इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जगरबर्ग द्वारा Twitter जैसे माइक्रो ब्लॉगैंग प्लेटफार्म को टक्कर देने के लिए अपना खुद का प्लेटफार्म बनाया है जिसका नाम है "Instagram Threads" चलिए जानते है, क्या है इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप्प ?
Instagram Threads App क्या है? (What is instagram threads in hindi)
इंस्टाग्राम की फाउंडर मार्क जकरबर्ग द्वारा Twitter संस्था एवं उसके मालिक Elon Musk को कड़ी टक्कर देने के लिए एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया, जिसका नाम है Instagram Threads इस ऐप में माइक्रो ब्लॉगिंग जैसे Feature उपलब्ध है, जोकि ट्विटर (Twitter) और भारतीय ऐप कू (Koo) का प्रतिद्वंदी है,
इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप की मदद से अब मार्क जकरबर्ग एलोन मस्क को सीधी टक्कर देना चाहते हैं, जिसके कारण Twitter पर समस्याओं का बोझ और बढ़ गया है। पहले ही ट्विटर पोस्ट पढ़ने की लिमिट लगाना और ब्लू टिक हटाने जैसे कारणों से अपने ग्राहकों का मन उठा चुका है, ऐसी स्थिति में इंस्टाग्राम का यह प्लेटफार्म काफी सारी यूजर को अपनी और आकर्षित कर सकता है।
Instagram Threads कब Launch किया गया ?
इंस्टाग्राम द्वारा 6 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लांच किया गया, और आपको यह जानकर हैरानी होगी, कि इसे लॉन्च होने के 1 घंटे के अंदर ही इस ऐप के लिए 5 मिलियन (50 लाख) से ज्यादा डाउनलोड आ चुके थे वर्तमान में इसकी संख्या इससे कहीं गुना ज्यादा बढ़ गई है।
Instagram Threads App के Download कितने है ?
वर्तमान में इंस्टाग्राम की इस ऐप में तहलका मचा रखा है, प्ले स्टोर पर बहुत सारे इसके डुप्लीकेट ऐप बनना भी शुरू हो गए हैं, ऐसी स्थिति में होने के बाद भी यह प्लेस्टोर द्वारा जारी की जाने वाली सोशल मीडिया लिस्ट में नंबर - 1 पर बना हुआ है। वर्तमान में इस ऐप को एक करोड़ पचास लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं ।
परंतु यह सभी डाउनलोड इंस्टाग्राम के कारण हुए हैं, या फिर सच में लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पसंद कर रहे हैं, यह बात तो अगले कुछ महीने बाद ही पता चलेगी। फिलहाल लोगों में इस प्लेटफार्म को लेकर दो राय बनी हुई है।
क्या Threads सिर्फ Instagram ID से चलेगा?
जी हां!! वर्तमान में क्रेड एप में अकाउंट बनाने का सिर्फ एक ही जरिया है, आपकी पुरानी इस्तेमाल की जाने वाली इंस्टाग्राम आईडी द्वारा इसमें लॉगइन करना।
ऐसी स्थिति में इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने वाले लोग बहुत ही आसानी से इस प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना पाएंगे जिसके जरिए इंस्टाग्राम एवं Threads दोनों पर ही पर्याप्त मात्रा में यूजर्स की संख्या हो जाएगी, जोकि इंस्टाग्राम और Meta की एक मार्केटिंग टेक्निक है।
Online mobile से पैसे कमाने के 100 तरीके
क्या Threads Account Delete करने के साथ ही Instagram Account Delete हो जाएगा ?
अगर आप यह सोच रहे हैं कि फिलहाल हम instagram थ्रेड्स का अकाउंट बना लेते हैं और बाद में इसे डिलीट कर देंगे तब यह सोच आपके लिए घातक साबित हो सकती है, क्योंकि इंस्टाग्राम थ्रेड्स का अकाउंट डिलीट करने पर आपका मुख्य instagram अकाउंट भी delete हो जाएगा जिसकी मदद से आपने यह अकाउंट बनाया हुआ है।
इस अकाउंट को बनाने के लिए आपको जिस प्रकार सिर्फ इंस्टाग्राम की जरूरत पड़ी है वैसे ही इसे डिलीट करने पर भी इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा।
क्या थ्रेड्स पर हम इंस्टाग्राम के दोस्तों से अलग स्वतंत्र अकाउंट बना सकते हैं ?
