Social Media Buttons

इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाये? | How To Make Instagram Account in Hindi |


आज हम जानने वाले है की "मोबाइल  में इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे बनाएं"या"बिना फ़ोन नंबर के इंस्टाग्राम  एकाउंट कैसे बनाएं "How to make instagram account without phonenumber or email in hindi"





अगरआप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं,तो आप ने फेस बुक का नाम सुना ही होगा और अगर नही सुना है तो ,फेसबुक क्या है? मैं क्लिक कर के फेसबुक के बारे में जान सकतें है,

फेसबुक क्या है

तो चलिए जानते है की क्या है इंस्टाग्राम ओर कैसे काम करता है ये ओर हम इस में एकाउंट कैसे बना सकतें है,


Table Of Content

1.इंस्टाग्राम क्या है?
2.इंस्टाग्राम की खास बातें...
3.इंस्टाग्राम में एकाउंट कैसे बनाएं?
4.इंस्टाग्राम में यूजरनेम डालें..
5.इंस्टाग्राम में अपनी फ़ोटो डालें
6.अन्तिम बातें..

1. इंस्टाग्राम क्या है ?

इस बात का जवाब है ये एक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस में जा कर आप आपने पहचान वालों से बात कर सकतें है या हम अच्छे से इंस्टाग्राम के बारे में जाने तो ये इंस्टाग्राम  एक  मोबाइल,  डेस्कटॉप  और  इंटरनेट-आधारित  फोटो-साझाकरण  एप्लिकेशन है जो उपयोगकर्ताओं को फोटो या वीडियो को सार्वजनिक रूप से या निजी तौर पर साझा करने की अनुमति देता है। 

इसे आप फेसबुक की तरह भी समझ सकतें है क्यों की ये भी फेसबुक का ही है,


2.अब जानते है इस की कुछ खास बातों को 

इंस्टाग्राम बहुत ही ज्यादा अच्छा और जानकारियों से भरा सोशल मीडिया ऐप्प है जिस में आप को जिस चीज़ में इंटरेस्ट है वह देखने को मिल जायगा,जैसे आप को जोक्स पसंद है तो आप को जोक्स इस में मिल जायंगे, अगर आप को अच्छे दोस्त बनाना है तो आप इस से वो भी कर सकतें है ओर आप को स्टेटस , से लेकर अच्छी अच्छी जानकारियों तक सब कुछ देखने को मिलेगा|


3. इंस्टाग्राम में अकाउंट कैसे बनाएं?

अब आते है हम अपनी मुख्य बात पर की हम इंस्टाग्राम मैं एक एकाउंट कैसे क्रिएट कर सकतें है (एकाउंट कैसे बना सकतें है),तो चलिए जानते है किस सबसे पहले क्या करना होगा,

1.आप को सबसे पहले आपने मोबाइल में Playstore से ओपन करना होगा जहां आप को सर्च करना होगा instagram आप इस माइक में बोल के भी टाइप कर सकतें है आप के लिए आसान होगा,



यहाँ आप को इंस्टाग्राम दिखाई देगा जिसे आप को इनस्टॉल पर क्लिक करना होगा जैसा की नीचे फ़ोटो में दिखाया जा रह है,आप देख सकतें है कि इस का डाउनलोड होना चालू हो गया है इस का डाउनलोड आप के इंटरनेट की स्पीड पर निर्भर करता है,



अब आप के सामने होम स्क्रीन में इस का आइकॉन आ जायगा ,जिस में क्लिक कर के आप ऐप्प को ओपन कर पाएंगे,

ऐप्प ओपन करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जैसा आप को ऊपर दिखाई दे रहा है,अब आपको इस में नीचे दिखाई दे रहा है की signup लिखा हुआ है जिस आप को क्लिक करना होगा ,


इंस्टाग्राम मैं यूज़रनेम डालें

यहाँ आप को यूजरनेम(username) का एक ऑप्शन मिलेगा जो पेज में अकेला है आप को इसी पर click करना है, 


