Social Media Buttons

NFT Kya Hai ? NFT ke Faide | NFT se paise kaise kamaye | एनएफटी कैसे बनाये ?

NFT ( एनएफटी ) इसका पूरा नाम Non Fungible Token होता है, जब आपके पास किसी भी चीज की Ownership Digitally Token के द्वारा ली जाती है तो वह एनएफटी कहलाता है, यह एक ऐसा यूनीक या Antique आर्टवर्क है जो कि दुनिया में सिर्फ आपके पास होगा।

What is nft
NFT


TABLE OF CONTENT

  1. NFT क्या है ?

  2. NFT की परिभाषा 

  3. एलएफटी के उदाहरण

  4. NFT कैसे काम करता है ?

  5. NFT और Blockchain मैं क्या संबंध है ?

  6. Blockchain Technology क्या हैं  ?

  7. Blockchain Technology का उदारहण 

  8. Blockchain को कैसे समझें ?

  9. Celebrity in NFT

  10. एनएफटी से पैसे कैसे कमाए ?

    1. HOW TO BUY and SELL NFT IN HINDI

    2. Make Site for NFT Details IN HINDI

    3. Gain Knowledge of NFT

    4. Creating Assets in hindi 

  11. एनएफटी मैं अपनी संपत्ति(assets ) कैसे बनाये ?

  12. एनएफटी की कीमत कैसे बनायें ?

  13. एनएफटी कैसे रजिस्टर करें ?

  14. Fraud in NFT in hindi

  15. NFT FAQ

  16.  FULL FORM OF NFT IN HINDI ?

  17. How to make money with nfts in hindi ?

  18. how to make nft in india ?

  19. NFT Rules in hindi ?

  20. क्या NFT पर अकाउंट बनाना फ्री है ?

  21. NFT Full Form क्या है ?


What is NFT in hindi 

NFT क्या है ?

अगर हम बात करें NFT meaning के बारे में या what is nft  तो इसका पूरा नाम Non Fungible token है यह दो शब्दों से मिलकर बना है, Non-fungible + Token सबसे पहले हम जानते हैं , ये सवाल तो आप के  होगा की nft crypto in hindi तो चाहिए जानते  हैं ,



Non-Fungible क्या होता है ?

What is NON FUNGIBLE IN HINDI 

हम इसे एक उदाहरण से समझते हैं जिससे कि एक बार में ज्यादा अच्छे से समझ आएगा जैसे कि मान लीजिए आपके पास एक मोबाइल फोन है ऐसा मोबाइल फोन सिर्फ एक आपके पास ही नहीं हो सकता है दुनिया में 1000000 और इसी तरह के सिम मोबाइल फोन बनाए गए हो और लोग इस्तेमाल में ले रहे होंगे,

इस तरह के फोन अगर आप दो नए डिब्बों को आपस में बदल भी लें तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, परंतु जैसे ही आप अपने मोबाइल में अपनी जानकारियां अपने मोबाइल नंबर अपनी Photos और भी सभी प्रकार का डाटा डालेंगे तब पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा मोबाइल होगा जिसमें कि यह सब चीजें एकत्रित होंगी और किसी के पास ऐसा कोई मोबाइल फोन नहीं होगा अब आप इसे किसी के साथ बदल नहीं सकते हैं आपको उसके लिए आपका मोबाइल फिर से नए की तरह बनाना होगा या रिसेट करना होगा परंतु वर्तमान स्थिति में आपका मोबाइल दुनिया में इकलौता है,(यह सिर्फ एक उदाहरण था एनएफटी पूरी तरह डिजिटल है)

 आपका मोबाइल पहले Fungible था परंतु अब आपका मोबाइल Non-fungible हो गया है क्योंकि यह अपने आप में एक अकेला है,


अब आप समझ गए होंगे कि Non Fungible क्या होता है, अब हम जान लेते हैं,


यहाँ भी ध्यान दें :

What is Token In Hindi 

Token क्या होता है ?


NFT Token एक ऐसी चीज है जोकि एक व्यक्ति के पास से दूसरे व्यक्ति के पास दूसरे व्यक्ति के पास से तीसरे व्यक्ति के पास ऑफर वापस पहले व्यक्ति के पास भी आ सकता है यह एक अधिकारिक चीज है आप इसे बना नहीं सकते हैं बस जिसने बनाया है उसी के पास इसे रद्द करने या चलाने का अधिकार होता है, 

अक्सर आप ऐसी जगहों पर गए होंगे जहां पर आपको  टोकन दिए जाते हैं, और उनका इस्तेमाल ही आप आगे करके अपनी चीज का निर्वहन कर पाते हैं, इसी ही हम Token कहते हैं,



NFT की परिभाषा : 

Definition Of NFT in hindi


"NFT(एनएफटी) इसका पूरा नाम Non Fungible Token होता है, जब आपके पास किसी भी चीज की Ownership Digitally ली जाती है तो वह एनएफटी कहलाता है, यह एक ऐसा यूनी किया एंटीक आर्टवर्क है जो कि दुनिया में सिर्फ आपके पास होगा ।"


NFT कैसे काम करता है ?

