Social Media Buttons

BSc Nursing Course से जुड़ी सारी जानकारी (कम शब्दों में) | BSc Nursing Job & Salary, subjects, Fees, College,

  bachelor of nursing in hindi | bsc nursing | bsc nursing | bachelor of science in nursing in hindi | bachelor of nursing requirements | bachelor of science in nursing subjects in hindi | bachelor of nursing fees

BSc Nursing Course से जुड़ी जानकारी (कम शब्दों में)


Course Name

BSc Nursing

BSc Nursing Full Form

Bachelor of Science in Nursing

BSc Nursing Full Form in hindi

बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग 

BSc Nursing Course Type

Medical

BSc Nursing Course Qualification

10th + 2th ( 12th Pass Out ) 

BSc Nursing Course Entrance

NEET

SAAT

ITM NEST

CUET ENTRANCE 

BSc Nursing Course Duration

4 Years

BSc Nursing Course Fees

Depends On College (2,0000 - 20,00000 for 4 years) अधिक जाने 

BSc Nursing Course Best College

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi

Christian Medical College (CMC), Vellore

Armed Forces Medical College (AFMC), Pune

After BSc Nursing Course Job Guarantee

Yes अधिक जाने 


BSc Nursing image


BSc Nursing क्या है ?

यह (BSc Nursing) मेडिकल के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए एक स्नातक डिग्री है, जिसमें काम डॉक्टर की मदद होता है, इस स्नातक डिग्री के पूर्ण होने से पहले इसमें इंटर्नशिप भी दी जाती है ताकि विद्यार्थी को इस चीज की अच्छे से ट्रेनिंग दी जा सके और इसमें विद्यार्थी की नौकरी नर्स के तौर पर या कंपाउंडर के तौर पर लगाई जाती है।


BSc Nursing Full form 

BSc Nursing का  फुल फॉर्म : “Bachelor of Science in Nursing” है, तथा हिंदी में इसे “बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग“ कहां जाता है।

B : Bachelor of 

Sc : Science 

in Nursing


BSc Nursing के लिए Qualification क्या जरूरी है ? 

वर्तमान में  बीएससी नर्सिंग के लिए Qualification कुछ इस प्रकार है :

वर्तमान में वैसे तो बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 12वीं में  60% किसी भी बोर्ड से और साथ ही विज्ञान  होना जरूरी है, जिससे कि आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं,

परंतु कुछ बड़े कॉलेज जैसे कि AIIMS  इत्यादि  एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर  जैसे NEET  मैं अच्छे नंबर लाने पर कॉलेज में सीट देते हैं इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना होगा।

कुछ - कुछ भारतीय विश्वविद्यालय ( यूनिवर्सिटी ) मैं एडमिशन लेने के लिए आप को  उम्र की बाध्यता हो सकती है 25 साल से अधिक की उम्र होने पर कई बार कॉलेज में  प्रवेश की अनुमति नहीं होती है, 

किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको  उस यूनिवर्सिटी के होने वाले एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा भारत में दिए गए एंट्रेंस एग्जाम उन यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफायर नहीं करा सकते। 


BSc Nursing के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम 

बीएससी नर्सिंग के लिए होने वाले कुछ एंट्रेंस एग्जाम किस प्रकार है : 

भारत में इसके लिए बहुत तरह के एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं परंतु वर्तमान में कुछ सबसे ज्यादा प्रचलित एंट्रेंस एग्जाम है जिनकी मदद से आपको बीएससी नर्सिंग के लिए बहुत ही अच्छा कॉलेज मिल सकता है और वहीं से इंटर्नशिप के जरिए आपकी नौकरी भी लग सकती है इनकी सूची कुछ इस प्रकार है। 


aiims bsc nursing 2023

1

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 

(All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Nursing Entrance Exam) 

2

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 

(Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER) Nursing Entrance Exam)

3

सशस्त्र चिकित्सा सेवा (एफएमसी) बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 

(Armed Forces Medical Services (AFMS) BSc Nursing Entrance Exam)

