जैसे #followformore #follow #like #bestpost #trending #likeforlike #followforcomment आप इन सब का इस्तेमाल कर सकतें हैं अपने पोस्ट से ज्यादा फॉलोइंग के लिए,


16. ज्यादा तर ट्वीट 12pm से 6pm के बीच करें

आप को भले ही इस बात पर यकीन नही होगा परंतु आप को इस से भी फायदा होगा भारत में ज्यादा तर लोग ट्वीटर में या तो रात में एक्टिव रहतें हैं या दोपहर शाम के समय तो इस का फायदा आप उत्हा कर आपने ट्वीट को ऐसे समय पर करें की सब लोगो को आप का ट्वीट शो हो ऐसा न हो की कही आप का ट्वीट दब के रह जाए, इसी लिए आप को अपना  ट्वीट ऐसे टाइम में करना होगा जिस समय ज्यादा से ज्यादा लोग ट्वीटर में एक्टिव हो,इस चीज़ को ध्यान में रखें और आप को इस टाइम ज्यादा तर ट्वीट trending में करना होगा, जिस का फायदा आप को ज्यादा मिलेगा,

आप को अपने रोज़ के मॉर्निंग और इवनिंग वाले ट्वीट तो करना ही है समय पर परंतु आप को इस पर भी ध्यान देना है,


17.फॉलोअर्स खरीदने की गलती बिल्कुल न करें,

आप की एक गलती आप के एकाउंट को ट्वीटर की ब्लैक लिस्टेड एकाउंट का हिस्सा बना सकती है, ट्वीटर ऐसे एकाउंट को कभी भी प्रमोट नही करता जिन के followers नकली या फ़ेक होते हैं एक समय के बाद ऐसे एकाउंट की naturally ग्रोथ रुकने लगती हैं,और आप नहीं चहिंगे की आप का एकाउंट भी इस में शामिल हो, इसी लिए एक ये छोटी सी गलती आप के पूरे एकाउंट की ग्रोथ रोक सकती है,

फेक लाइक हो या फेक followers आप को दोनो में ही बहुत नुकसान हो सकता है और हाँ इस बात का ध्यान रखें की अगर आप आपने followers खरीद भी लेते हैं तो उन में से अक्सर ऐसे followers होंगे जिनका आप कभी इस्तेमाल नही कर पाएंगे हमारे मैन में जब followers बढ़ाने का ख्याल आता है तो सिर्फ इस लिए नही आता की हमारे followers बढ़ जयिंगे तो हम लोगो को दिख पाएंगे ,बल्कि हमारे followers के साथ साथ हमारी लाइक और हमारे कमेंट भी लोगो की नज़रों में आ जयिंगे,

आप को लोगो की नज़रों में इमेज बिल्ट (बनाना)करना है,तो आप को फॉलोवर्स कभी नही खरीदना हैं, आप खुद इस बारे में सोच सकतें हैं की आप अगर किसी का एकाउंट विजिट करें और उस के followers तो बहुत हो परंतु उस की पोस्ट में 10-15 ही लाइक्स हो तो आप खुदी उसे फॉलो करना पसंद नही कारिंगे आप समझ जयिंगे की ये followers गलत तरीके  से लिए गए हैं, इसी लिए आप ये सब सोच कर ही आपने followers को increse करें,


18. किसी जानकारी के साथ source link जरूर दें,

ये सभी जानते हैं कि ट्वीट का में काम लोगों को अवेयर करना है नई नई जानकारियां लेना है और इसे ही हम trending फीड में देखते हैं, आप अगर किसी जानकारी को लोगों के साथ शेयर करते हैं तो उसकी पूरी तरह से सही जानकारी आप खुद पहले ले लें, उस के बाद ही आप किसी को इसकी जानकारी दें ये बहुत जरूरी है की आप खुद  पहले इस बात को पूरी तरह से पुष्टि कर लें की आप जो जानकारी लोगो तक पहुँचा रहें हैं ये पूरी तरह से सही है की नही, 

आप की एक गलत जानकारी आप को बहुत दिक्कत में डाल सकती है इसलिए अपनी जानकारियों को पूरी तरह से सही रखें

      अगर आप के पास उस का कोई कोर्स है, जैसे link तो आप उसे आपने ट्वीट में जरूर दें जिससे लोगों को आप के ऊपर विश्वास बने और आप के साथ वे भी इस बात का समर्थन कर सकते हैं, अगर आप अपनी बात का कोई सोर्स नहीं देतें है की वो सही है या गलत तो लोग वो 

