Social Media Buttons

reliance jio के Giga Fiber broadband की पूरी जानकारी-2023 || jio Giga fiver free tv offer full detail in hindi

 

reliance jio के Giga Fiber broadband की पूरी जानकारी-2021|| jio Giga fiver free tv offer full detail in hindi || 


आज के समय में इंटरनेट बहुत जरूरी है, इसी में जिओ ने अपना एक Giga Fiber broadband लांच बहुत पहले ही कर दिया था,आज हम उसी के बारे में अच्छे से जानने वाले हैं,तो आज का हमारा आर्टिकल “what is reliance jio Giga Fiber broadband connection and registration,recharge plan ,4k tv offer “और भी बहुत कुछ के बारे में आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं,

Jio Fiber

हम reliance Jio Giga Fiber broadband के बारे में पूरी अच्छे से जानकारी लेने वाले हैं,तो चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और टेबल ऑफ कंटेंट पर नज़र डालतें हैं,


Table Of Contants


1. जिओ गीगा फाइबर क्या हैं?(What Is Jio Giga Fiber)

2. jio Giga Fiber broadband कनेक्शन क्या है?

    Jio Fiber Price(जिओ फाइबर कीमत)

3.कैसे पता करें अपने शहर में jio Fiber कनेक्शन है या नही?

4.जिओ फाइबर connection के लिए online apply कैसे करें?

5.reliance Jio Giga Fiber welcome ऑफर क्या है?

6.Jio Fiber के annual  ऑफर में क्या क्या प्राइज हैं?

7.jio Giga Fiber broadband से 4K TV कैसे ले सकतें हैं?

8. जिओ फाइबर monthly Recharge plan क्या हैं?

कौन से OTT ऐप्प के सब्सक्रिप्शन फ्री होंगे किस प्लान के साथ

 1.399 ब्रॉन्ज़ Plan  2.699 सिल्वर plan 

   3.999 गोल्ड plan   4.1499 डायमंड plan 

   5.2399 डायमंड प्लस plan 

   6.3499 प्लेटिनम plan  

   7.8499 टाइटेनियम plan


9. Jio फाइबर स्पीड क्या होगी? 

10. Jio Fiber Customer care serives number 

11. jio fiber का full review…

12. क्या Giga Fiber broadband और 4K सेट टॉप बॉक्स का recharge अलग होगा?

13. पूरी बात कुछ शब्द में… 

Jio Fider Related FAQs



1. जिओ गीगा फाइबर क्या हैं?(What Is Jio Giga Fiber)


इसे हम जिओ फाइबर नेट भी कह सकतें हैं, रिलायंस का Jio जिस नाम से आज के इस भारत में ऐसा कोई नही है जो अनजान होगा, जिओ ने सबसे पहले आपन टेलीकॉम कंपनी के बीच सबसे अच्छी जगह बनाई वही अब जिओ पूरी तरह से आपने इंटरनेट को गीगा फाइबर नेटवर्क में भी उतार रही है,

    अब हम जैसे पहले BSNL के ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते थे वैसे ही हम अब जिओ के broadband का इस्तेमाल कर सकतें हैं, पहले के समय में BSNL के ब्रॉडबैंड भी अच्छे से काम नही कर पाते थे,और कीमत भी बहुत अधिक होती थी परंतु आज के समय में ये बहुत मुश्किल होगा की अब कोई कंपनी अपनी इंटरनेट को बेचने की कीमत को पहले जितनी रख पाए,क्यों की पहले कीमत बहुत ज्यादा ही अधिक होती थी परंतु अब जिओ के बाद सभी के दाम बहुत कम हो गए हैं,

   “जिओ गीगा फाइबर एक ब्रॉडबैंड फंक्शन है जिस की मदद दे आप local LAN की मदद से बहुत ही तेज़ इंटरनेट को एक्सेस कर पाएंगे”

