Social Media Buttons

Root kya hota hai| Mobile root kaise kare | Root karne ke fayde or nuksan | jailbrake

  

अगर आप भी जानना चाहतें हैं की Root kya hai या Root se game kaise hack kare और” root से होने वाले फायदे और नुक्सान “तो आज आप सभी कुछ रुट के बारे मैं जान जयिंगे।



"Root  एक ऐसा Super Power होता है, जो User  को Android  में हर एक System  मैं बदलाव करने की permission देता है "



Table of Contents



Rooting क्या है ? | What is Android rooting In Hindi ? 

Rooting  का एक साधारण सा अर्थ होता है जड़ तक पहुंचना और Android  में भी कुछ कुछ चीजें ऐसी होती है जो कि Manufacturing कंपनी द्वारा User  को Access करने नहीं दिया जाता है, जब User ऐसी जानकारियों को जानने के लिए भी अपने Android Phone  में रहने वाले Software Security को Crack करता है, तो यह Rooting  कहलाती है।

" Root  एक ऐसी Super Power होता है, जो User को Android  में हर एक System  मैं बदलाव करने की परमिशन देता है, "



चलिए इसे अब हम थोड़ा विस्तार से समझते हैं, दरअसल हम कंप्यूटर में जिस भी System  की फाइल से काम करना चाहे या जिस बीएफ को सबसे ज्यादा Access देना चाहे उसे Access दे सकते हैं और run as  Administrator से चला सकते हैं जिससे वह System  में उपस्थित किसी भी फाइल को Access कर सकता है,

परंतु ऐसा Android Phone  में नहीं होता है,

Android Phone में कंपनियां User  को System  से छेड़खानी करने की परमिशन नहीं देती है, परंतु जब हमें इसके System  के अंदर पहुंचना हो तो हम Rooting  का सहारा लेते हैं,


Smartphone  में Rooting  एक ऐसी दीवार होती है जिसके अंदर System  की फाइलें उपलब्ध होती है और User  को इन्हें Access करने की Permission नहीं होती है, Rooting  इस दीवार को तोड़ने के ही काम आती है,


Rooting का इस्तेमाल किस काम मैं किया जाता है ?

आमतौर पर Rooting  का इस्तेमाल करने के पीछे बहुत सारी वजह हो सकती हैं, जैसे

  1. किसी System  के App  के साथ कुछ बदलाव करना हो।

  2. System  App  को Uninstall  करना हो।

  3. Custom Rom इंस्टॉल करना हो।

  4. Game Hacking  या Android  App  में System  से डाटा चेंज करना हो,

इसी तरह के और भी बहुत सारे कारण किसी Smartphone  को Root  करने के हो सकते हैं जिनके बारे में और हम Rooting  से होने वाले फायदों में जानते हैं।


यहाँ भी ध्यान दें :



Rooting के फायदे | Advantages of rooting in Hindi

Rooting  से होने वाले फायदे और नुकसान दोनों ही है सबसे पहले हम इससे होने वाले फायदों को जान लेते हैं, 

Rooting  से होने वाले 10 फायदे 


1. पहले के समय Rooting  का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Android Phone  की Font चेंज करने जैसे Features  के लिए किया जाता था।


2. Android Phone  की डिफॉल्ट theme को चेंज करने के लिए भी Rooting  का इस्तेमाल किया जाता था,

3. हम Rooting  की मदद से स्टॉक Android  को किसी भी कंपनी के Smartphone  में इस्तेमाल में ले सकते हैं, 

( जैसे की बहुत सी कंपनियां अपना खुद की एक Android  के ऊपर स्किन लगाती हैं जिसे हम उनका OS कहते हैं,)


  1. किसी भी System  App  या Android Phone  में आने वाले ब्लोटवेयर को Uninstall  करने के लिए ।


  1. ऑफलाइन चलने वाले Games को Hack करने के लिए जैसे किसी Game में Unlimited Coin करना।