जानकारी के सही होने पर भी आप का साथ नहीं देने वाले हैं,


19. आपने ट्वीटर एकाउंट से रोज़ स्टोरी पोस्ट करें,

अगर आप आपने ट्वीटर एकाउंट से daily स्टोरी पोस्ट करें है तो आप का इंगेजमेंट लोगो से बना रहेगा और होगा ये की लोग आप से ज्यादा अच्छे से जुड़ पाएंगे 

आप चाहें तो आपने एकाउंट से अलग अलग समय पर अलग अलग स्टोरी पोस्ट कर सकतें हैं इस से आप को मेंन  फायदा होगा की आप की स्टोरी यूजर के बार बार फ्रंट में आएंगी जिस से आप की स्टोरी व्यू बढ़ने लगेंगी, और आप का एंगेमेनेट भी लोगो से बना रहेगा जिस से लोग आप को अनफॉलो नही कारिंगे,  


20. Attractive profile और कवर फ़ोटो लगाएं..

ये एक ऐसी बात है जो हम सब बहुत ध्यान रखतें हैं की हमे profile कैसे रखना है,परंतु इसी में एक बात ये भी है जिस में हम बिल्कुल ध्यान नही देतें हैं जिस का भी हमारी profile में बहुत ज्यादा अच्छा बनाने मैं बहुत योगदान होता है, जी हाँ हम बात कर रहें हैं कवर फ़ोटो की जो सबसे जफ़ा हमारी प्रॉफिले को अच्छा बनाने में मदद करता है,

हम इसे इग्नोर नही कर सकते हैं आप खुद ही देख सकतें की कवर फ़ोटो के डालने के बाद profile कितनी अच्छी बन जाती है,

ऐसे में ये बहुत जरूरी है की आप अपनी profile के साथ साथ अपनी cover photo में भी काम करें, 

    हम आप की मदद के लिए आप को इस का साइज बता सकते हैं आप इसे 2560X1440 में बना सकते हैं आप का बैनर अच्छा और full HD बनेगा,  ये आप को बहुत अच्छा बनाना होगा, आप इसे जितना सिंपल बनाते हैं ये उतना ही अच्छा बनेगा, आप को ये बात का ध्यान रखना होगा की ये ऐसा बने जो अलग ही दिखे, आप इसे बनाने के लिए picsart एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये आप को प्ले स्टोर में मिल जाएगा या आप चाहें तो आप picsay pro ऐप्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे तो आप इसे किसी भी ऐप से बना सकते हैं परंतु आप  की मदद के लिए हम इन दोनों ऐप्प की लिंक आप को दे देते हैं, ध्यान रहे की picsay pro आप को प्ले स्टोर में नही मिलेगा,ये मात्र 2 MB का ऐप्प है,आप इसी का इस्तेमाल कर सकते हैं,

Picart :  LiNK

Picsay Pro : LiNK

 

21. interesting Topic को फॉलो करें…

आप को आपने interest के हिसाब से टॉपिक को फॉलो करना है, इस से ट्वीटर ये समझ पायेगा की आप को किस तरह की पोस्ट में इंटरेस्ट है,आप को उन्ही के हिसाब से वो पोस्ट recemend करेगा, जिस से आप भी बोर नही होंगे और अच्छे अच्छे पोस्ट आप को मिल पाएंगे और आप को भी इस का फायदा होगा जो लोग उस तरह के पोस्ट देखना पसंद करते  हैं,आप की पोस्ट भी उन लोगो को दिखेगी और आप को आप की ही तरह से टॉपिक से जुड़े लोग फॉलो कारिंगे जिस से आप का इंगेजमेंट लोगो के साथ बना रहेगा और आप के followers आप को अनफॉलो नही करिंगे। 




अन्तिम बातें…..

अंत में बस ये ही कहिंगे की किसी भी तरह के Hate से लिए हुए followers किसी काम नही आते हैं, इस लिए सबके लिए अच्छा सोचिये, सबके लिए अच्छा लिखिए जिस से ही आप आगे बढ़ पाएंगे किसी का बुरा कर के कोई आगे नही बढ़  पाया है इसी लिए इन बातों को ध्यान रखें अगर आप को हमारा artical पसंद आया हो तो हमे सब्सक्राइब जरूर करें, सब्सक्राइब करने के लिए आप को थोड़ा नीचे जाने पर हमारी profile के नीचे आप को सब्सक्राइब का ऑप्शन मिल जायगा  या आप के राइट साइड में घंटी होगी आप उसे दबा कर भी हम से जुड़ सकतें हैं,




और नया पुराने

Let Update