4

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 

(Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER) BSc Nursing Entrance Exam)

5

राजस्थान बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 

(Rajasthan BSc Nursing Entrance Exam)

6

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्री-मेडिकल टेस्ट (यूपीसीपीएमटी) 

(Uttar Pradesh Combined Pre-Medical Test (UPCPMT))

7

केरल सीईई नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 

(Kerala CEE Nursing Entrance Exam)

8

महाराष्ट्र नर्सिंग कॉमन प्रवेश परीक्षा (एमएच सीईटी नर्सिंग) 

(Maharashtra Nursing Common Entrance Test (MH CET Nursing))


BSc Nursing का syllabus 

बीएससी नर्सिंग के सिलेबस में आपको जीव विज्ञान से संबंधित सभी तरह के विषय देखने को मिलेंगे और अंग्रेजी तथा हिंदी सभी साल में आपको मिलेगी

यह 4 वर्ष का कोर्स है जिसमें आपको इंटर्नशिप भी दी जाती है जिसके अंतर्गत अच्छे डॉक्टर के अंदर निरीक्षक किए जाते हैं, जिसमें अच्छा अनुभव प्राप्त होता है।



BSc Nursing के subjects

1st Year / पहला वर्ष

Anatomy and Physiology (शरीररचना और क्रियाशिलता)

Nutrition and Biochemistry (पोषण और जैवरसायनिकता)

Nursing Foundation (नर्सिंग आधार)

Psychology (मनोविज्ञान)

Microbiology (माइक्रोबायोलॉजी)

English (अंग्रेजी)

Hindi (हिंदी)

2nd Year / द्वितीय वर्ष

Medical-Surgical Nursing (चिकित्सा-शल्य नर्सिंग)

Pharmacology (फार्माकोलॉजी)

Pathology (पैथोलॉजी)

Community Health Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग)

Communication and Educational Technology (संचार और शैक्षणिक प्रौद्योगिकी)

English (अंग्रेजी)

Hindi (हिंदी)

3rd Year / तृतीय वर्ष 

Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग)

Medical-Surgical Nursing II (चिकित्सा-शल्य नर्सिंग II)

Mental Health Nursing (मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग)

Midwifery and Obstetrical Nursing (प्रसूति और स्त्री रोग नर्सिंग)

Introduction to Nursing Research and Statistics (नर्सिंग अनुसंधान और आँकड़े)

English (अंग्रेजी)

Hindi (हिंदी)

4th Year / चौथा वर्ष

Community Health Nursing II (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग II)

Nursing Administration and Management (नर्सिंग प्रशासन और प्रबंधन)

Nursing Research and Statistics (नर्सिंग अनुसंधान और आँकड़े)

English (अंग्रेजी)

Hindi (हिंदी)


BSc Nursing क्यों करें ? ( BSc Nursing course details in hindi)

अगर आप अपना भविष्य किसी मेडिकल से जुड़ी फील्ड में बनाना चाहते हैं परंतु आप डॉक्टर नहीं बन पा रहे हैं तब आपके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है खासकर के छात्राओं के लिए यह वर्तमान में सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए उन्हें घर से ज्यादा दूर जाने की जरूरत  नहीं है,  यह आपके आसपास किसी भी शहर में उपलब्ध होगा।

 अगर आप किसी बड़े कॉलेज से करना चाहे तो ही आपको दूर जाना होगा जिसके भी अलग फायदे हैं, इस कोर्स के अंतर्गत  इंटर्नशिप दी जाती है इंटर्नशिप का फायदा यह है कि पढ़ाई के साथ-साथ आपकी कमाई का जरिया बन जाता है, ऐसे में आपको  इस कोर्स को करने पर  अनुभव के आधार पर नौकरी भी मिल जाएगी।


बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के फायदे  (BSc Nursing ke Faide)

