Social Media Buttons

[5 Tarike] Video का Size Mobile/Computer से कम कैसे करें ?

video size reducer app, video ki mb size kaise kam kare, video ki size kaise kam kare


आज हम ना सिर्फ ऐसे 5 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे हम Video को Compress कर सकते हैं बल्कि यह सब भी जानेंगे की Video को Compress करने के क्या फायदे क्या नुकसान और कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं,

आज हम यह भी जानेंगे कि क्या Video को Compress करने से उसकी क्वालिटी पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है या नहीं तो आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है अंत तक जरूर देखिएगा


Table Of Content



1. Video का फाइल साइज 90% तक कम कैसे करें बिना क्वालिटी खराब हुए ?

अगर पूरी तरह से सच बात की जाए तो यह पूरी तरह से सही नहीं है कि Video को Compress करने से उसकी क्वालिटी खराब नहीं होती है, अगर आप किसी Video को थोड़ा बहुत भी Compress करने की कोशिश करेंगे तो उसकी क्वालिटी में कुछ तो फर्क आएगा परंतु अगर आप एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी के Video Compressर से Video को Compress करते हैं तो हो सकता है कि उस पर पड़ने वाला फर्क ना के बराबर हो,


इसलिए आज हम मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर ऑनलाइन और विंडोज 8, 9, 10 सभी के लिए अलग-अलग तरह के Video Compresser लेकर आए हैं आपको इनमें से जो भी पसंद आए या जो भी आपके जरूरत में हो उसका इस्तेमाल एक बार जरूर करें,



2.  Computer मैं कैसे पता करें Video की क्वालिटी खराब हुई है या नहीं ?

यह बहुत ही जरूरी है कि आप इस चीज का पता लगा पाए कि आपने जिस भी Video को Compress किया है उसकी क्वालिटी किस हद तक बिगड़ी है या नहीं बिगड़ी इसके लिए हम कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से जान सकते हैं कि उस Video में क्या फर्क आया है,


स्टेप 1

सबसे पहले उस Video को सिलेक्ट करें जिसे आपने Compress किया हुआ है,


स्टेप 2

अब इसमें राइट क्लिक करके आप इसकी Properties देखें, और Advance सेक्शन पर क्लिक करें,


स्टेप 3

यहां आपको इसकी सभी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी, अब यहां से आप इसके फ्रेम पर सेकंड Rate (FPS) देख सकते हैं और अपने बिना Compress किए हुए Video से मिला सकते हैं आपको कुछ ना कुछ फर्क जरूर नजर आएगा



3. Mobile मैं कैसे पता करें Compress के बाद Video की क्वालिटी खराब हुई है या नहीं ?

इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम Video इन्फो है,


स्टेप 1

सबसे पहले प्ले स्टोर से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए,




स्टेप 2

अब आप किसी भी Video को इसमें सिलेक्ट करके उसकी सारी इनफार्मेशन देख सकते हैं जो कि आप कंप्यूटर में प्रॉपर्टीज में जाकर देखते थे,



4.  Video Compress करने के फायदे

Video Compress करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि चाहे आपको Video अपने स्टोरेज में रखना हो या किसी को शेयर करना हो ज्यादा ना ही इस्टोरेज की जरूरत आपको लगेगी और ना ही ज्यादा डाटा आपको इसे शेयर करने में लगेगा, साथ ही अगर आप अच्छी क्वालिटी से इसे Compress करते हैं तो आपकी Video की क्वालिटी भी खराब नहीं होगी,


5.  Video Compress करने के नुकसान

चाहे आप कितनी भी सावधानी से किसी Video को Compress करें अगर उसका साइज कम होगा तो वह कुछ ना कुछ नकारात्मक परिवर्तन उस Video पर जरूर छोड़ेगा चाहे वह परिवर्तन हमें अपनी आंखों से नजर ना आए परंतु ऐसे एक ही Video को चार से पांच बार Compress करने पर साफ समझ आ जाते हैं,



6.  Video का Size Computer मैं कम कैसे करें?

 Video का फाइल साइज कंप्यूटर में कम करने के लिए आप एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका नाम HandBrake है,


computer video compressor tool
image 1

                


video compressor tool for computer
image 2

video compressor tool for computer
image 3

video compressor tool for computer
image 4



सबसे पहले इसे आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लीजिए, और अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लीजिए यह प्रोसेस बहुत ही सरल और साधारण होती है,


video compressor tool for computer
image 5



video compressor tool for computer image
image 6



अब आप इसे ओपन कर लीजिए और जिस भी Video को Compress करना है उसे इसमें सिलेक्ट कर लीजिए,


video compressor tool for computer
image 7

video compressor tool for computer
image 8



कुछ समय बाद आपका Video Compress होकर आपको मिल जाएगा

HandBrake Online : Download Link


7.  Video को Mobile से Compress कैसे करें ?

Video को मोबाइल से Compress करने के लिए आप Video Compressor टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है, हम भी मोबाइल में इसी का इस्तेमाल करते है