    यहाँ गीगा फाइबर एक एक टेक्नोलॉजी है जिस में एक cable लाइन होती है जिस की मदद से आप इंटरनेट को बहुत ही जल्द एक्सेस कर सकतें हैं,

   इसे आप ऐसे समझ सकतें हैं की किसी किसी भी वायरलेस नेटवर्क को किसी भी वायर नेटवर्क से ज्यादा समय लगता हैं ,इस लिए हम केबल के मदद से सीधे आपने घर में ही उस के सिस्टम को इनस्टॉल कर लेते हैं जिस से डेटा बहुत तेज़ी से हमे एक्सेस हो,इसमें LAN (local Area Network) का इस्तेमाल होता है,


2. jio Giga Fiber broadband कनेक्शन क्या है?


जिओ ने के LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) का इस्तेमाल कर के बाकी कंपनी की तरह ही अब कनेक्शन दे रहा है जिस में से आप आपने घर में wifi के मोडेम लगवा लें और हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करें ,

   जैसे की आप सभी जानते हैं जिओ ने पहले से सभी टेलीकॉम कंपनी की कमर तोड़ के रखी है , ऐसे में जिओ का रिचार्ज प्लेन और डेटा स्पीड अब WiFi में भी तूफान ला रही है, इन के रिचार्ज प्लान काफी काम कीमत  के हैं जिस के कारण बाकी सब WiFi राऊटर की भी कीमत काफी काम हो गई है,

     जिओ गीगा फाइबर लगवाने के बाद आप को एक राऊटर इन की तरफ से मिल जायगा,जिस से वे खुद ही कनेक्शन आप को देंगे, और आप इस की मदद से आपने घर में मिनिमम 30 MBPS का डेटा चला सकंगे,जो काफी तेज़ है और ये इंटरनेट प्लान की मिनिमम स्पीड है,अगर बात करें सबसे ज्यादा स्पीड की तो ये 1GBPS तक भी जा सकती हैं,

ये आप के प्लान के ऊपर निर्भर करता हैं,

   अब आप जिओ के राऊटर को लगवा के काफी तेज़ इंटरनेट का आनंद के सकतें हैं,अब हम नीचे Jio Giga fiber net के बारे में और जानकारी लेते हैं,


Jio Fiber Price(जिओ फाइबर कीमत)

अगर हम बात करें जिओ फाइबर की कीमत की तो इसमें आपको दो तरह के बॉक्स मिलते हैं पहला जिसमें आपको वाईफाई राउटर मिलेगा तथा दूसरा जिसमें आपको टीवी का 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगा आपको इन दोनों में से किसी एक ऑफर को चलना होगा

1. अगर आप टीवी का 4K सेट टॉप बॉक्स प्लस जिओ फाइबर मॉडेम चलना चाहते हैं तो आपको उसके लिए 2500 रुपए लगेंगे जिसमें से अगर आप उसे कुछ समय बाद कटवा देंगे तो आपका ₹1000 वापस हो जाएगा और 1500 जमा हो जाएगा जो कि आपका इंस्टॉलेशन चार्ज होगा अगर आप 30 दिन के अंदर ही इसे वापस कर देते हैं तो आपको इसकी पूरी राशि नगद लौटा दी जाएगी बिना किसी प्रश्न के,

2.दूसरा ऑफर यह है कि आपको सिर्फ वाईफाई राउटर मिलेगा जिसकी कीमत आपको 1500 रुपए देनी होगी इसमें आपको 30 दिन के बाद लौट आने पर ₹500 वापस किए जाएंगे और हजार रुपए इंस्टालेशन चार्ज रख लिया जाएगा परंतु इससे भी अगर आप 30 दिन के अंदर लौट आते हैं तो आपको पूरी 1500 रुपए राशि लौटा दी जाएगी,


3.कैसे पता करें अपने शहर में jio Fiber कनेक्शन है या नही? (How To Check Jio giga Fiber broadband connection availability in our area ?)


