Social Media Buttons

Koo App क्या है ? , Koo app kaise use kare - Abhinav Tiwari

“Koo एक Twitter की तरह एक माइक्रो ब्लॉगिंगApp है, जिसका इस्तेमाल हम एक सोशलमीडिया की तरह करते हैं, यह पूरी तरह से भारत में निर्मित है ”

Table of Contents

Koo App क्या है ? (Koo App kya hai in hindi)

Koo एक Twitter की तरह एक माइक्रो ब्लॉगिंग App है,

जिसका इस्तेमाल हम एक सोशल मीडिया की तरह करते हैं,

यह पूरी तरह से भारत में निर्मित है, और Twitter  का प्रतिद्वंदी

बनकर सामने आ रहा है।दिन-ब-दिन इस App की लोकप्रियता

बढ़ती जा रही है और भारत के बड़े-बड़े मंत्री नेता अभिनेता सभी इस App का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो इसकी

लोकप्रियता में चार चांद लगा रहा है।



Koo App कब बना ? (about koo app in hindi)

Koo App  भारत में स्वनिर्मित सोशल मीडिया एप्लीकेशन के

रूप में उभर कर सामने आ रहा है इसे सन् 2020 में बनाया

गया इसे बनाने में अप्रमेय राधाकृष्णन और मयंक बिदवाट्का

का योगदान है, मात्र 2 साल जैसे कम समय अवधि में यह है

अन्य सोशल मीडिया App के बीच में अपना अच्छा प्रभाव बना

चुका है,Koo App ने 2020 मैं हुए आत्म निर्भर एप चैलेंज को

भी जीता, भारत के कई प्रमुख मंत्री और हस्तियों के Koo App

में आने के बाद इसकी डाउनलोडिंग काफी हुई है। इसके

पहले Koo के Co Founders द्वारा taxi for sure और

Red bus App को बनाने में भी योगदान दिया है ।


Koo App किसने बनाया ? | koo app founder

को App  को इसके दो फाउंडर्स ने मिलकर बनाया है:अप्रमेय राधाकृष्णन (Aprameya RadhaKrishna) ,मयंक बिदवाट्का ( Mayank Bidawatka )

अप्रमेय राधाकृष्णन (Aprameya RadhaKrishna)

इनके कॉलेज की शिक्षा National Institute of Technology

(Karnataka)  सेऔर MBA की पढ़ाई

Indian Institute of Management (Ahmedabad) से हुई है,

पहले इन्होंने TaxiForSure app भी बनाया है,

जिसके बाद उन्होंने Koo App बनाया ।


मयंक बिदवाट्का ( Mayank Bidawatka ) :

Koo App  को बनाने में इनका भी बहुत बड़ा योगदान है इसके

पहले इन्होंने RedBus को बनाने में अपना योगदान दिया है।

 

Koo App के CEO कौन है ?

“अप्रमेय राधाकृष्णन (Aprameya RadhaKrishna)”  हैं, और

Co-Founder “मयंक बिदवाट्का  (Mayank Bidawatka)” जी है,

और 2020 से इन्होंने ही Koo App  की जिम्मेदारियों को संभाला है।


यहाँ भी ध्यान दें :


Koo App मैं कितनी भाषाएं है ?

koo app language :  

कू ऐप सभी मिलाकर 10 भाषाओं में काम करता है जिसमें Hindi, Kannada, Tamil, Telugu, Marathi, Bengali,

Assam, Gujarati, Punjabi, English शामिल है। 


Koo App कितने देशों में है ?

Koo  App  का इस्तेमाल आप किसी भी देश में कर सकते हैं

परंतु मुख्यता Koo Appअभी दो ही देशों में चालू है भारत और

नाइजीरिया इन्हीं दोनों देशों में अभी koo के user सबसे ज्यादा है। 


Koo App के फायदे  (Koo App ke Features Kya hai)

Koo App  से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं :

  • Koo App  को आप पूरी तरह से हिंदी में चला सकते हैं

क्योंकि Koo App में वर्तमान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली
भाषा हिंदी ही है और भारत में हिंदी बोलने वाले लोगों के बीच
Koo App  बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है।