  1. System  से संबंधित छेड़-छाड़ करने के लिए जैसे प्रोसेसर की स्पीड में बदलाव।


  1. Rooting  की मदद से हम हमारे SD कार्ड को हमारे Android Phone कीmain  Memory की तरह Show कर सकते हैं, और Storage बढ़ा सकते हैं,


  1. Rooting  की मदद से Custom Rom इंस्टॉल कर सकते हैं परंतु वर्तमान में इसकी जरूरत नहीं है,


  1. Rooting से किसी भी Android Phone  के Kernal Mode में पहुंच सकते हैं जहां से उसके जो चाहे उस Feature में बदलाव संभव है,


  1. Rooting  से हम स्मार्ट phone  के camera module में बदलाव कर सकते हैं जैसे Xiaomi के phone  में Android  की तरफ से आने वाला कैमरा Software इंस्टॉल करना,



Rooting के नुकसान | Disadvantages of rooting in Hindi

Rooting  के जितने फायदे हैं वर्तमान में उससे भी ज्यादा नुकसान है,

Rooting से होने वाले 10 नुकसान

  1. Rooting  से होने वाला सबसे बड़ा नुकसान यही है कि बड़ी-बड़ी Smartphone  कंपनियां अपने Smartphone  की गारंटी और वारंटी Smartphone  के Root  होने के साथ ही खत्म कर देती है, और कंपनी स्मार्ट phone  खराब होने पर जिम्मेदार नहीं होती है,

  2. Android  की तरफ से मिलने वाले Security Patch  Update हो या System  Update, इंस्टॉल नहीं होते हैं जिससे कि Android  की तरफ से मिलने वाले नए Features  का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं,

  3. अक्सर ऐसा देखा गया है कि स्मार्ट phone  को Root  करने के बाद Smartphone  चलते चलते स्विच ऑफ हो गए हैं और दोबारा ऑन ही नहीं हुए, यह सबसे बड़ा risk Factor है।

  4. User  से अगर गलती से भी कोई System  की जरूरी फाइल डिलीट या किसी और फोल्डर में मूव हो जाती है तो पूरा Android  System  ही काम करना बंद कर सकता है,

  5. कोई भी थर्ड पार्टी App  हमारे Android Phone  की ऐसी जानकारियों को हासिल कर पाएगा जो कि हमारी पर्सनल जानकारियां होंगी,

  6. Rooting  के लिए Security Patch  को brake  करते समय एक छोटी सी गलती Android Phone  को हमेशा के लिए बंद कर सकती है,

  7. Smartphone  कंपनी द्वारा भविष्य में दिए जाने वाले कोई भी Features  का इस्तेमाल करने में आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना होगा।



यहाँ भी ध्यान दें :

क्या Android root  करना चाहिए ?

वैसे तो Smart phone  को Root  करने की हम सख्त खिलाफ है, क्योंकि वर्तमान में जितने इससे फायदे नहीं होंगे, 

 उससे ज्यादा इससे नुकसान आपको झेलना पड़ेगा आज के समय में लगभग सभी Smartphone  कंपनियां अपनी User ्स को अच्छी-अच्छी Android Phone  theme प्रोवाइड कर रही है, 

साथ ही अच्छे-अच्छे स्टाइलिश Font भी आपको कंपनी से ही दिए जा रहे हैं कंपनी की तरफ से Android  के ऊपर जो स्किन लगाकर दी जा रही है वह बहुत ही अच्छी हैं इन सब के कारण आपको आज के समय में अपने Smartphone  को Root  नहीं करना चाहिए क्योंकि Smartphone  Dead  होने पर कोई भी कंपनी इसकी जिम्मेदारी नहीं लेती है आपका Smartphone  महज एक कचरे में फेंकने के लिए सामान रह जाएगा,