जी नहीं, जो भी जानकारी (Personal Information) आप अपने इंस्टाग्राम पर देंगे उसी के आधार पर आपका थ्रेड्स भी चलेगा। इसी कारण जो भी आपके दोस्त इंस्टाग्राम में आपको फॉलो करते हैं या जिन्हें आप फॉलो करते हैं वह सजेशन के रूप में थ्रेड्स ऐप पर भी आपको दिखाई देंगे।
अगर आप चाहे तो एक बार में ही सभी इंस्टाग्राम के फॉलोइंग ऑप्शन के यूजर को एक बार में ही फॉलो कर सकते हैं।
क्या instagram की तरह Threads भी Data की चोरी करता है ?
8 जुलाई को प्रकाशित दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार इंस्टाग्राम द्वारा बनाया गया थ्रेड्स प्लेटफार्म किसी भी यूजर का डाटा twitter के मुकाबले 10 गुना से ज्यादा चोरी कर रहा है, ऐसी स्थिति में इंस्टाग्राम का यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने सभी डाटा को मेटा के स्टोरेज में सेव करता है और बाद में इसी के आधार पर हमें एडवर्टाइजमेंट शो की जाती है। ( जैसा कि पहले आपने इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप अवश्य में देखा ही होगा।)
क्या थ्रेड इंस्टाग्राम को Laptop में चलाया जा सकता है ?
अगर आप अपने नए बनाए गए थ्रेड्स के अकाउंट को लैपटॉप या कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं या फिर आप लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से ही अपना थ्रेड्स का अकाउंट बनाना चाहते हैं तब यह आपके लिए वर्तमान में संभव नहीं है।
अगर आप इस विषय में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल थ्रेड एप को लैपटॉप या कंप्यूटर में में कैसे चलाएं देख सकते हैं।
Threads और ट्विटर में क्या फर्क है ?
थ्रेड्स और ट्विटर में क्या फर्क है? यह तो आगे जाकर और ज्यादा समझ में आ जाएगा परंतु वर्तमान में इनके बीच में बहुत सारी समानताएं हैं तथा कुछ ही फर्क है, चलिए हम उन कुछ फर्क को जानते हैं :
1. इसमें ट्विटर की तरह से ट्रेंडिंग जैसा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।
2. वर्तमान में इस ऐप में किसी भी प्रकार का एडवर्टाइजमेंट नहीं है।
3. ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस के लिए और अकाउंट बनाने में सरलता के लिए यह किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी आपसे नहीं मांगता है।
4. बिना वेरिफिकेशन बेच (Blue Tick) के भी यह आपको 5 मिनट तक का वीडियो Upload करने का विकल्प देता है जो कि टि्वटर में सिर्फ वेरिफिकेशन बैच वालों के पास ही है।
क्या Twitter Instagram Threads पर Case कर रहा है ?
वर्तमान में आई खबरों के अनुसार यह बात सही है कि टि्वटर इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर केस कर रहा है परंतु यह क्यों चलिए जानते हैं
दरअसल इंस्टाग्राम के इस ऐप को बनाने के लिए काम करने वाले डेवलपर्स की टीम मैं वही लोग शामिल थे जो ट्विटर द्वारा निकाल दिए गए थे ऐसे में ट्विटर में इस्तेमाल की जाने वाली जानकारी को वे सभी लोगों ने Meta के साथ शेयर किया है ऐसा इल्जाम टि्वटर के CEO Elon Musk और Jack Dorsey ने लगाया है, इस आधार पर Twitter के अधिवक्ता इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर Case कर रहे हैं, परंतु यह खबर कितनी सच्ची है यह तभी पता चलेगा जब दोनों में से किसी एक के द्वारा सोशल मीडिया पर बताया जाए।