  • विद्यार्थी को इंटर्नशिप दी जाती है जिससे कि उन्हें शारीरिक जांच का अनुभव होता है।
  • किसी बड़े डॉक्टर के अंतर्गत कार्य करने का मौका मिलता है जिससे अनुभव प्राप्त होता है।
  • इंटर्नशिप के साथ-साथ पैसे दिए जाते हैं जिससे विद्यार्थी अपना खर्च निकाल सकते हैं।
  • पढ़ाई के लिए विभिन्न तरह के विषय उपलब्ध हैं जिनकी मदद से बायो में अच्छी पकड़ बनाई जा सकती है ।
  • नर्स तथा कंपाउंडर के रूप में नौकरी प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है।


BSc Nursing की कुल फीस (BSc Nursing fees)

बीएससी नर्सिंग की कुल फीस सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग-अलग होती है, सामान्यतः इसकी फीस  ₹30,000 प्रति साल से लेकर ₹2,00,000 प्रति साल तक होती है, 

Note: सही जानकारी के लिए आप जिस भी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं वहां की फीस जानने के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट से अधिक जानकारी हासिल करें।


Universities For BSc Nursing course


Indian Universities ( भारतीय यूनिवर्सिटी )

Indian Universities  (भारतीय यूनिवर्सिटी )

1

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) 

(All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)

2

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER))

3

अर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज

(Armed Forces Medical College (AFMC))

4

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस

(Rajasthan University of Health Sciences (RUHS))

5

केआईएमएचएस 

(Krishna Institute of Medical Sciences (KIMS))

6

बीएमसी नर्सिंग कॉलेज (BMC) (Bangalore Medical College (BMC))

7

लोयोला कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Loyola College of Nursing (LCON))

8

राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग

(Rajkumari Amrit Kaur College of Nursing (RAKCON))

9

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज 

(Maulana Azad Medical College (MAMC))



Foreign Universities (विदेशी यूनिवर्सिटी)

Foreign Universities (विदेशी यूनिवर्सिटी )

1

अवधि नर्सिंग विश्वविद्यालय (University of Edinburgh), यूनाइटेड किंगडम

2

किंग्स कॉलेज लंडन (King's College London), यूनाइटेड किंगडम

3

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University), संयुक्त राज्य अमेरिका

4

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन फ्रांसिस्को (University of California, San Francisco), संयुक्त राज्य अमेरिका

5

मैगिल विश्वविद्यालय (McGill University), कनाडा

6

टोक्यो विश्वविद्यालय (University of Tokyo), जापान

7

करोलिनस्का इंस्टीट्यूट (Karolinska Institute), स्वीडन

8

मेल्बर्न विश्वविद्यालय (University of Melbourne), ऑस्ट्रेलिया

9

उट्रेख्ट विश्वविद्यालय (Utrecht University), नीदरलैंड


BSc Nursing Colleges

भारत में बीएससी नर्सिंग के कॉलेज 


  • All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली
  • Christian Medical College (CMC), Vellore
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी), वेल्लोर
  • Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
  • सशस्त्र चिकित्सा महाविद्यालय (एफएमसी), पुणे
  • King George's Medical University (KGMU), Lucknow
  • किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू), लखनऊ
  • Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़
  • Manipal College of Nursing, Manipal
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मणिपाल
  • Rajkumari Amrit Kaur College of Nursing, Delhi
  • राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • College of Nursing, Christian Medical College, Ludhiana
  • कॉलेज ऑफ नर्सिंग, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
  • Government College of Nursing, Kottayam
  • सरकारी नर्सिंग कॉलेज, कोट्टायम
  • Seth GS Medical College and KEM Hospital, Mumbai
  • सेथ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल, मुंबई


विदेशों में बीएससी नर्सिंग के लिए कॉलेज 

  • University of Sydney, Australia ( सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया)
  • University of Toronto, Canada ( टोरंटो विश्वविद्यालय, कनाडा)
  • King's College London, United Kingdom ( किंग्स कॉलेज लंदन, संयुक्त राज्य)
  • Karolinska Institute, Sweden ( करोलिंस्का संस्थान, स्वीडन)
  • University of Hong Kong, Hong Kong (हांगकांग विश्वविद्यालय, हांगकांग)
  • University of British Columbia, Canada (ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय, कनाडा)
  • University of Auckland, New Zealand (ऑकलैंड विश्वविद्यालय, न्यूजीलैंड)
  • National University of Singapore, Singapore (नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, सिंगापुर)


BSc Nursing Colleges के लिए कैसे apply करें ? 