Android Root करने के तरीके | How to root Android Phone in Hindi

अगर आप हमारी सलाह मानें तो स्मार्ट phone  को Root  ना ही करें तो ज्यादा बेहतर होगा परंतु फिर भी अगर आपको अपने Smartphone  Root  करना ही है तो आप नीचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।


Smartphone  को Root  करने के लिए बहुत सारे तरीके आते हैं और नए-नए Android  वर्जन के साथ यह तरीके बदलते जाते हैं और कठिन होते जाते हैं परंतु अगर आप एक नॉर्मल User  हैं और आपको अपना Smartphone  Root  करने के लिए ट्राई करना है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं: 


Step 01

सबसे पहले आप अपने Smartphone  में king Root  की Official Website से इस App  को Download कर लें।

Step 02

अब आप इसे ओपन कर लीजिए और Root के ऊपर क्लिक कीजिए


Step 03

अब वह थोड़ा टाइम लेगा और एक स्टोरेज मैनेजर की तरह परफॉर्म करता हुआ दिखेगा,


Step 04

अब आप इसे चेक कर सकते हैं कि Smartphone  Root  हुआ है या नहीं, इसके लिए आपको Root Checker application का इस्तेमाल करना होगा,


Step 05

आप इसे जैसे ही ओपन करेंगे कुछ टाइम में स्कैन के बाद यह एप्लीकेशन आपको यह बता देगा कि आपका phone  Root  हुआ है या नहीं,


Step 06

अगर आपका phone  Root  नहीं हुआ है तो आप एक बार फिर से इस प्रोसेस को इस्तेमाल में ले सकते हैं परंतु आज के समय में स्मार्ट phone  को Root  करना इतना भी आसान नहीं है जितना पहले था इस कारण इस बात की संभावना कम है कि आपका Smartphone  इतनी आसानी से Root  हो जाए।


Root Android को Unroot करने के तरीके


(Smartphone  में Rooting और unrooting  एक ही प्रोसेस है, कुछ लोग इसे ही rooting कहते हैं , कुछ unrooting परंतु एक बार Root  को तोड़ने के बाद Smartphone को पहले जैसा नहीं किया जा सकता है )


How To Unroot Android Phone With Computer in hindi

Step 01

Smartphone  को Unroot करने के लिए कंप्यूटर में King Root  नाम का एप्लीकेशन उसकी Official Website से Download कर लीजिए,


Step 02

अब आपको इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल में लेने के लिए सबसे पहले ओपन करना होगा और यूएसबी केबल की मदद से अपने Android Phone  को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा,


Step 03

अब आपको अपने Smartphone  में Settings में जाकर USB Debugging ऑप्शन को ऑन करना होगा,


Step 04

अब कंप्यूटर पर हमें unroot पर क्लिक करना होगा,


Step 05

कुछ देर वेट करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर पर दिखा देगा कि आपका डिवाइस Unroot होगा है,



How To Unroot Android Phone Without Computer in hindi


Step 01

बिना कंप्यूटर के Android Phone  को अनRoot  करने के लिए आपको Super su नाम के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा जिसे हम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से Download कर सकते हैं,


Step 02

अब आपको इस App  में जाकर Super SU के ऊपर क्लिक करना,


Step 03

अब अब कुछ देर लोडिंग के बाद आपके सामने यह आ जाएगा कि आपका Smartphone  Root  हुआ है या नहीं,


How to check Android Phone is rooted or not in Hindi

अब आप इसे चेक कर सकते हैं कि Smartphone  Root  हुआ है या नहीं, इसके लिए आपको Root Checker application का इस्तेमाल करना होगा,

आप इसे जैसे ही ओपन करेंगे कुछ टाइम में स्कैन के बाद यह एप्लीकेशन आपको यह बता देगा कि आपका phone  Root  हुआ है या नहीं,