How To Work NFT In Hindi

एलएफटी के उदाहरण :


NFT art
ART

ऊपर दिख रही फोटो 515,295,450 रुपए में बेची गई है आप इस फोटो को देखकर नहीं समझ सकते कि यह फोटो की कीमत इतनी क्यों है,

दरअसल इस फोटो की ओनरशिप डिजिटली बेची गई है जैसे किसी व्यक्ति ने इस कीमत पर खरीदा है और अब इस फोटो का पूरा क्रेडिट उसी व्यक्ति के पास है,



यह फोटो के 125000 पीस लगभग 9 मिनट में पूरी तरह से बिक गए और अब उन लोगों के पास अपनी अपनी फोटो की डिजिटल ओनरशिप है,

एनएफटी पूरी तरह ब्लॉकचेन पर Based टेक्नोलॉजी है,



Connection Between NFT and Blockchain IN HINDI 

NFT और Blockchain मैं क्या संबंध है ?


एनएफटी  ब्लॉकचेन पर बेस्ट टेक्नोलॉजी है, (nft crypto) इस टेक्नोलॉजी का फायदा यह है कि यहां पर एक चेन बनती जाती है, आप किसी भी फोटो वीडियो एनिमेटेड आर्ट को ऑनलाइन भेज सकते हैं और इसके बदले पैसे कमा सकते हैं यह काम डिजिटल ही होता है और इसकी ओनरशिप आपके पास रहती है इस ओनरशिप को ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचेन ही एक ऑप्शन है यह एक डिजिटल Ethereum Based टेक्नोलॉजी है,


What is Blockchain Technology IN HINDI 

Blockchain Technology क्या हैं   ?


ब्लॉकचेन के जरिए यह सभी ओनरशिप बदलती और ट्रेस होती रहती है कि फिलहाल यह किसके पास है और किसके पास थी यह सभी तरह की जानकारी ब्लॉकचेन से  मिलती रहती है,

     चलिए इससे भी हम एक उदाहरण के साथ समझते हैं जैसे कि आपने एक गाड़ी खरीदी वह आप दूसरे व्यक्ति को बेच देते हैं और वह दूसरा व्यक्ति उस गाड़ी को किसी तीसरे व्यक्ति को बेच देता है और वह तीसरा व्यक्ति चौथे व्यक्ति तक गाड़ी को बेच देता है यह सभी रिकॉर्ड आपको आपके आरटीओ ऑफिस में देखने को मिल जाएंगे, कि इस गाड़ी का पहला मालिक कौन था और वर्तमान में इसका मालिक कौन है इसी तरह रिकॉर्ड को डिजिटली रखना ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कहलाता है, 


Example Of Blockchain Technology IN HINDI ?

Blockchain Technology का उदारहण 


अगर आप ने अभी तक कोई क्रिप्टोकरंसी खरीदी या भेजी है तो आप इसे अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी चीज है जो कि ब्लॉकचेन पर बेस्ट टेक्नोलॉजी है इसका फायदा यह है कि जैसे ही कोई एक करेंसी खरीदेगा वह डिजिटली ही रहेगी पर वह अब उसके नाम पर अलॉट हो चुकी होगी जिससे वह उसका मालिक होगा और उसके बाद फ्यूचर में होने वाले फायदे और घाटे में वही जिम्मेदार होगा,


What is Blockchain Token IN HINDI ?

Blockchain को कैसे समझें ?