आप को इस में वो नाम लिखना है जो आप आपने एकाउंट का नाम रखना चाहतें हैं, आप को कुछ नाम यह गलत भी बताएंगे क्यों की वो पहले ही किसी ने लिया होगा आप ऐसे में इस्पेसल  कैरक्टर जैसे (_ , . ,-,/,)इन सभी का इस्तेमाल कर सकतें है आपने नाम को अच्छे से लिखने के लिए अब जैसे ही आप को आपके मनपसंद का नाम मिल जायगा आप को यह से आगे बढ़ना है,


अब आप को आपने पासवर्ड इस पेज में लिखना है !आप ज्यादा से ज्यादा ये कोशिश करे की आप का पासवर्ड मजबूत हो ,आप इस के लिए ये आर्टिकल पढ़ सकतें है, 

*आपने पासवर्ड को मजबूत कैसे करें?


अब आप को समझ आ जायगा की आप किस त्यारः से आप ने पासवर्ड को बहुत ही ज्यादा मजबूत बना सकतें है, अब चलतें है आपने नेक्स्ट स्टेप में,


अब यहाँ से आपको यदि आप का फ़ोन नंबर या ईमेल ऐड करना है तो आप कर सकतें है (अगर आप न ऐड करना चाहें तो न करें)इस के लिए आप को नीचे लिखे हुए फ़ोन नंबर वाली लाइन पे क्लिक करना होगा अब आप के सामने फ़ोन या ईमेल का ऑप्शन आ जायगा जिस में से आप किसी को भी ऐड करना हो


( आप न चाहें तो किसी को भी ऐड किये बिना आगे जा सकतें है,परंतु भविष्य मैं होने वाली समस्याओं से बचने के लिए हम आप को ऐसा करने की सलाह नही देतें है)

अगर आप जीमेल ऐड करते है तो आप को इस के लिए अपनी जीमेल पता होनी चाहिए,


आप को आपने मोबाइल मैं एक gmail लिखा हुआ मिलेगा जैसे ही आप उस में क्लिक कारिंगे आप को वहां से आप की जीमेल मिल जायगी,


अब आप को जीमेल को वहां पर नोट करना है अब आप की जीमेल मैं एक कोड आएगा जो आप को उस जीमेल में ऊपर ही देखने को मिल जायगा,

आप वहां से उसे आप पढ़ के इस मैसेज बॉक्स मैं लिख दीजिये ,



अब आप का ईमेल आप के एकाउंट के साथ ऐड हो चुका हैं,

 फ़ोन नंबर को ऐड करने के लिए आप के सामने फ़ोन नंबर का पेज पर क्लिक करना होगा जिस के बाद आप के सामने फ़ोन नंबर डालने का ऑप्शन आ जायगा  अब आप को यह आपने फ़ोन नंबर डालना है जिस के बाद आप के नंबर पर एक OTP आएगा 

जिसे आप को इस में डालना होगा अब आप का फ़ोन नंबर भी लिंक हो चुका है,


अब हम अपनी  फ़ोटो डालने के ऊपर बात कारिंगे की कैसे आप अपनी खुद की फ़ोटो को डाल सकतें है,

इस के लिए आप  को नीचे की  फ़ोटो की तरह plus में click करना है, अब आप को अपनी फ़ोटो को सेलेक्ट करना हैं जिसे आप अपलोड करना चाहतें है



इंस्टाग्राम में अपनी फोटो डालें..

आप को अब फ़ोटो कर यदि कोई इफ़ेक्ट लगाना है तो आप उसे तरय कर सकतें है अब आप को ओर आगे बढ़ना है अब आप को यह से कोई भी लाइन लिखना है तो आप लिख सकतें है,

अब आप की फ़ोटो यहां से पोस्ट हो जायगी,


अन्तिम सार :-


 अगर आप को इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला है तो आप बाजू में बनी घंटी को जरूर दबाएं और allow करें ,आर्टिकल को यह तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 

आप की राय कमेंट पर देना ना भूलें







और नया पुराने

Let Update