अब हम जानते हैं, How To Check jio fibre availability या हम कैसे पता कर सकतें हैं की हमारे घर के आस-पास या आपने इलाके में जिओ फाइबर के कनेक्शन है या नही इस के कुछ तरीको के बारे में हम बात करने वाले हैं, 

1.आप को आपने घर के आसपास कुछ केबल लाइन लगती हुई नज़र आई होंगी अगर है तो आप के घर के पास इस की केबल आई है, अगर आप को और अच्छे से पता करना है तो आप के घर के पास किसी न किसी Poll में बॉक्स लगे दिखाई देंगे,अगर है तो आप के घर के पास या आप के शहर में jio fibre उपलब्ध है,(आप को कुछ इस तरह का बॉक्स दिखाई देगा जैसे नीचे फ़ोटो में दिखाया गया है,)

Jio fiber box


2. आप अगर बड़े शहर से हैं तो आप के शहर में जिओ कनेक्शन होगा आप को किसी भी तरह के चेक की जरूरत नही है आप सीधे उसे बुक करने वाले ऑप्शन में जा सकतें हैं, पर अगर आप को चेक करना है तो आप कर सकतें हैं,


3. jio fibre availability check के लिए आप को सबसे पहले availability check (https://www.jio.com/registration) वेबसाइट में जाना होगा, अब आप से कुछ ऑप्शन पूछेगा,जैसे पहले नाम, फिर मोबाइल नंबर, फिर आप के नंबर पर OTP आएगा, उस के बाद आप को आपने नंबर को verify करना होगा अब आप  से आप का address पूछा जायगा आप को वो भी फील करना होगा,अब आप के सामने अगर इस तरह का कोई पेज आता है जैसे Comming Soon या जैसे नीचे फ़ोटो में दिखाया गया है,

Check Jio Fiber Availability


तो आप के आसपास किसी तरह का जिओ कनेक्शन नही आया है, एक बार अपनी लोकेशन जरूर चेक कर लें,इस तरह से आप jio fiber area availability check कर सकतें हैं,


4. आप अपने सबसे पास के आपने सबसे नजदीकी Jio center में जा कर पूछ सकतें हैं, आप को वहाँ से इस के बारे में पूरी जानकारी मिल जायगी, या आप आपने जिओ सेंटर पर फ़ोन में भी बात कर सकतें हैं, जिस का नंबर आप को नीचे मिल जायगा, या आप के किसी भी जिओप प्रोडक्ट में मिल जायगा,



4.जिओ फाइबर connection के लिए online apply कैसे करें?(How To register for Jio giga fiber broadband online/offline)


Jio giga fiber broadband के लिए अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आप को आज हम 3 तरीको के बारे में बताएंगे,

(How To Get Jio Fiber )

पहला तरीका :-

आप को जिओ की रजिस्ट्रेशन साइट पर जाना होगा जिसमें आप नीचे दी हुई लिंक से जा सकतें हैं, 

registration Site Line

1. अब वहां जाने के बाद आप को सबसे पहले अपना  नाम डालना होगा और फिर अपना  मोबाइल नंबर वहां पर डालना होगा, 


2.अब आप के नंबर पर OTP आया होगा,जिसे आप को वह डालना होगा,


3.अब आप से आपकी लोकेशन पूछी जायगी, जिस में आप का बिल्डिंग नंबर,पिनकोड(pincode),एड्रेस,शामिल होगा,


4.अगर आप का यहां तक सक्सेस फूल हो जाता है और आप के सामने कमिंग सून (Comming Soon ) लिखा नही आता है, तो आप आगे कस्टमर केअर से जुड़ सकतें हैं,और जान सकतें है,और jio fiber connection request डाल सकतें हैं,


दूसरा तरीका :-(How to get jio fiber connection) का दूसरा तरीका ये है की,आप आपने नज़दीकी customer Care में जा कर पता कर सकतें हैं की आप के आस-पास के जगह में या आप के शहर में ये सुविधा है या नही ,आप को इस बात का पता ऐसे लग जायगा,