कोई भी व्यक्ति जब अपने किसी भी एनिमेटेड आर्ट वीडियो इमेज या किसी भी तरह की डिजिटल पेंटिंग को बेचता है तो वह उसकी बिकने ने के बाद उसका एक डिजिटल टोकन उस व्यक्ति को ट्रांसफर करता है जिसने उसे खरीदा है यह टेक्नोलॉजी बहुत ही एडवांस है और इसे ही टेक्नोलॉजी का फ्यूचर कहा जा रहा है,


Celebrity in NFT


Justin Bieber ने दूसरा BAYC NFT खरीदा 

बोर्ड एप यॉट क्लब ( Bored Ape Yacht Club ), BAYC से $470,000 (लगभग 3.5 करोड़ रुपये) में एक नया NFT खरीदा है। लेकिन इस सेल पर आधिकारिक पुष्टि का आना बाकी है। BAYC NFT प्रोजेक्ट कार्टूनाइज्ड एप (बंदर) के 10,000 एल्गोरिदमिक रूप से जनरेट तस्वीरों का एक कलेक्शन है।


Amitabh Bachchan खरीदी Madhushala

अमिताभ बच्चन ने पिछले साल 2021 मैं ही पहला अपना एनएफटी खरीदा जो कि उनकी पिता की लिखी गई कविता है इसे रिकॉर्ड किया गया है इसका नाम "Madhushala" जिसकी उन्होंने डिजिटल ओनरशिप खरीद ली है,


इनके अलावा और भी ऐसे कई भारतीय सितारे हैं जिन्होंने एनएफटी पर खूब पैसा लगाया है जिनके नाम नीचे दिए हैं,


Salman Khan (BollyCoin)

Kamal Haasan (Kamal Haasan)

Rajinikanth (Shivaji the Boss)

Dinesh Karthik (Six for the Win)

Rohit Sharma (first IPL hat-trick)

Manish Malhotra (digital sketches)


How to make money with NFT IN HINDI 

एनएफटी से पैसे कैसे कमाए ?


नई टेक्नोलॉजी के आते ही उस से पैसे कमाने के तरीके भी जन्म ले लेते हैं और एनएफटी का तो जन्म ही पैसे कमाने के लिए हुआ है तो ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि कैसे आप इससे बहुत ही ज्यादा मात्रा में पैसे कमा सकते हैं परंतु 

"हम आपको बिल्कुल भी यह सलाह नहीं देंगे कि आप एनएफटी में फिलहाल पैसा लगाएं क्योंकि यह अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है "

परंतु यह जानना भी जरूरी है कि हम nft पैसे कैसे कमा सकते हैं ?


HOW TO BUY and SELL NFT IN HINDI


आप किसी भी एनएफटी को खरीद या बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं दरअसल ऐसा कहा जा रहा है की एक एनएफटी को खरीदने के बाद जब आप उसे फिर से भेजेंगे तो जितनी बार भी वह आगे बिकते जाएगी उसका 10% आपको मिलता जाएगा, इसे आप कम दाम में खरीदकर ज्यादा दाम में बेच कर पैसे कमा सकते हैं,


Make Site for NFT Details IN HINDI

एनएफटी अभी जो कि बहुत ही नहीं है तो आप इसके ऊपर अपनी खुद की वेबसाइट या यूट्यूब चैनल चालू कर सकते हैं क्योंकि लोगों में बहुत ही ज्यादा उत्सुकता है इस चीज को जानने की जिसके कारण लोग आपसे ज्यादा आकर्षित होंगे और नई-नई बिकने वाली एनएफटी की जानकारी आप उस में डाल सकते हैं या एनएफटी से संबंधित सभी तरह की जानकारी को आप उसमें शामिल कर सकते हैं,


Gain Knowledge of NFT

वैसे तो आपको आज का यह आर्टिकल पढ़कर काफी कुछ अंदाज हो गया होगा कि एनएफटी क्या होता है और आगे और भी इसकी जानकारी दी गई है परंतु इसके ऊपर और ज्यादा रिसर्च करके आप लोगों को इसके लिए सलाह दे सकते हैं कि एनएफटी कैसे बनाई जा सकती है कैसे भेजिए सकती है और इसके क्या क्या फायदे हैं इसके बदले भी आपको पैसे मिलेंगे,


Creating Assets in hindi 

आप अपनी खुद की एनएफटी भी बना सकते हैं यहां पर आप उसे एक तरह की संपत्ति की तरह बेच सकते हैं और कोई और व्यक्ति उसे खरीदेगा आपको यह देखकर जरूर लग रहा होगा कि ऐसी चीजें कौन खरीदेगा और कौन ही भेजेगा परंतु आप देख ही सकते हैं कि किस-किस तरह की तस्वीरें करोड़ों में बिक रही है इन सभी में कुछ बात होती है जो कि एक आर्टिस्ट ही समझ सकता है इसी तरह के आर्टिस्ट आपके डिजिटल आर्ट पर कीमत लगाने के लिए तैयार होंगे अगर आप अच्छा डिजिटल आर्ट तैयार कर सकते हैं तो एक बार ऐसे ट्राई जरूर कीजिएगा


How to Create Assets in hindi  ?