Android Security Patch  क्या है ? | What is is Android security patch in Hindi

सभी Smartphone  जो कि Android  पर काम करते हैं उनमें गूगल समय-समय पर Security के Update देते रहता है जिसके कुछ खास मकसद होते हैं जैसा कि User  की प्राइवेसी रखना System  लॉक्स को मजबूत करना और भी इसी तरह की बहुत सारी चीजें गूगल इन Security Patch  में हमें प्रदान करता है , जिसे हम Android  Security कहते हैं,

जब हम अपने Smartphone  का Root  तोड़ देते हैं तो हमें इन गूगल की तरफ से मिलने वाले Update को अपने Android Phone  में इंस्टॉल करने पर खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है, 


Game Hacking में Rooting  का इस्तेमाल | Use of routing in game hacking in Hindi

पहले के समय में किसी भी ऑफलाइन Game को Hack करने के लिए आपको अपने Android Phone  को Root  करना होता था जिसके बाद आप अपने System  में जाकर उस Game के अंदर की फाइल्स के साथ छेड़छाड़ कर सकते थे और उसके अंदर के डाटा को किसी और फाइल के साथ रिप्लेस कर सकते थे जैसे कि कोई नया रिकॉर्ड ऐड करना हो या अपने स्कोर को बढ़ाना हो या अपने कॉइंस बढ़ाने हो इस तरह के सभी काम पहले हम Android  को Root कर के कुछ Hacking  एप्स की मदद से कर सकते थे अभी भी यह जीत संभव है पर आज के समय में लगभग सभी Game अपने डाटा को Online स्टोर करते हैं , जिसके बाद हम इस तरह की Hacking  नहीं कर सकते हैं,


Rooting से चलने वाले Game Hacking App

बहुत सारे ऐसे Hacking  App है जो कि स्मार्ट phone  को Root  करने के बाद App  को सपोर्ट करते हैं और उन Game की फाइल के अंदर जाकर उन में छेड़छाड़ और बदलाव करते हैं,

यह Hacking  App हमारे लिए भी बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि यह हमारे डाटा को Online सर्विस पर अपलोड करते हैं और हमारी privacy Leak करते हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए पर SB Game Hacker , cheat engine, lucky patcher कुछ इस तरह के App  हैं जिनकी मदद से हम Offline Game को Hack कर सकते हैं Android Phone  को Root  किए हुए।


Rooting से Security का संबंध

दरअसल Rooting  का पूरा संबंध Security से ही है अगर हम अपने Android Phone  का Root  तोड़ देते हैं तो हम हमारे Smartphone  की Security को ही brake  कर रहे हैं और इसी चीज का खामियाजा भुगतने का कारण हो सकता है हमारे Android Phone  का bric होना या बंद हो जाना क्योंकि हमारे Android Phone  में होने वाले Security को जब तोड़ दिया जाता है जिससे कि हम अपने User  के Kernal Mode में पहुंच जाते हैं, तब कुछ गलत स्टेप से हमारा Android Phone  पूरी तरह Dead हो सकता है।


Custom Rom क्या है ?

Custom Rom एक ऐसा Feature होता है जिसे हम Android  की Security brake  करने या फिर अपने डिवाइस का रूप तोड़ने के बाद इंस्टॉल कर सकते हैं और अच्छी-अच्छी अलग-अलग theme या Font का अपने Android  Smartphone  में इस्तेमाल कर सकते हैं। और Attricative बना सकते हैं परंतु वर्तमान में सभी कंपनियों द्वारा इतने अच्छे अच्छे थीम्स वॉलपेपर और Features दिए जा रहे हैं कि लोग इस चीज का इस्तेमाल ना के बराबर कर रहे हैं।


क्या Rooting legal है या illegal?