तीसरा तरीका :-( How To get jio broadband) का तीसरा तरीका आप jio serives नंबर में फ़ोन भी कर सकतें हैं, आप को इस के बारे में पूरी जानकारी यहां से मिल जायगी , की आप के शहर में jio fiber router उपलब्ध है या नही और अगर है तो आप इसे कैसे लगवा सकतें हैं,और अगर उपलब्ध नही है तो कब तक ये उपलब्ध हो सकते हैं,

   और भी jio router(WiFi Modem ) के बारे में जो भी जानकारी आप लेना चाहतें हैं आप को यह से मिल जायगी, 

आप को jio serives center या जिओ कस्टमर केअर का नंबर नीचे दिया हुआ है या आप चाहें तो जिओ के किसी भी प्रोडक्ट से निकल सकतें हैं,


5.reliance Jio Giga Fiber welcome ऑफर क्या है?(what is jio fiber welcome offer)

अगर हम बात करें jio fiber offer के बारे में तो आप को welcome ऑफर जो अभी फिलहाल में चल रहा है की “आप अगर जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन (Jio Wifi ) लेते हैं तो आप को 1 महीने के लिए सबकुछ फ्री होगा,आप को अगले 28 दिन तक इस्तेमाल के कोई अमाउंट को पेड नही करना होगा,”

आप को बस उसे लगवाते समय कुछ पैसे देने होंगे जैसे अगर आप को सिर्फ WiFi Modem लगवाना है तो आप को सिर्फ 1500/- देना होगा, और अगर आप को 4K Set Topbox भी साथ में ही लेना है मतलब  WiFi Modem +4K Set Topbox दोनो लेना है तो आप को 2500/- देना होगा,और आप पहले महीने का रिचार्ज मुफ्त पाएंगे,


    सबसे ख़ास आफर तो ये है की, अगर आप 1 महीने के भीतर (अंदर) ही (28 दिनों से काम समय में) इसे वापस करतें हैं तो आप को 100% रिफंड मिल जायगा, आप को जो भी बॉक्सेस मिले थे आप को उन्हें वापस करना होगा, जिओ सर्विस वाले आप से बिना किसी सवाल किये कनेक्शन हटा के चले जाएंगे,

        और मान लीजिये अगर आप ने 1 महीने से ज्यादा इस्तेमाल किया है और फिर आप वापस करना चाहते हैं, तो आप से आप के 2500/- वाले प्लान से 1500/- serives चार्ज के रूप में काट के 1000/- रुपये वापस किये जाएंगे, और अगर आप का 1500/- वाला प्लान था तो आप को 500/- रुपये वापस किये जाएंगे, जिओ का ये वेलकम आफर बहुत ही खास है, 

6.Jio Fiber के annual  ऑफर में क्या-क्या प्राइज हैं? 

(वर्तमान में इस ऑफर की वैधता जानने के लिए Jio वेबसाइट पर जाएं

www.Jio.com )

जिओ फाइबर में अगर आप आपने साल भर का रिचार्ज एक साथ करतें हैं तो आप को बहुत ही अच्छे-अच्छे ऑफर देखने को मिलते हैं,जैसे आप अगर 100 mbps वाला प्लान को एक साथ एक साल के लिए रिचार्ज करतें हैं तो आप के लिए Jio serives की तरफ़ से तोहफ़े में एक ब्लूएथूथ इस्पीकर (bluetooth speaker) है,


24 inch LEDTV :

    अब अगर आप 250MBPS वाले प्लान को लेते हैं, 1 साल के लिए तो आप को 24 inch की TV गिफ्ट में मिलेगी, 


32inch LED TV :

और आप अगर 1GBPS वाला monthly प्लान को एक साथ 1 साल के लिए लेते हैं,तो आप को 


4K 42inch LED TV :

आप 1GBPS वाला प्लान खरीदते हैं,जिसमें आप को एक महीने का लगभग 6600 GB डेटा मिलता है, इस प्लान के एक साल की कीमत 101,988/- है अगर आप ये खरीदते है तो आप को 4K 42inch LED TV मिल जायगा,