एनएफटी मैं अपनी संपत्ति कैसे बनाये ?

आप अपनी खुद की संपत्ति अर्थात Assets बना कर भेज सकते हैं इसके लिए आपको वैसे तो बहुत तरह की वेबसाइट मिल जाएंगी परंतु आप इसके लिए nft.wazirx.org पर जा सकते हैं इस साइट पर आपको Assets क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा,


How to define Price of NFT in hindi 

एनएफटी की कीमत कैसे बनायें ?


अगर आप एक अपनी खुद की एनएफटी बनाते हैं तो यह आपके ऊपर है कि आप इसकी कीमत कितनी रखते हैं, यह सिर्फ Owner के पास हक है कि वह उसे कितने में बेच सकता है,



How To register NFT in hindi ? | How to create NFT in hindi 

एनएफटी कैसे रजिस्टर करें ?


चलिए अब हम जानते हैं nft kaise banaye ,(How to create NFT in hindi )अगर आप अपनी खुद की एनएफटी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट मदद कर सकती है, जिसका नाम है nft.wazirx.org इसी तरह की और भी साइट हैं जिन्हें आप गूगल पर How To Make NFT in India  नाम से सर्च कर सकते हैं,


Fraud in NFT in hindi 


यह सबसे जरूरी टॉपिक है की एनेक्टिव पर फ्रॉड किस तरह से होते हैं क्योंकि नई टेक्नोलॉजी होने के बाद भी लोगों ने इसमें फ्रॉड करने का तरीका ढूंढ निकाला है और यह बहुत ही दिमागदार तरीका है चलिए इसे हम आसान भाषा में जानते हैं,


दरअसल मान लीजिए आपने एक अपनी खुद की एनएफटी बनाई है और अब आप इसे किसी प्लेटफार्म पर बेचने के लिए रजिस्टर कर देते हैं अब आप अपने दोस्त से कहते हैं कि तुम मेरी इस एनएफटी को 50,000 रुपए में खरीद लो मैं तुम्हें ₹50000 दे देता हूं आपके दोस्त ने ऐसा ही किया और अब यह आपके दोस्त के नाम हो गई है परंतु इसके बाद आप किसी तीसरे दोस्त के पास जाते हैं और कहते हैं कि मैं तुम्हें ₹100000 देता हूं और इन ₹100000 से इसे एनएफटी को खरीद लो इस तरह से इस एनएफटी की कीमत अब एक लाख से ज्यादा हो जाएगी, अब यह लोगों की नजरों में आएगी और कोई भी इसे 200000 तक में खरीदने का प्रयास करेगा और एक बार यह जैसे ही दो लाख में बिकी तो आप उस स्कैम का शिकार होंगे जो कि उस व्यक्ति ने बनाया था,

इसीलिए फिलहाल इस तरह की किसी भी एनएफटी को खरीदने की सलाह हमारी तरफ से नहीं है,

आशा करतें हैं की आपको NFT अच्छे से समझ (nft explained in hindi) आ गई होगी,



NFT FAQ


FULL FORM OF NFT IN HINDI ?

अगर हम बात करें NFT meaning के बारे में या what is nft  तो इसका पूरा नाम Non Fungible token है यह दो शब्दों से मिलकर बना है, Non-fungible + Token सबसे पहले हम जानते हैं,


How to make money with nfts in hindi ?

नई टेक्नोलॉजी के आते ही उस से पैसे कमाने के तरीके भी जन्म ले लेते हैं और एनएफटी का तो जन्म ही पैसे कमाने के लिए हुआ है,आज का ये आर्टिकल हमारा इसी बात पर है  आर्टिकल मैं NFT से पैसे कमाने के तरीके बताएं हैं…  



How to make nft in india ?

चलिए अब हम जानते हैं nft kaise banaye , अगर आप अपनी खुद की एनएफटी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट मदद कर सकती है जिसका नाम है nft.wazirx.org इसी तरह की और भी साइट हैं | 


NFT Rules in hindi ?

फिलहाल इंडियन गोवेर्मेंट  कोई रूल NFT को लेकर नहीं बनायीं है(10-02-2022) परन्तु क्रिप्टो पर 30% rule लागु हैं ,


क्या NFT पर अकाउंट बनाना फ्री है ?

जी हाँ यह बिलकुल फ्री है ,

NFT Full Form क्या है?

हम बात करें NFT meaning के बारे में या what is nft  तो NFT का पूरा नाम Non Fungible token है, यह दो शब्दों से मिलकर बना है, Non-fungible + Token



और नया पुराने

Let Update