Social Media Buttons

Virtualization का Architecture क्या है ? (Hardware Virtualization) | Architecture of virtualization in Cloud Computing in hindi

virtualization architecture, virtualization architecture in cloud computing, virtualization architecture diagram , virtualization and architecture, virtualization architecture in cloud computing in hindi, architecture of virtualization in cloud computing, architecture of virtualization

 Architecture of virtualization : आज के समय में  वर्चुलाइजेशन तकनीकी सुविधाओं के मामले में सबसे  महत्वपूर्ण तकनीक है, यह तो आप जानते ही होंगे कि वर्चुलाइजेशन की मदद से हम किस प्रकार बिना किसी हार्डवेयर को खरीदें उसमें उपस्थित किसी भी सर्विस को ऑनलाइन है किराए पर ले सकते हैं, इसे हम Virtualization in cloud computing कहते हैं,

तो चलिए अब हम जान लेते हैं की वर्चुलाइजेशन का आर्किटेक्चर किस प्रकार का होता है, मुख्यतः यहां हम हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन किस प्रकार काम करता है यही समझने वाले हैं क्योंकि हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन में इस्तेमाल होने वाली तकनीकी ही हमें वर्चुलाइजेशन के आर्किटेक्चर को समझने में मदद करेगी।

Architecture of virtualization
Steps of Hardware virtualization



हम एक एक कर निम्न सभी कंपोनेंट्स की जानकारी लेंगे : (By Photo)

1. Virtual Machine

2. User Software

3. HyperVisor

4. Hardware Virtualization

5. Hardware 


वर्चुअल मशीन क्या है ? (What is Virtual Machine) 

Virtual Machine : मशीन एक ऐसी मशीन जो कि किसी अन्य स्थान पर उपस्थित है परंतु सर्विस के रूप में हम उसे इंटरनेट की माध्यम से आभासी रूप से इस्तेमाल में ले सकते हैं, वर्चुअल मशीन कहलाती है, वर्चुअल मशीन की मदद से हम किसी भी सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम  को आभासी रूप से अपने Device में इस्तेमाल कर सकते हैं यह वर्चुलाइजेशन का एक भाग है।


यूजर सॉफ्टवेयर क्या है ? (What is User Software )

User Software  : किसी भी व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला कोई भी सॉफ्टवेयर हो सकता है जो वह व्यक्ति गेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से रन करना चाहता है, यह पूरी प्रोसेस ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपरी भाग में होती है यह ऑपरेटिंग सिस्टम हाइपरवाइजर की मदद से हार्डवेयर से जुड़ा हुआ होता है।


Architecture of virtualization

हाइपरविजर क्या है ? (What is HyperVisor )

HyperVisor : हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन का सबसे मौलिक तत्व हाइपरवाइजर या वर्चुअल मशीन मैनेजर होता है। यह एक ऐसा हार्डवेयर वातावरण बनाता है, जिसमें गेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को स्थापित किया जाता है। हाइपरवाइजर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं; Type 1 और Type 2 


Type 1 : टाइप वन के हाइपरवाइजर सीधे हार्डवेयर के शिखर ()  पर चलते हैं, इसलिए वे ऑपरेटिंग सिस्टम का स्थान ले लेते हैं और अपने नीचे की ()  हार्डवेयर द्वारा खोले गए आईएसए इंटरफेस के साथ सीधा वार्तालाप करते हैं। बिगेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रबंधन करने के लिए इंटरफ़ेस को एम्युलेट करते हैं।


Type 2 : टाइप टू हाइपरवाइजर को वर्चुलाइजेशन सेवाएं (Virtualization services) देने के लिए किसी Operating Services के सपोर्ट की आवश्यकता होती है । इसका अर्थ यह है कि वह ऐसे Program है, जिनका प्रबंधन ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाता है, जो इसके साथ ABI के माध्यम से वार्तालाप करते हैं, और गेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए वर्चुअल हार्डवेयर को एम्युलेट करते हैं। 


हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन क्या है ? (What is Hardware Virtualization)

Hardware Virtualization : आसान शब्दों में समझें तो ”एक फिजिकल सर्वर पर कई प्रकार की वर्चुअल मशीन, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर को चलाना ही हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन कहलाता है।” 

इसमें किसी एक स्थान पर सरवर रखा होता है जिसकी मदद से इंटरनेट की माध्यम से दूसरी जगहों पर हाइपरविजर की मदद से सर्विस प्रदान की जाती है,

किस विषय में हमने एक विस्तृत आर्टिकल लिखा हुआ है जिसे आप पढ़ सकते हैं: Virtualization क्या है ? पूरी जानकारी


हार्डवेयर क्या है ? (What is Hardware )

Hardware : यह Physical Storage System होता है, जिसकी मदद से हम किसी भी वर्चुअल मशीन को इस्तेमाल में ले पाते हैं यह वर्चुलाइजेशन तकनीक द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाओं का मुख्य भाग होता है, हार्डवेयर में सभी गेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर उपस्थित होते हैं जिन्हें हम वर्चुअल किसी अन्य Device पर इस्तेमाल करते हैं।




Related To Cloud Virtualization



Related To Cloud Computing


Cloud Ecosystem क्या है ? Actors, Benefits, Goal Cloud Computing के Paradigms in hindi Cloud Computing architecture in hindi Layers In Cloud Computing architecture in hindi Architecture of Virtualization in hindi Cloud Computing के फायदे और नुक्सान What is Cloud Service life Cycle In Hindi



<< Previous Topic                                Next Topic >>





और नया पुराने

Let Update