वैसे तो Rooting  किसी भी कंपनी द्वारा या किसी भी जगह पर इनलीगल नहीं है परंतु इससे होने वाले नुकसान को देखते हुए हमें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, अगर इसका इस्तेमाल करना ही पड़े तो कोई ऐसे स्मार्ट phone  पर करना चाहिए जिसे हम हमेशा हमेशा के लिए फेकने को तैयार हों क्योंकि Smartphone  के Dead हो जाने के बाद इसके अलावा आपके पास कोई और तरीका नहीं होगा।


Jailbreak क्या होता है ।

जैसे कि Android  Smartphone  में हम किसी भी Smartphone  को Root कर देते हैं, वैसे ही हम Iphone  में इस प्रोसेस को Jailbreak  कहते हैं क्योंकि Iphone  में Android  के मुकाबले Restrictions बहुत ज्यादा होती हैं।


Jailbreak के फायदे

  1. Jailbreak  होने के बाद हम गूगल क्रोम से Songs Iphone  में मुफ्त में Download कर पाएंगे।

  2. कोई भी App  गूगल क्रोम से मुफ्त में Download हो जाएगा,

  3. Android  में जो जो काम मुफ्त में संभव है वह सभी आप Iphone  में भी मुफ्त में संभव हो जाएंगे।

  4. किसी भी एप्लीकेशन का Mod Apk या Game Hacking  जैसी चीजें आप अंजाम दे पाएंगे।


Jailbreak के नुकसान

  1. Iphone  इस मामले में बहुत कड़े कदम उठाता है, Jailbreak  के बाद आपको Apple  की तरफ से मिलने वाला कोई भी Update नहीं मिलेगा।

  2. phone किए Dead  होने के chances Android  के मुकाबले कहीं ज्यादा होते हैं और कोई Replacement या गारंटी वारंटी इसके साथ आपको नहीं मिलेगी।

  3. इतना बड़ा risk लेने के बाद भी अगर आप इसे Jail Brake  करते हैं तो भी songs और movies Download करने जैसे Features भी आपको Iphone पर मिल पाएंगे।


iphone  को Jailbreak कैसे करें?

Iphone  को Jailbreak  करने के लिए आपको लैपटॉप या computer की जरूरत पड़ेगी ही और आपको Android  वाला तरीका ही अपनाना होगा जोकि ऊपर बताया गया है, परंतु इसके बाद भी इसे Jailbreak  करना इतना आसान नहीं होता है,



Root FAQ


Rooting  के बाद Android Phone  की वारंटी खत्म क्यों हो जाती है?

Rooting  एक ऐसी प्रोसेस है जिसके बाद आप किसी भी Smartphone  को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले लेते हैं जो कि पहले संभव नहीं हो पाता है Smartphone  कंपनी सभी Features  को एडजस्ट करके देती हैं परंतु अगर हम Root तोड़ने के बाद इनमें चेंज करते हैं 


तो स्वाभाविक सी बात है कि इस Smartphone  में Effect जरूर पड़ेगा और इसके जिम्मेदार हम खुद होंगे, इस कारण हमें Root  करने के बाद किसी भी Smartphone  की गारंटी और वारंटी नहीं मिलती है।



क्या Rooting  के बाद System  App  को डिलीट कर सकते हैं? 

जी हां Rooting  के बाद आप जो चाहे अपने Smartphone  में वह कर सकते हैं जैसा उसे बनाना चाहे वैसा बना सकते हैं परंतु यह काम अगर आप इस Smartphone  की बहुत ज्यादा जानकारी रखते हैं तो ही संभव है क्योंकि एक छोटी सी गलती आपका Smartphone पूरी तरह से Dead कर सकती है।


Root में एंड्राइड OS पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

बहुत सी Smartphone कंपनियां अपना खुद की एक Android के ऊपर Skin लगाती हैं जिसे हम

उनका OS कहते हैं,और smartphone Root करने के बाद हम इन्हे हटा कर आपने मर्ज़ी से

जो इंटरफ़ेस डालना चाहे डाल सकतें हैं। 

और नया पुराने

Let Update