Social Media Buttons

कंप्यूटर का जनक कौन है – Computer Ka Janak Kon Hai

दरअसल यह बात पर हम लोग ध्यान नहीं देते हैं कि कंप्यूटर के जनक और आधुनिक युग के कंप्यूटर के जनक अलग अलग है दोनों की ही भूमिका अपने अपने कार्यों में अलग रही है कंप्यूटर के जनक द्वारा कंप्यूटर की शुरुआती अवस्था को बनाया गया था परंतु आधुनिक युग के कंप्यूटर में ऐसी बहुत सी चीजें आती हैं जो कि प्रथम श्रेणी के कंप्यूटर में नहीं थी जिसके कारण इसे हम ज्यादा अलग तो नहीं कह सकते परंतु यह दोनों में कुछ फर्क होता है,

Computer,

Table of Contents

कंप्यूटर का जनक कौन है –

Computer Ka Janak Kon Hai

Computer का जनक चार्ल्स बैबेज Charles Babbage को माना जाता है , इंग्लैंड के एक वैज्ञानिक चार्ल्स बैबेज ने सन 18 सो 63 में एक ऐसे यंत्र का डिजाइन तैयार किया जो कार्य तो कर ही सकता था साथ में अपने साथ आंकड़ों को रख भी सकता था (भंडारित कर सकता) इस यंत्र का नाम एनालिटिकल इंजन रखा गया इस यंत्र को बनाने में इंग्लैंड की सरकार ने उनकी काफी मदद की यह यंत्र बहुत ही जटिल था


इस यंत्र में रह जाने वाली कुछ कमियों के कारण इसमें हमें पूरी तरह से शुद्ध परिणाम नहीं मिलते थे इसे अच्छे से बनाने के लिए चार्ल्स बैबेज ने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी परंतु 1871 में उनका देहांत हो गया,

Charles Babbage ( चार्ल्स बैबेज )की मृत्यु के बाद लेडी एटा लवलेश इंग्लैंड के एक प्रसिद्ध कवि लॉर्ड वायरल की पुत्री ने इस इंजन का काम पूरा किया लेडी एंड अगस्ता एक अनुभवी गणितज्ञ थी जिन्होंने एक नई नंबर प्रणाली भी विकसित की इस प्रणाली को द्विआधारी ग्रहण पद्धति कहते हैं ए डाइस गणपति से ही भावेश की मशीन को एक निश्चित प्रोग्राम के अनुसार नियंत्रित करना चाहती थी वह इस कार्य में काफी सफल रही और इस तरह वे विश्व की पहली व्यक्ति बनी जिन्होंने प्रोग्राम विधि का प्रयोग किया,

एनालिटिकल इंजन एक स्वचालित मशीन थी और वह काफी तेज गति से गणना करने मैं सक्षम थी वह 1 मिनट में 60 से अधिक जोड़ करने में सक्षम थी गणित के किसी प्रश्न को हल करने के लिए आवश्यक निर्देश इस मशीन में पहले ही भरे जा सकते थे,


फादर ऑफ कंप्यूटर कौन है, 

father of computer kon hai

कंप्यूटर के जनक चार्ल्स बैबेज को ही फादर ऑफ कंप्यूटर कहा जाता है इनके द्वारा बनाए गए कंप्यूटर की खास बात यह थी की, जो परिणाम प्राप्त होते थे उन्हें भंडारित रखा जाना संभव था मूलतः चार्ल्स बैबेज ने एक पूर्व भंडारित प्रोग्राम का विचार सामने रखा था जिसे आज भी कंप्यूटरों में उपयोग किया जाता है इसी कारण चार्ल्स बैबेज को आधुनिक कंप्यूटर का जनक कहा जाता है,

और इन्हें ही फादर ऑफ कंप्यूटर कहा जाता है,



मदर ऑफ कंप्यूटर कौन है,

Mother of computer kon hai

Ada Lovelace(एडा लवलेस ) को मदर ऑफ कंप्यूटर कहा जाता है क्योंकि यही ऐसी पहली इंसान थी जिन्होंने कंप्यूटर में पहली बार प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बनाया और काम किया,

इसलिए इन्हें मदर ऑफ कंप्यूटर कहा जाता है,


System call क्या है,

generation Computers Details in Hindi


आधुनिक युग के कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है,

Aadhunik computer ke Janak kise kahate hai


एलन ट्यूरिंग को कई लोग आधुनिक कंप्यूटर विज्ञान का पिता मानते हैं और इन्हें ही हम आधुनिक युग के कंप्यूटर का जनक भी कहते हैं क्योंकि आज के समय में होने वाले कंप्यूटर की मुख्य वजह यही है आज के समय में कंप्यूटर में काफी सारी है ऐसी चीजें हैं जो कि पहले के समय में कंप्यूटरों में नहीं थी चाहे हम किसी प्रोसेसर या प्रोसेसिंग टास्क की बात करें या किसी और चीज की इस सब के लिए मुख्यता श्रेय एलन ट्यूरिंग को जाता है,




और नया पुराने

Let Update