  • Koo App  मैं भारत के सभी बड़े नेता अभिनेता शामिल

हो चुके हैं, जिसके बाद लोगों के बीच में भी इसे
इस्तेमाल करने का एक जोश  हो रहा है,
  • Koo App  में आप अपनी शुद्ध हिंदी के इस्तेमाल में सभी

टीचर्स को और सभी को को पढ़ सकते हैं जिसके कारण
भारतीय इससे आकर्षित है,

  • सरकार के साथ Twitter  के होने वाले विवादों के बीच

Kooको सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, ऐसे में भारत सरकार
को को सबसे ज्यादा प्रमोट कर रही है, और इस्तेमाल में
लेने की सलाह दे रही है

  • Koo App  भारत में निर्मित है और यह हमारे लिए

सबसे अच्छी बात है,कि हम एक भारत में निर्मित सॉफ्टवेयर
का प्रयोग करें।

  • कू ऐप के Achievements के बारे मैं जाने तो Koo App ने

2020 मैं हुए आत्म निर्भर एप चैलेंज को भी जीता। 



Koo और Twitter में क्या अंतर है ? | Difference Between Koo And Twitter

(Koo app क्यों अच्छा है ?)

अगर अब बात की जाए तो और Twitter  के बीच में तो वह समय

दूर नहीं जब Koo App  भारत में Twitter को पछाड़कर

माइक्रो ब्लॉगिंग App  के मामले में नंबर एक पर आ जाएगा,

क्योंकि वर्तमान में भारत सरकार की Twitter  से अनबन इसे

इसका फायदा दिला रही है, Twitter  में जहां सभी तरह की बातेंऔर ट्वीट्स इंग्लिश में ही की जाते हैं और सभी तरह की फीचर्स

भी इंग्लिश में है, जिसमें भारतीयों को समस्या देखने को मिलती है

वही है पूरी तरह से हिंदी पर काम करता है उस में होने वाले

koo App के अंदर किए जाने वाले पोस्ट को Koo

कहा जाता है।) भी हिंदी में ही होते हैं,इन सभी बातों को ध्यान

में रखते हुए धीरे-धीरे कू App  Twitter  से आगे निकल रहा है।

Koo App कैसे Download करें ? 

को App  को डाउनलोड करना बहुत आसान है :


Step 01 : 

नीचे दी हुई लिंक के ऊपर क्लिक करके आप सीधे प्ले स्टोर

पर पहुंच जाएंगे।


Step 02 :

अब आपके सामने Install का बटन आएगा, जिस पर क्लिक

करते ही koo App आपके मोबाइल में डाउनलोड

होना शुरू हो जाएगा।


Step 03 :

अब आप इसे चालू कर सकते हैं।

(koo app download Link)


Koo App में Account कैसे बनाएं?

Koo app में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आपको

बस नीचे बताई हुई कुछ स्टेप फॉलो करनी होंगी और आपका

अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।


Koo app mai account kaise banaye :

अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए तरीके

से या प्ले स्टोर से koo App  को डाउनलोड कर लेना है।

अब को App  को ओपन करते ही आपसे अकाउंट बनाने के लिए

फोन नंबर पूछा जाएगा, वहां पर आपको आपका फोन नंबर डाल

है जो कि आपके फोन में उपलब्ध हो। 

अगर आपका नंबर पहले से ही कू App  में किसी अकाउंट पर

रजिस्टर होगा तो आपके सामने जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया

गया है इस तरह से लिखा आएगा ।


फोन नंबर पहले से रजिस्टर नहीं होने पर आपके नंबर पर

एक OTP आएगा जिससे डालकर आपको अपना नंबर वेरीफाई

करना होगा। आपके सामने कुछ इस तरह का आएगा ।



नंबर वेरीफाई करने के बाद प्रोफाइल फोटो डालने के लिए

पूछा जाएगा, आप चाहे तो बिना प्रोफाइल फोटो डाले हुए

Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं प्रोफाइल फोटो

बाद में डालने का ऑप्शन आता है ।


अब आपका कोई App  इस्तेमाल करने के लिए तैयार है

आप इसे इस्तेमाल में ले सकते हैं।



Koo App में Profile कैसे डालें ?