7.jio Giga Fiber broadband से 4K TV कैसे ले सकतें हैं?(How To Get 4K TV With Jio FIber)

अगर आप Jio Fiber offer में बात करें TV की तो आप annual offer लेते हैं ,जिसमें आप को एक महीने का लगभग 6600 GB डेटा मिलता है, इस प्लान के एक साल की कीमत 101,988/- है अगर आप ये खरीदते है तो आप को 4K 42inch LED TV मिल जायगा,

परंतु फिर भी आप एक बार Jio फाइबर की official website में जा के Check कर लें की ये ऑफर अभी चालू है या नही,आप नीचे दी गई Website  में जा के चेक कर लें,

Jio broadband website: LINK 


अगर आप को यहाँ 4K TV से जुड़ी कोई खबर मिलती है तो ही ये ऑफर आप चालू मानिए, नही तो जरूरी नही की ये आफर अभी भी चालू हो, इस लिए आप एक बार Jio की वेबसाइट में चेक कर लीजिये, जिस से इस बात की पुस्टि हो जय की ये ऑफर चालू है या नही,


8. जिओ फाइबर monthly Recharge plan क्या हैं?

अब अगर हम jio fiber monthly offer plan की तरफ ध्यान दें तो हमे ऑफर काफी अच्छे और काफी दमदार मिलतें हैं,इसमें सभी jio broadband unlimited plans हैं, इनमे आप को jio fiber minimum plan से लेकर  maximum plan तक सभी मिलतें हैं,इसमें  jio broadband monthly plans से लेकर jio broadband Quarterly plans,jio broadband half yearly plans और jio broadband annual plans भी मिल जयिंगे, तो चलिए बड़ी बड़ी जानते हैं किस ऑफर में क्या खास है?

किसी भी तरह के प्लान की ज्यादा जानकारी के लिए आप www.jio.com/Fiber की official वेबसाइट में जा सकतें हैं,

 

1.399 ब्रॉन्ज़ Plan

(GST अलग से)

ये jio fiber का 1 month plan है,या आप इसे jio fiber plans monthly भी बोल सकतें हैं, इस में और भी प्लान आते हैं जिन्हें हम नीचे देखने वाले हैं,इस प्लान में आप को 30MBPS की स्पीड मिलेगी, साथ ही आप को इस में jio fibernet plan की data limit वैसे तो अनलिमिटेड है, कंपनी का ये ही कहना है परंतु इस की 3,300 GB की डेटा लिमिट है, 

मतलब अगर आप इस प्लान को एक्सेस करतें हैं तो आप महीने में 3,300GB डेटा एक्सेस कर पाएंगे,ये रिचार्ज आप को jio fiber first month free offer के बाद ही करवाना हैं,इस प्लान में आप को jio cable tv plan भी मिलता है परंतु आप को किसी भी ऐप्प का सब्सक्रिप्शन नही मिलता,


2.699 सिल्वर plan

(GST अलग से)

अब हम jio fiber silver 699 plan details जनिंगे, इस में आप को डेटा स्पीड थोड़ी बढ़ा के दे दी जाती है,आप को Jio Fiber Silver 699वाले Plan की Speed 100MBPS मिलती है,ये भी jio fiber monthly plans में आ जाता है, इसमें आप को jio cable tv plan भी मिलता है परंतु आप को किसी भी OTT ऐप्प का सब्सक्रिप्शन नही मिलता,


3.999 गोल्ड plan

(GST अलग से)

jio fiber Gold 999 plan details ये plan भी jio fiber का monthly प्लान है, परंतु ये सबसे महंगा और सबसे अच्छा प्लान है,1 महीने के लिए इस प्लान में आप को 150 MBPS डेटा स्पीड मिलती है,साथ ही इस में भी पहले की तरह किसी तरह की कोई data limit नही है, परंतु आप फिर भी महीने का 3,300 GB डेटा ही एक्सेस कर पाएंगे, इसमें आप को jio cable tv plan में 12 OTT ऐप्प का सब्सक्रिप्शन मिलता है,जिसमे आप को 