  • बीएससी नर्सिंग करने के लिए पहले आपको अपना कॉलेज चुनना होगा। 
  • अब कॉलेज मैं यदि किसी भी प्रकार का एंट्रेंस होता है, तब आपको उसके रिजल्ट के आधार पर एडमिशन मिलेगा। 
  • एडमिशन लेने के लिए पहले  आपके नंबर अच्छे होने चाहिए जितने नंबर में वह कॉलेज आपको मिल सके। 
  •  इसके बाद काउंसलिंग के माध्यम से आपका चयन किया जाएगा

BSc Nursing के लिए आवदेन प्रक्रिया (Admission process)

  • किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर  पूरी जानकारी हासिल कर ले  जैसे कि 
  • कॉलेज की फीस कितनी है?
  • कॉलेज अच्छा है या नहीं
  • कॉलेज की टीचर कैसे हैं ?
  • यह सभी जानकारी लेने के बाद आप उस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  •  इसके लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भरने का माध्यम सुन सकते हैं या फिर सीधे कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं
  •  इस प्रक्रिया में आपको विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जिनकी सूची नीचे दी गई है।


Indian Universities से BSc Nursing लिए Important Documents 

  • High School/Secondary School Certificate
  • Intermediate/10+2 Mark Sheet
  • Transfer Certificate (TC)
  • Character Certificate
  • Category/Caste Certificate 
  • Medical Fitness Certificate For PWD 
  • Passport-size Photographs


BSc Nursing के बाद क्या करें ? 


बीएससी नर्सिंग के बाद आप मास्टर ऑफ साइंस (MSc) नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं,  इसे करने पर आप मास्टर डिग्री हासिल कर लेंगे जिसके बाद आपके पास जॉब अपॉर्चुनिटी और ज्यादा बढ़ जाएंगी।

BSc Nursing के बाद करियर और स्कोप (Career & Scope) 

बीएससी नर्सिंग करने के बाद आपके पास कैरियर के रूप में  विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध होते हैं  जैसे कि गवर्नमेंट जॉब, नर्स, क्लीनिक स्पेशलिस्ट, अध्यापन का कार्य इत्यादि आप इनमें से किसी भी क्षेत्र विशेष में जा सकते हैं।

BSc Nursing के बाद जॉब और सैलरी (job and salary)

  • गवर्नमेंट जॉब्स :  सबसे अच्छा विकल्प गवर्नमेंट जॉब है जोकि बीएससी नर्सिंग करने के बाद उपलब्ध हो जाती है इसके लिए होने वाले कंपटीशन एग्जाम के पेपर निकालने पर गवर्नमेंट जॉब उपलब्ध हो जाती हैं।
  • रीजिस्टर्ड नर्स : छात्राओं के लिए सबसे अच्छा विकल्प रजिस्टर्ड नर्स का होता है यह हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी के रूप में ज्वाइन कर सकती हैं।

BSc Nursing के बाद कोर्सेज (Courses After BSc Nursing)

बीएससी नर्सिंग के बाद करियर के रूप में आपके पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं, आप चाहे तो सरकारी नौकरी कर सकते हैं, और चाहे तो अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं, जिसे हम क्लिनिकल स्पेशलिस्ट कहते हैं, आप चाहे तो इसके बाद अध्यापन  का कार्य भी कर सकते हैं। 



BSc Nursing FAQ


  • क्या BSc Nursing आज के समय में अच्छा कोर्स है ?

जी हां! अगर आपकी रूचि मेडिकल से जुड़े विषयों में है यह कोर्स छात्राओं के लिए विशेषकर अच्छा साबित हो सकता है इसमें जीव विज्ञान से जुड़ी सभी जानकारी सीखने एवं जानने को मिलेगी एवं इसी के आधार पर नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। 



और नया पुराने

Let Update