आज हम इसी बारे में जानने वाले हैं की Instagram में like history कैसे देखें? जी हाँ, आप आगे कुछ ही समय में ये बात जान जाएंगे की, How To View Liked History On instagram
आज के समय में हम सभी social media का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिस में instagram भी शामिल हैं , ऐसे में अक्सर हमारे साथ होता हैं की हम इंस्टाग्राम में बहुत सारे पोस्ट को लाइक कर देते हैं परंतु जब हमें ऐसा लगता है हमें उन्हें दोबारा देखना है तो वे मिल नहीं पाते हैं परंतु आप को ये पता है? की आप उन्हें सिर्फ 2 मिनिट में दोबारा ढूंढ के निकाल सकते हैं, ये आप के लिए बहुत ही आसान होगा तो चलिए जानते है की आप कैसे उन्हें वापस ढूंढ के निकाल सकते हैं,
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है ,की” इंस्टाग्राम मैं किसी भी लाइक फ़ोटो वीडियो को कैसे देख सकतें है”, या हम बात करें की "इंस्टाग्राम में अपनी लाइक हिस्ट्री को कैसे देखें "
How to view liked posts on instagram in hindi?....
Table of Contents
इंस्टाग्राम क्या है?
Instagram को दो शब्दों से जोड़कर बनाया गया है instant+camera=instagram जिसे आप Photo share करना कह सकते हैं instagram को Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया है
जिसे सबसे पहले 2010 October में iOS operating system यानी apple के लिए लॉन्च किया गया था। फिर इसके दो साल बाद Instagram को android mobile के लिए लॉन्च किया गया था। यह app 33 भाषाओं में उपलब्ध है।
Instagram की शुरुवात 6 October 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने की थी. शुरुवात से ही इंस्टाग्राम ने अपने उपयोगकर्ता के बीच काफी popularity हासिल कर ली इसके चलते ही दो साल बाद यानी 2012 में Facebook ने Instagram को 1 Billion Dollar में खरीद लिया जो Indian currency में 1 अरब रुपये होता है. आज के समय इंस्टाग्राम दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला social network है.
इंस्टाग्राम में लाइक कि हुई फोटो कैसे देखें?
इसे हम कुछ स्टेप मैं समझने की कोशिश करेंगे ,
Step 01.
सबसे पहले अपने मोबाइल में आप इंस्टाग्राम एप्प को ओपन कर लीजिये ,जैसे ही आप Instagram आप ओपन कर लेंगे आप को अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में आ जाना है,
Step 02.
अब आप को प्रोफाइल के राइट साइड ऊपर 3 लाइन दिखाई देंगी आप को और मैं क्लिक करना है,
![]() |
Credit : av_editz |
step 03.
अब आप को राइट साइड में सबसे नीचे एक सेटिंग का आइकॉन मिलेगा ,आप को उस में क्लिक करना होगा,
step 04.
आप के सामने अब बहुत ही सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे ,आप को वहां से अब Account के ऑप्शन में क्लिक करना होगा, आप के सामने फिर बहुत सारे पेज ओपन हो जायेंगे,
![]() |
Credit:- av_editz |
step 05.
आप को Account में क्लिक करने के बाद अब थोड़ा नीचे की तरफ आना है ,जहां आप को एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें लिखा होगा post you’ve liked आप को उस में क्लिक करना होगा जिसके बाद आप अपनी सारी liked Post को देख सकते हैं,
अन्तिम सार :-
हम आशा करतें है की आप को हमारे इस आर्टिकल से कुछ जानने को मिला होगा,अगर जानने को मिला हो तो आप के राइट साइड नीचे की तरफ आने वाली घंटी को जरूर दबाएं,इसी तरह की इंटरेस्टिंग टेक से जुड़ीं जानकारियों के लिए फिलहाल के लिए इतना ही हमारे साथ जुड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद,आप का दिन शुभ हो.
- 5 सबसे अच्छे Earphone 1000 में
- [5 Tarike] Video का Size Mobile / Computer मैं कम कैसे करें ?
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 100तरीके…..
- FreeFire गेम से पैसे कैसे कमाए?(15 तरीके).