1.amazon prime video, 

2.disney+hotstar VIP, 

3.Sony LIV, 

4.Zee5,

5.Sun NXT,

6. VOOT Select ,

7.VOOT Kids ,

8. ALTBalaji,

9.Hoichoi, 

10.ShemarooMe ,

11.Lionsgate Play,

12.Discovery+ 

ये 12 ऐप्प आप को मिलिंगे इस प्लान के साथ बिल्कुल मुफ्त,


   4.1499 डायमंड plan

(GST अलग से)

jio fiber के 1499 plan मैं आप को बहुत अच्छी internet speed  मिलेगी, इस में इंटरनेट स्पीड 300 MBPS मिलेगी, साथ ही इस में भी पहले की तरह किसी तरह की कोई data limit नही है, परंतु आप फिर भी महीने का 3,300 GB डेटा ही एक्सेस कर पाएंगे, इसमें आप को jio cable tv plan में 13 OTT ऐप्प का सब्सक्रिप्शन मिलता है,जिसमे आप को 

1.Amazon prime video, 

2.Disney+hotstar VIP, 

3.Sony LIV, 

4.Zee5,

5.Sun NXT,

6. VOOT Select ,

7.VOOT Kids ,

8. ALTBalaji,

9.Hoichoi, 

10.ShemarooMe ,

11.Lionsgate Play,

12.Discovery+,

और

13. Netflix,


5.2399 डायमंड प्लस plan 

(GST अलग से)

ये सभी प्लान Jio Fiber के monthly प्लान ही हैं, Jio Fiber broadband के इस प्लान में, आप को 500 MBPS तक का डेटा मिलता है ,और इस में भी वही मंथली 3,300 GB डेटा रहेगा, साथ में 15 OTT एप्प्स के सब्स्क्रिप्शन मिलिंगे,


6.3499 प्लेटिनम plan

(GST अलग से)

इस प्लान में सिर्फ डेटा स्पीड  ही आप को ज्यादा मिलेगी बाकी सबकुछ 2399 डायमंड प्लस plan की तरह होगा इस में आप को 1GBPS तक की स्पीड मिलेगी, साथ में 1 Month अनलिमिटेड डेटा, साथ ही 

15 OTT एप्प्स के सब्सक्रिप्शन मिलेगा, 


   7.8499 टाइटेनियम plan

(GST अलग से)

ये JIO Fiber का सबसे बड़ा और सबसे महंगा प्लान है, साथ ही इस में आप को डेटा भी दूसरे प्लान से ज्यादा मिलेगा, साथ ही आप को डेटा भी इस में ज्यादा देखने को मिलेगा, आप को इस में भी 1GBPS तक का HighSpeed डेटा मिलेगा, साथ ही आप को इस प्लान में 6,600 GB डेटा मिलता है,साथ ही सभी 15 ऐप्प के सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल मुफ्त मिलते हैं,


 कौन से OTT ऐप्प के सब्सक्रिप्शन फ्री होंगे किस प्लान के साथ

जैसा की हम ने पहले ही सभी प्लान में देखा की 399,699 वाले प्लान मैं हमे कोई सब्सक्रिप्शन नही मिलता, 999 वाले प्लान में हमें 12 OTT ऐप्प के सब्सक्रिप्शन मिलतें हैं,और 1499 वाले प्लान में हमे 13 ऐप्प मिलते है,बाकी सभी प्लान जिस में 2399 , 3499 , 8499 के प्लान में सभी 15 ऐप्प के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं,

1.Amazon prime video, 2.Disney+hotstar VIP, 3.Sony LIV,4.Zee5,5.Sun NXT, 6. VOOT Select ,7.VOOT Kids ,8. ALTBalaji,9.Hoichoi, 10.ShemarooMe ,11.Lionsgate Play, 12.Discovery+,(999 वाले प्लान में) और 13. Netflix, (1499 वाले प्लान में )ये सभी प्लान मिलते हैं,और इस से ज्यादा वाले प्लान में आप को 2 OTT ऐप्प और मिलते हैं, 14. EOS Now 15. jio cenima  भी मिलिंगे,


