PC Specifications For Uncharted Legacy Of Thieves Game | Uncharted Game Required specifications in hindi

 

PC Specifications For Uncharted Legacy Of Thieves 

Uncharted Legacy Of Thieves गेम के लिए PC की Specifications बाहर आ चुकी है. कि इसे चलाने के लिए आपके कंप्यूटर PC  मैं क्या-क्या फीचर्स उपलब्ध होने चाहिए आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं। 


Uncharted Legacy Of Thieves image
Credit : Uncharted Legacy Of Thieves


Sony की तरफ से आज  फाइनली Uncharted  गेम के लिए कुछ कुछ खबर निकल कर आई है जिसमें Uncharted Game की कीमत और साथ में किस-किस  कंप्यूटर में यह  चल सकता है इसकी स्पेसिफिकेशंस भी बाहर आई है, चलिए अब हम बारी बारी से जान लेते हैं , Uncharted वीडियो गेम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां। 


Uncharted PC Game Price 

Uncharted Video Game की कीमत लगभग 3,300 रुपए हो सकती है यह एक अंदाज लगाया जा रहा है, इसके अलावा इस गेम और भी बहुत सारी बातें सामने आई हैं जिन्हें हम नीचे जाते हैं।


Uncharted PC Game Release Date 

Uncharted PC Game की रिलीज डेट कि अगर हम यहां पर बात करें यह गेम 19 अक्टूबर 2022 को भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा जिसके बाद आप इसे खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। सोनी कंपनी द्वारा काफी समय बाद बहुत ही अच्छा गेम लाया जा रहा है जिसे लेकर भारतीय बाजार में काफी उत्साह है।



Minimum PC Specifications For Uncharted Game 

Uncharted Legacy Of Thieves गेम के लिए कम से कम आपके कंप्यूटर में क्या फीचर्स उपलब्ध होने चाहिए अब हम यह जान लेते हैं जो भी नीचे के बल में बताए गए हैं अगर आपके पास कम से कम यह स्पेसिफिकेशन आपके पर्सनल कैबिनेट (PC) में है तो आप बड़ी ही आसानी से इस गेम को अपने PC  मैं चला पाएंगे। 


TYPE

MINIMUM SPECIFICATIONS

Performance Goals 

30 FPS @ 720p Medium Settings

CPU 

Intel i5-4330 AMD Ryzen 3 1200

GPU 

NVIDIA GTX 960 (4 GB) AMD R9 290X (4 GB)

RAM 

8 GB (16 GB Recommended)

OS

Windows 10 64-bit

Storage 

126 GB HDD (SSD Recommended)




Recommended PC Specifications For Uncharted Game 

Uncharted Legacy Of Thieves गेम के लिए Sony की ओर से Recommended Specifications क्या है, चलिए अब हम यह जान लेते हैं। 



TYPE

RECOMMENDED SPECIFICATIONS

Performance Goals 

30 FPS @ 1080p Medium Settings

CPU 

Intel i7-4770 AMD Ryzen 5 1500X

GPU 

NVIDIA GTX 1060 (6 GB) AMD RX 570 (4 GB)

RAM 

16 GB

OS

Windows 10 64-bit

Storage 

128 GB SSD 




R

PERFORMANCE PC Specifications For Uncharted Game 

Uncharted Legacy Of Thieves गेम के लिए Sony की ओर से हमने अब तक Basic , recommended  की बात कर ली है अब बारी आती है, PERFORMANCE Specifications  की  तो चलिए जान लेते हैं Uncharted Game  के लिए  PERFORMANCE Specifications क्या है, 


TYPE

PERFORMANCE SPECIFICATIONS

Performance Goals 

60 FPS @ 1440p Medium Settings

CPU 

Intel i7-7700k AMD Ryzen 7 3700X

GPU 

NVIDIA RTX 2070 (8 GB) AMD RX 5700 XT (8 GB)

RAM 

16 GB

OS

Windows 10 64-bit

Storage 

128 GB SSD 



COMMENDED


और नया पुराने