अगर आपने कोई App  में पहली बार में फोटो नहीं डाल

पाए हो या अपनी को App  की फोटो बदलना चाहते हो तो

आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं :


Koo app mai profile photo kaise Dale :

#1 अपनी प्रोफाइल पेज में आने के बाद अपनी प्रोफाइल

के ऊपर क्लिक करना है।


#2 अब ऊपर की तरफ एक पेंसिल का आइकन आएगा ,

अपनी प्रोफाइल बदलने के लिए इस पर क्लिक करना होगा।


#3 अब वहां हमारी फोटो सामने आ जाएंगी जहां से हम किसी

भी फोटो को प्रोफाइल के लिए चुन सकते हैं और प्रोफाइलमें डाल सकते हैं।



Koo App में Post कैसे डालें ?

( Koo App में पोस्ट कैसे Share करें )

Koo App  में पोस्ट डालने के लिए बहुत ही आसान तरीके हैं,

चलिए हम इन्हें नीचे जानते हैं


कू App  मैं पोस्ट कैसे करें :


#1 को App  में पोस्ट करने के लिए कोई App  को ओपन

करते ही दिखाई देता है जिसके ऊपर क्लिक करना होगा।


#2अब वहां पर लिखने के लिए और फोटो डालने के लिए

सभी तरह के ऑप्शन सामने आ जाएंगे।


#3 यहां हम फोटो के साथ साथ वीडियो या कोई लिंक

भी ऐड कर सकते हैं।


#4 यहां पर उपलब्ध सभी ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते

हैं फिर ऊपर की ओर बनी हुई पोस्ट बटन को दबाकर उसे

पोस्ट कर सकते हैं।


 Koo App से पैसे कैसे कमाए ?

Koo App  से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं।

जैसे कुछ तरीकों के बारे में हमें उनसे बात करते हैं,


koo app earn money | Koo App  से पैसे कमाने के 5 तरीके :

# Sponsorship

# Affiliate Marketing

# Paid Promotion

# Koo से लोगों को Youtube Channel पर ले जाना

# Koo से लोगों को Website पर ले जाना


इन 5 तरीकों के इस्तेमाल से आपको उसे भी पैसे कमा सकते हैं,

परंतु अभी तक उसे पैसे कमाने की कोई ऐसी पुख्ता उदाहरण

सामने नहीं आए हैं फिर भी अगर आपको एपपर काम करें तो

आपको इससे भी कमाई हो सकती है।



( कू ऐप्प ) Koo app FAQ 


Koo app कहाँ का है ?

यह पूरी तरह स्वदेशी भारतीय ऐप है इसे बेंगलुरु में अप्रमेय

राधाकृष्णन, मयंक बिदवाट्का द्वारा बनाया गया है, 


koo app Post word limit

400 Words हम एक बार मैं इसकी किसी भी पोस्ट मैं लिख सकते

हैं,

कू ऐप कब बना ?

को ऐप को सन् 2020 में बनाया गया इसे बनाने में

अप्रमेय राधाकृष्णन  और मयंक बिदवाट्का का समर्पण है,

मात्र 2 साल जैसे कम समय अवधि में यह है अन्य सोशल मीडिया App  के बीच में अपना अच्छा प्रभाव बना चुका है


कू का प्रयोग क्यों करना चाहिए ?

कुए पूरी तरह से भारत में निर्मित है और स्वदेशी है इसी के साथ साथ हिंदी में

इस्तेमाल करने के लिए वर्तमान में सबसे अच्छा

माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया ऐप है जिसके कारण

हमें इसे इस्तेमाल करना चाहिए। 


क्या कू ऐप भारत में Twitter  का विकल्प हो सकता है ?

जी हां बिल्कुल! भारत में Twitter  के आपसे कुछ समय पहले भारत

सरकार के साथ सही तरह से ताल मेल न बैठने के कारण को ऐप

को ज्यादा फायदा मिला था, जिसके बाद Twitter  के प्रतिद्वंदी

के रूप में को पूरी तरह से खड़ा है और सक्षम है।

और नया पुराने

Let Update