9. Jio फाइबर स्पीड क्या होगी? 

जैसा की हमने इस बारे में पहले ही प्लान की detail में बता दिया हैं, की 399 के प्लान में हमे 30 MBPS स्पीड ,699 के प्लान में 100 MBPS,

999 के प्लान में 150 MBPS स्पीड मिलती हैं,इस के बाद 1499 के प्लान में 300 MBPS स्पीड , 2399 के प्लान में 500MBPS स्पीड ,3999 के प्लान में 1GBPS स्पीड , 8499 के प्लान में 1GBPS स्पीड,मिलती और अगर बात करें इस की स्पीड की तो Jio फाइबर की स्पीड बहुत। ही ज्यादा तेज़ आप को मिलेगी क्योंकि जिओ गीगा फाइबर 2000GB तक की स्पीड को सपोर्ट करता है,और इस का दूसरा कारण ये हो सकता है की इस के कनेक्शन आप के आस पास भी कम ही होंगे तो स्पीड स्लो होने का सवाल ही नही होता, 


10. Jio Fiber Customer care serives number 

Jio Fiber Customer care serives का नंबर आप को बहुत जगह से मिल सकता है,जैसे आप के जिओ के किसी प्रोडक्ट में आप को जिओ सर्विस का नंबर मिल सकता हैं,परंतु आप को ये नंबर हम भी प्रोवाइड कर सकतें हैं,ये नंबर हम ने भी जिओ सर्विस से ही निकाला है,


Interested in Jio? Talk to us on   

1860-893-3333


For Queries:-199


For Complaints:-198


For Other numbers   

1800-889-9999 


11. jio fiber का full review…

जिओ फाइबर के फुल रिव्यु की अगर हम बात करें तो,आप जैसे ही अपने घ के लिए Jio Fiber Box को आर्डर करतें हैं या Book करतें हैं तो आप के घर में 72 घंटे के अंदर ही Jio के तरफ से आप के घर एम्प्लोयी आ कर आप का setupbox (अगर आप ने setupbox आर्डर किया हो तो )और Jio WIFI मॉडेम लगा देगा, इस के लिए वो आप के घर से  उस WiFi के राऊटर के Poll तक लेके जायगा आप के घर के पास जिस भी जगह कुछ इस तरह का बॉक्स लगा होगा,जैसा नीचे दिखाया गया है,

(photo)

कुछ इस तरह के बॉक्स से आप के घर जिओ का कनेक्शन आएगा,फिर वे आप के घर तक उस का कनेक्शन देंगे इस में आप का घर उस पोल्ल के ज्यादा करीब होगा तो आप को ज्यादा मोटा वायर नही, मिलेगा आप को वायर का साइज पतला ही मिलेगा, परंतु अगर आप के घर से कुछ दूर  पर वो poll होगा तो आप को थोड़ा अच्छा वायर दिया जायगा, जिस की मोटाई थोड़ी ज्यादा होगी,

अब आप के घर में वे कनेक्शन लगा देंगे, आप ने अगर दोनो बॉक्स लगवाए हैं( TV SetTopBox और WiFi Modem )तो आप को 2500 रुपये लागैंगे और अगर आप ने सिर्फ WiFi मॉडेम लगवाया है तो आप को 1500 रुपये ही देना होगा,जो की 100% रिफंडेबल होगा,अगर आप 30 दिन से पहले इसे। लौटा  देते हैं, तो आप को 100% पैसे वापस हो जयिंगे, परंतु अगर आप इसे 30 दिन के बाद वापस करतें हैं तो आप से कुछ चार्ज लिया जायगा जैसे 2500 वाले प्लान से 1500 काट कर आप को 1000 रिफंड कर दिया जायगा,और 1500 वाले प्लान से 1000 काट कर 500 रुपये आप को लौट दिया जायगा,

