Social Media Buttons

instagram reels वीडियो कैसे डाउनलोड करें ? 2021 | How to Download Instagram Reels Video in hindi

instagram का शार्ट वीडियो प्लेटफार्म reels टिकटोक के जाने के बाद से काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है जिस का इस्तेमाल आज के समय में सभी इंस्टाग्राम  यूजर ने एक न एक बार जरूर किया होगा,अगर आप ने नहीं किया है instagram reels का इस्तेमाल तो चलिए जानते है आगे की “क्या है instagram reels?” और कैसे होता है इस्तेमाल?

instagram reels



Table of Contents


instagram reels क्या है?

TikTok  के जाने के बाद instagram ने तुरंत ही अपने ऐप्प मैं एक सेक्शन बना दिया जिस पर वह पहले से ही काम कर रहा था, इस जगह पर आप सिर्फ 1 मिनिट तक का वीडियो अपलोड कर सकतें है,जैसा की चाइनीज़ प्लेटफॉर्म TikTok में होगा था,अब लोग जो कंटेंट टिकटोक पर देखते थे अब वो वही शार्ट वीडियो यह Reels पर देखने लगे जो की धीरे धीरे बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया, जिसे instagram  ने रील का नाम दिया 



Reels वीडियो कैसे download करें?

instagram Reels को डाउनलोड करने कर लिए आप को सबसे पहले आपने इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करना है,जिस के बाद आप को एक अलग ही जगह instagram reels के लिए दिख जायगी जैसे की आप नीचे दी हुई फ़ोटो में देख सकतें हैं,सभी मोबाइल में ये अलग अलग जगह होता है,


Step:01

आप को जो भी instagram reels को download करना है आप उस वीडियो की लिंक कॉपी कर लीजिये, 


Step:02

link कॉपी करने के लिए आप को instagram reel के वीडियो में

सबसे नीचे 3 बिंदु दिखाई दे रही होंगी,जिस में आप को क्लिक करना है,जहाँ आप को कॉपी लिंक का ऑप्शन देखने को मिलेगा,आप को वहाँ से लिंक कॉपी कर लेना है ,


Step:03

अब आप को इस लिंक को ओपन करना है जो नीचे दी हुई है,


REELS DOWNLOADING SITE LINK


Step:04

इस लिंक में जाने के बाद आप को instagram से कॉपी की हुई लिंक को यहाँ पेस्ट करना है,(लिंक पास्ट करने के लिए आप को 2 सेकंड तक उस जगह पर दबा के रखना है )


Instagram-reels-download,reel video download,reels video download kaise karen



Step:05

अब आप को यहाँ से वीडियो को डाउनलोड कर लेना है,आप का वीडियो डाउनलोड हो कर गैलरी में आ जाएगा,


अन्तिम बातें:

आप यहाँ तक पढ़ के समझ ही गए होंगे की आप कैसे आपने instagram reels को डाउनलोड कर सकतें है,अगर आप को किसी भी तरह की समस्या हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं,और हमारे इंस्टाग्राम  से जुड़ें आर्टिकल पढ़ना न भूलें,ओर हमारे इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए हम से जुड़ना न भूलें हम से जुड़ने के लिए हमारे आप के राइट साइड नीचे की तरफ एक घंटी का आइकॉन बना होगा जिसे दबा कर allow कर दीजिये जिस से आप हमारे ऐसे ही आर्टिकल पढ़ पाएंगे|

धन्यवाद,आप का दिन शुभ हो…..




और नया पुराने

Let Update