सबसे पहले आप इसे प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लीजिए, अब open कर लीजिए, अब आपके सामने इसमें तीन ऑप्शन बने आएंगे, Browse, All Files , Folders, 



किसी भी एक ऑप्शन में जाकर आप अपने फाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं, 


अब आपको Compress करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन यहां पर नजर आएंगे अगर आप सबसे अच्छी क्वालिटी चाहते हैं तो Large File High Quality compress करें


Video Compressor : Download Link



8.  Video को Online Compress कैसे करें ?

वैसे तो किसी भी Video को ऑनलाइन Compress नहीं करना चाहिए इसके बहुत सारे नुकसान भी हैं जैसे कि आपको इस Video को पहले ऑनलाइन अपलोड करना होगा उसके बाद ही यह Compress होना चालू होगा और Compress करने के बाद फिर से आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा इस बीच आपके मोबाइल का बहुत सा डाटा इस काम में खर्च हो जाएगा,

online video compressor



परंतु फिर भी अगर आप इसे ऑनलाइन Compress करना चाहते हैं तो www.veed.io/video-compressor पे जाकर कर सकते हैं,


यह आपसे आपकी फाइल अपलोड करने के लिए पूछेगा आपको वहां अपनी फाइल अपलोड कर देनी है और कुछ समय में Compress करके आपको आपकी फाइल वापस डाउनलोड कर लेनी है,

www.veed.io/video-compressor


9.  Video का फाइल साइज कम कैसे करें,

यह तरीका मोबाइल यूजर्स के लिए है जो Video का फाइल साइज कम करना चाहते हैं वैसे तो ऊपर एक और तरीका बताया गया है



जो कि मोबाइल से ऐप से कम प्रेस करने का है परंतु एक और ऐसा बहुत ही अच्छा ऐप है जिसकी मदद से आप किसी भी फाइल को कम प्रेस कर सकते हैं,

Panda Video Compressor : Download Link



10.   Video Ka File Size Windows 9,10,11 मैं  करें ?

 यह तरीका विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वालों के लिए बहुत ही आसान होने वाला है इसमें आपको बस एक ऐप डाउनलोड करना है जिसमें भी आपको बिल्कुल मेहनत नहीं लगेगी,







दरअसल अगर आपके पास विंडोज कि पिछले कुछ लेटेस्ट वर्जन है तो आपके पास माइक्रोसॉफ्ट स्टोर भी जरूर होगा जहां पर आपको एक ऐप मिल जाएगा

जिसकी मदद से आप अपने Video फाइल को कम प्रेस कर सकते हैं, उसका नाम है Video compressor : resize video इसे डाउनलोड करने के बाद सीधे इसमें आप Video अपलोड करके Compress कर सकते हैं,

Video compressor : resize video 



अंतिम कुछ बातें :

हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर बताए गए तरीकों में से कोई ना कोई आपके उपयोग में जरूर आया होगा अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें इंस्टाग्राम में आकर पूछ सकते हैं या हमें ट्विटर पर मेंशन या मैसेज कर सकते हैं आपको आपके सवाल का जवाब 7 दिनों के अंदर मिल जाएगा हम से होने वाली गलतियां और उन्हें सुधारने के तरीके हमें जरूर बताएं,



FAQ


  • Video ko compress kaise kare online

Video को ऑनलाइन Compress करना इतना भी मुश्किल काम नहीं है बस Video को ऑनलाइन Compress करने के लिए आपको इतना डाटा लगेगा कि पहले आप उस Video को ऑनलाइन अपलोड कर सके उसके बाद Compress करने तक भी आपका डाटा कनेक्ट हो और उसके बाद उस Video को डाउनलोड करने के लिए भी आपके डाटा का ही इस्तेमाल किया जाएगा, अगर आपके पास इतना डाटा उपलब्ध हो तो आप Video को ऑनलाइन Compress कर सकते हैं,


  • Video Ko Offline Compress Kaise Kare Online

Video को ऑफलाइन Compress करने की बहुत सारे तरीके इस आर्टिकल में बताए गए हैं आप चाहे तो किसी भी कंप्यूटर में या लैपटॉप में या अपने मोबाइल से ही Video को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से कम प्रेस कर सकते हैं सभी तरह के तरीके इस आर्टिकल में बताए गए हैं,


HandBrake Online [DeskTop]

· Video Compressor (App)

· Panda Video Compressor [App]

· Free Compressor [Website]

· Video compressor : resize video [Windows]




और नया पुराने

Let Update