अब आप 30 दिन तक मुफ्त सात और OTT एप्प्स चला सकतें हैं, इस में आप को 999 वाला प्लान 1 महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त मिल जायगा, इस के बाद आप को रिचार्ज करवाना पड़ेगा, इस में आप को आफर सभी  ऊपर मिल जयिंगे, 

अब आप जिओ के WiFi का आनंद ले सकंगे,


12. क्या Giga Fiber broadband और 4K सेट टॉप बॉक्स का recharge अलग होगा?

अगर आप का सवाल भी यही है की “ क्या Giga Fiber broadband और 4K सेट टॉप बॉक्स का recharge अलग होगा?” तो इस बार का जवाब है, जी नही! आप को दोनो का रिचार्ज एक ही में कर सकतें हैं ,परंतु इस में भी बहुत तरह की बातें हैं जैसे आप को 999 का रिचार्ज करने पर 13 ऐप्प का सब्सक्रिप्शन मिलता है तो,399 वाले में किसी भी ऐप्प का सब्स्क्रिप्शन नही मिलता, आप ये सभी रिचार्ज ऊपर देख सकते हैं,आप को 399 वाले रिचार्ज में बहुत ही काम चैनल का acess मिलता है लगभग आप को 50 ही चैनल मिलते हैं इस लिए आप को 999 वाला प्लान ही जाना होगा अगर आप TV नही चलना c हैं,


13. पूरी बात कुछ शब्द में… 

अगर हम पूरी बात को कुछ शब्दों में करना चाहे तो इसमें बस यही होगा कि जिओ फाइबर एक बहुत ही अच्छा उपकरण है यदि आपको बहुत ही स्पीड डाटा की जरूरत है तो यह बहुत सस्ते में आपको बहुत ही स्पीड का डाटा प्रदान करेगा आप एयरटेल एक्सट्रीम पर भी जा सकते हैं अगर आपको जरूरत महसूस हो परंतु वह इससे थोड़ा महंगा है और सभी जगह पर उपलब्ध भी नहीं है एक्सट्रीम से ज्यादा ही जगह पर जिओ फाइबर अवेलेबल है साथ में इसके ऑफिस भी काफी अच्छे हैं आप एक बार इसे ट्राई जरूर करें अधिक जानकारी के लिए आप जिओ सर्विस सेंटर या कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं जिनके नंबर आपको ऊपर दिए गए हैं यह किसी प्रोडक्ट से भी निकाल सकते हैं फिलहाल के लिए इतना ही अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो थोड़ी नीचे पर लाल कलर के डब्बे में बनी सब्सक्राइब की बटन को जरूर दबाएं हमसे जुड़ने के लिए ताकि आपको हमारी सभी नोटिफिकेशन टाइम पर मिलती रहे हमारे सभी नए आर्टिकल से आप जुड़े रहें और टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे 

फिलहाल के लिए इतना ही मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए गुड बाय,

जय हिंद !

वंदे मातरम्!

आप का दिन शुभ हो,



Jio Fider Related FAQs


I have registered for Jio gigafiber When will they arrive or call me ?

अगर आप जिओ फाइबर के लिए रजिस्टर भी करते हैं या फिर अपने एरिया में जिओ फाइबर आया है या नहीं यह चेक करने के लिए भी आप अपना नंबर डाल कर चेक करते हैं तो इसके कुछ समय के बाद ही आपके पास जिओ सेंटर की ओर से कॉल आएगा जिसमें आप से यही पूछा जाएगा कि क्या आपने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है और यह आपके क्षेत्र में कब तक आ जाएगा या क्या इसे लगवाने की सर्विसेस है आप सभी तरह की जानकारी उनसे फोन में ही प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद वहां से ही सीधे आप इन्हें अपने घर जिओ फाइबर लगाने के लिए  बुला सकते है ।


और नया पुराने

Let Update